ETV Bharat / city

JEE MAIN 2021: तीसरे चरण के 12 सवालों पर स्टूडेंट्स की आपत्ति, एक प्रश्न पर बोनस अंक की मांग - jee main 2021 news

जेईई मेन 2021 परीक्षा के तीसरे चरण के 12 सवालों पर स्टूडेंट्स ने आपत्ति जताई है. एनटीए ने स्टूडेंट्स की रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट और प्रश्न पत्रों के साथ आंसर की जारी की थी, साथ ही प्रश्नों पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 31 जुलाई शाम 5:00 बजे तक का समय दिया गया था. कोटा के कोचिंग संस्थानों में पढ़ रहे स्टूडेंट्स ने इन प्रश्नों का मिलान अपनी फैकल्टी के साथ किया है. इसके बाद 12 प्रश्नों पर आपत्ति सामने आई है.

JEE MAIN 2021, जेईई मेन 2021
तीसरे चरण के 12 सवालों पर स्टूडेंट्स की आपत्ति
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 7:31 PM IST

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने हाल ही में आयोजित की गई. जेईई मेन 2021 (JEE Main 2021) परीक्षा के तीसरे चरण के 12 सवालों पर स्टूडेंट्स ने आपत्ति जताई है.

पढ़ेंः RBSC 10वीं का परिणाम : रिजल्ट 99.56 प्रतिशत, कोई फेल नहीं...फिर भी .11 फीसदी के अंतर से छात्राओं ने मारी बाजी

एनटीए ने स्टूडेंट्स की रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट और प्रश्न पत्रों के साथ आंसर की जारी की थी, साथ ही प्रश्नों पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 31 जुलाई शाम 5 बजे तक का समय दिया गया था. कोटा के कोचिंग संस्थानों में पढ़ रहे स्टूडेंट्स ने इन प्रश्नों का मिलान अपनी फैकल्टी के साथ किया है. इसके बाद 12 प्रश्नों पर आपत्ति सामने आई है.

निजी कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि 4 दिनों में 7 पारियों में हुई परीक्षाओं में 12 सवालों के जवाब ऐसे थे, जिनके जवाबऔर एनटीए की जारी की गई आंसर की में जवाब अलग दिए थे, जबकि फैकल्टी के जवाब अलग थे.

इसके अलावा 20 जुलाई को शाम की पारी में कैमिस्ट्री में एक सवाल का जवाब आंसर की से नहीं मिलने पर बोनस अंक के लिए चैलेन्ज किया गया. केमिस्ट्री के 10 और मैथमेटिक्स के 2 प्रश्नों पर आपत्ति आई है, जबकि फिजिक्स के किसी भी प्रश्न पत्र पर कोई आपत्ति नहीं आई है.

इस तरह से है आपत्तियां

20 जुलाई को 5 आपत्तियां सवालों पर हैं. इनमें सुबह की पारी में केमिस्ट्री (chemistry) के पेपर में केमिकल इक्विलीबीरियम (chemical equilibrium) के एक सवाल के जवाब पर आपत्ति दर्ज कराई गई है. जबकि मैथ्स के पेपर में डेफिनेट इंडीग्रेशन और कॉम्पलेक्स नंबर टॉपिक्स के सवालों के जवाब पर स्टूडंट्स को आपत्ति है. इसी प्रकार शाम की पारी में कैमिस्ट्री के पेपर में डी ब्लॉक के सवाल के जवाब पर आपत्ति दर्ज कराई है. जबकि सरफेस केमिस्ट्री के सवाल को बोनस अंक के लिए चैलेन्ज किया गया है.

22 जुलाई को शाम की पारी में केमिस्ट्री के पेपर में कॉर्डिनेशन केमिस्ट्री से संबंधित सवाल के जवाब पर स्टूडेंट्स ने एनटीए को आपत्ति दर्ज कराई है. वहीं, 25 जुलाई को सुबह की पारी में हुए केमिस्ट्री के पेपर में केमिकल काइनेटिक्स और एनवायरमेन्टल केमिस्ट्री के सवालों के जवाब पर आपत्ति दर्ज कराई गई है.

पढ़ेंः NCHM JEE 2021: घर बैठे अपने पर्सनल कंप्यूटर से परीक्षा दे सकेंगे विद्यार्थी, जानें कब होगी एग्जाम

इसी तरह से 27 जुलाई को 4 आपत्तियां थी. जिनमें सुबह की पारी में हुए कैमिस्ट्री के पेपर में कॉर्डिनेशन कैमिस्ट्री और इक्विलीबीरियम टॉपिक्स से संबंधित सवालों के जवाब पर आपत्ति दर्ज कराई गई हैं. इसी प्रकार शाम की पारी में केमिकल बॉन्डिंग और केमिकल काइनेटिक्स टॉपिक्स से संबंधित सवालों के जवाब को चैलेन्ज करते हुए आपत्ति दर्ज कराई है.

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने हाल ही में आयोजित की गई. जेईई मेन 2021 (JEE Main 2021) परीक्षा के तीसरे चरण के 12 सवालों पर स्टूडेंट्स ने आपत्ति जताई है.

पढ़ेंः RBSC 10वीं का परिणाम : रिजल्ट 99.56 प्रतिशत, कोई फेल नहीं...फिर भी .11 फीसदी के अंतर से छात्राओं ने मारी बाजी

एनटीए ने स्टूडेंट्स की रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट और प्रश्न पत्रों के साथ आंसर की जारी की थी, साथ ही प्रश्नों पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 31 जुलाई शाम 5 बजे तक का समय दिया गया था. कोटा के कोचिंग संस्थानों में पढ़ रहे स्टूडेंट्स ने इन प्रश्नों का मिलान अपनी फैकल्टी के साथ किया है. इसके बाद 12 प्रश्नों पर आपत्ति सामने आई है.

निजी कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि 4 दिनों में 7 पारियों में हुई परीक्षाओं में 12 सवालों के जवाब ऐसे थे, जिनके जवाबऔर एनटीए की जारी की गई आंसर की में जवाब अलग दिए थे, जबकि फैकल्टी के जवाब अलग थे.

इसके अलावा 20 जुलाई को शाम की पारी में कैमिस्ट्री में एक सवाल का जवाब आंसर की से नहीं मिलने पर बोनस अंक के लिए चैलेन्ज किया गया. केमिस्ट्री के 10 और मैथमेटिक्स के 2 प्रश्नों पर आपत्ति आई है, जबकि फिजिक्स के किसी भी प्रश्न पत्र पर कोई आपत्ति नहीं आई है.

इस तरह से है आपत्तियां

20 जुलाई को 5 आपत्तियां सवालों पर हैं. इनमें सुबह की पारी में केमिस्ट्री (chemistry) के पेपर में केमिकल इक्विलीबीरियम (chemical equilibrium) के एक सवाल के जवाब पर आपत्ति दर्ज कराई गई है. जबकि मैथ्स के पेपर में डेफिनेट इंडीग्रेशन और कॉम्पलेक्स नंबर टॉपिक्स के सवालों के जवाब पर स्टूडंट्स को आपत्ति है. इसी प्रकार शाम की पारी में कैमिस्ट्री के पेपर में डी ब्लॉक के सवाल के जवाब पर आपत्ति दर्ज कराई है. जबकि सरफेस केमिस्ट्री के सवाल को बोनस अंक के लिए चैलेन्ज किया गया है.

22 जुलाई को शाम की पारी में केमिस्ट्री के पेपर में कॉर्डिनेशन केमिस्ट्री से संबंधित सवाल के जवाब पर स्टूडेंट्स ने एनटीए को आपत्ति दर्ज कराई है. वहीं, 25 जुलाई को सुबह की पारी में हुए केमिस्ट्री के पेपर में केमिकल काइनेटिक्स और एनवायरमेन्टल केमिस्ट्री के सवालों के जवाब पर आपत्ति दर्ज कराई गई है.

पढ़ेंः NCHM JEE 2021: घर बैठे अपने पर्सनल कंप्यूटर से परीक्षा दे सकेंगे विद्यार्थी, जानें कब होगी एग्जाम

इसी तरह से 27 जुलाई को 4 आपत्तियां थी. जिनमें सुबह की पारी में हुए कैमिस्ट्री के पेपर में कॉर्डिनेशन कैमिस्ट्री और इक्विलीबीरियम टॉपिक्स से संबंधित सवालों के जवाब पर आपत्ति दर्ज कराई गई हैं. इसी प्रकार शाम की पारी में केमिकल बॉन्डिंग और केमिकल काइनेटिक्स टॉपिक्स से संबंधित सवालों के जवाब को चैलेन्ज करते हुए आपत्ति दर्ज कराई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.