ETV Bharat / city

JEE ADVANCE 2021: नया इन्फॉर्मेशन बुलेटिन जारी, कोरोना में परीक्षा से चूके विद्यार्थी यूनीक रेफरेंस कोड से सीधे कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन - Application Process

देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग परीक्षा जेईई एडवांस के लिए आईआईटी खड़गपुर ने पहले इंफॉर्मेशन बुलेटिन जारी किया था, लेकिन अब इसमें संशोधन के साथ आज दोबारा इंफॉर्मेशन बुलेटिन जारी किया है. जिसके तहत नए 12 परीक्षा केंद्र बना दिए हैं.

जेईई एडवांस के लिए नया इन्फॉर्मेशन बुलेटिन जारी
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 7:10 PM IST

कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2021 का चौथा चरण 2 सितंबर को खत्म हुआ है. अब उसके रिजल्ट का इंतजार है. साथ ही अभ्यर्थी अब जेईई एडवांस परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं. देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग परीक्षा जेईई एडवांस में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 सितंबर से शुरू होगी.

आईआईटी खड़कपुर ने पहले इंफॉर्मेशन बुलेटिन जारी किया था, लेकिन अब इसमें संशोधन के साथ आज दोबारा इंफॉर्मेशन बुलेटिन जारी किया है. जिसके तहत नए 12 परीक्षा केंद्र बनाए हैं. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जेईई मेन 2020 के आधार पर जेईई एडवांस्ड 2020 के लिए क्वालीफाई कर चुके वे विद्यार्थी जो जेईई एडवांस्ड 2020 के पेपर 1 व 2 दोनों में ही सम्मिलित नहीं हो पाए थे.

पढ़ें: 26 सितंबर को दो पारियों में होगी REET, अभ्यर्थियों के लिए वैक्सीन की अनिवार्यता नहीं, रोडवेज में निशुल्क सफर कर सकेंगे

उन्हें यूनिक रेफरेंस कोड (यूआरसी) जारी किया जाएगा. विद्यार्थी यूआरसी के माध्यम से जेईई एडवांस्ड 2021 के लिए दोबारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे. यूआरसी प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को जेईई एडवांस्ड 2021 की वेबसाइट पर आवश्यक जानकारी देनी होगी.

इंजीनियरिंग परीक्षा , जेईई एडवांस, आईआईटी खड़गपुर,  इनफॉर्मेशन बुलेटिन , आवेदन प्रक्रिया , कोटा समाचार , engineering exam , JEE Advanced,  IIT Kharagpur  ,information Bulletin , Application Process
जेईई एडवांस परीक्षा

विदेशी विद्यार्थियों को सीधे एडवांस देने का मौका

कोटा के निजी कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार पूर्व में जारी किए गए इन्फोर्मशन बुलेटिन में देश में 217 परीक्षा केंद्र दिए गए थे. जिसे अब बढ़ाकर 229 कर दिया है. ऐसे विद्यार्थी जिनकी नागरिकता भारतीय नहीं है, साथ ही जिन्होंने अपनी 12वीं की परीक्षा विदेशों से दी है. वे सभी विदेशी नागरिकता वाले विद्यार्थियों में शामिल हैं. ऐसे विद्यार्थियों के लिए जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए जेईई मेन देने की आवश्यकता भी नहीं है. इन विद्यार्थियों को सीधे ही जेईई एडवांस्ड देने का मौका दिया जाता है. इस वर्ष इन विद्यार्थियों को भारत के ही परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देनी होगी.

पढ़ें: सुरक्षाचक्र में शिक्षण : स्कूल में बच्चों को कोरोना से बचाने का प्रयास, शिक्षा विभाग और प्रशासन के अधिकारी मैदान में

आवेदन के दौरान विद्यार्थियों को दसवीं, 12वीं की मार्कशीट स्केन करके अपलोड करनी होगी. ये विद्यार्थी किसी भी आरक्षित श्रेणी में शामिल नहीं होते हैं. ये स्टूडेंट्स जेईई मेन के चुने हुए शीर्ष 2 लाख 50 हजार स्टूडेंट्स के अतिरिक्त क्वालीफाई किए जाएंगे. ऐसे विद्यार्थियों की जेईई एडवांस्ड क्वालीफाई कर आईआईटी में प्रवेश की योग्यता इस वर्ष 12वीं पास ही रखी गई है. ऐसे विद्यार्थियों का जेईई एडवांस्ड आवेदन के लिए आवेदन शुल्क सार्क देशों के लिए 75 डालर्स व अन्य देशों के लिए 150 डालर्स रखा गया है.

11 से आवेदन 25 सितंबर को जारी होंगे एडमिट कार्ड

करियर काउंसलर अमित आहूजा ने बताया कि जेईई एडवांस परीक्षा 2021 में भारतीय विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 11 सितंबर को सुबह 10 बजे से शुरू होंगे. जो कि 16 सितंबर शाम 5 बजे तक जारी रहेंगे. फीस जमा कराने के लिए 17 सितंबर शाम 5 बजे तक का समय मिलेगा. 25 सितंबर को एडमिट कार्ड जारी होंगे. उन्होंने बताया कि 5 अक्टूबर को विद्यार्थियों की रिकॉर्डेड रेस्पांस शीट्स जारी कर दी जाएंगी. इसके बाद 10 अक्टूबर को प्रोविजनल आंसर की जारी होगी. जिन पर 11 अक्टूबर तक आपत्ति दर्ज करानी होगी. 15 अक्टूबर को फाइनल आंसर की ओर रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा. जिसके बाद ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) की सीट एलॉटमेंट प्रक्रिया शुरू होगी.

पढ़ें: संस्कृत की पाठशाला का अनोखा स्टूडेंट, वेद-शास्त्रों की शिक्षा लेने आता है तोता, देखिए Video

11 सितंबर से पहले जारी होगा जेईई मेन का रिजल्ट

देव शर्मा ने बताया कि जेईई एडवांस्ड की पात्रता जेईई मेन के परीक्षा परिणाम के आधार पर ही निर्धारित की जाती है. ऐसे में जेईई एडवांस्ड के रजिस्ट्रेशन शुरू होने से पूर्व ही जेईई मेन 2021 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. अमित आहूजा ने बताया कि जेईई मेन परीक्षा के चारों सेशन से चुनें हुए शीर्ष 2 लाख 50 हजार विद्यार्थी जेईई एडवान्स्ड परीक्षा देने के लिए पात्र घोषित किए जाएंगे.

जिसमें सामान्य श्रेणी के 1,01,250, सामान्य ईडब्ल्यूएस श्रेणी के 25000, ओबीसी के 67,500, एससी के 37,500 एवं एसटी के 18,750 विद्यार्थी शामिल हैं. आपको बता दें कि जेईई एडवांस परीक्षा के जरिए 23 आईआईटी के लगभग 14470 सीटों पर विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा. यह पूर्णतया कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड पर 3 अक्टूबर को देश भर के 229 केंद्रों पर होगा. जो कि दो पारियों में सुबह 9 से 12 और दोपहर 2.30 से शाम 5:30 तक आयोजित होगी.

कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2021 का चौथा चरण 2 सितंबर को खत्म हुआ है. अब उसके रिजल्ट का इंतजार है. साथ ही अभ्यर्थी अब जेईई एडवांस परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं. देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग परीक्षा जेईई एडवांस में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 सितंबर से शुरू होगी.

आईआईटी खड़कपुर ने पहले इंफॉर्मेशन बुलेटिन जारी किया था, लेकिन अब इसमें संशोधन के साथ आज दोबारा इंफॉर्मेशन बुलेटिन जारी किया है. जिसके तहत नए 12 परीक्षा केंद्र बनाए हैं. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जेईई मेन 2020 के आधार पर जेईई एडवांस्ड 2020 के लिए क्वालीफाई कर चुके वे विद्यार्थी जो जेईई एडवांस्ड 2020 के पेपर 1 व 2 दोनों में ही सम्मिलित नहीं हो पाए थे.

पढ़ें: 26 सितंबर को दो पारियों में होगी REET, अभ्यर्थियों के लिए वैक्सीन की अनिवार्यता नहीं, रोडवेज में निशुल्क सफर कर सकेंगे

उन्हें यूनिक रेफरेंस कोड (यूआरसी) जारी किया जाएगा. विद्यार्थी यूआरसी के माध्यम से जेईई एडवांस्ड 2021 के लिए दोबारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे. यूआरसी प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को जेईई एडवांस्ड 2021 की वेबसाइट पर आवश्यक जानकारी देनी होगी.

इंजीनियरिंग परीक्षा , जेईई एडवांस, आईआईटी खड़गपुर,  इनफॉर्मेशन बुलेटिन , आवेदन प्रक्रिया , कोटा समाचार , engineering exam , JEE Advanced,  IIT Kharagpur  ,information Bulletin , Application Process
जेईई एडवांस परीक्षा

विदेशी विद्यार्थियों को सीधे एडवांस देने का मौका

कोटा के निजी कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार पूर्व में जारी किए गए इन्फोर्मशन बुलेटिन में देश में 217 परीक्षा केंद्र दिए गए थे. जिसे अब बढ़ाकर 229 कर दिया है. ऐसे विद्यार्थी जिनकी नागरिकता भारतीय नहीं है, साथ ही जिन्होंने अपनी 12वीं की परीक्षा विदेशों से दी है. वे सभी विदेशी नागरिकता वाले विद्यार्थियों में शामिल हैं. ऐसे विद्यार्थियों के लिए जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए जेईई मेन देने की आवश्यकता भी नहीं है. इन विद्यार्थियों को सीधे ही जेईई एडवांस्ड देने का मौका दिया जाता है. इस वर्ष इन विद्यार्थियों को भारत के ही परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देनी होगी.

पढ़ें: सुरक्षाचक्र में शिक्षण : स्कूल में बच्चों को कोरोना से बचाने का प्रयास, शिक्षा विभाग और प्रशासन के अधिकारी मैदान में

आवेदन के दौरान विद्यार्थियों को दसवीं, 12वीं की मार्कशीट स्केन करके अपलोड करनी होगी. ये विद्यार्थी किसी भी आरक्षित श्रेणी में शामिल नहीं होते हैं. ये स्टूडेंट्स जेईई मेन के चुने हुए शीर्ष 2 लाख 50 हजार स्टूडेंट्स के अतिरिक्त क्वालीफाई किए जाएंगे. ऐसे विद्यार्थियों की जेईई एडवांस्ड क्वालीफाई कर आईआईटी में प्रवेश की योग्यता इस वर्ष 12वीं पास ही रखी गई है. ऐसे विद्यार्थियों का जेईई एडवांस्ड आवेदन के लिए आवेदन शुल्क सार्क देशों के लिए 75 डालर्स व अन्य देशों के लिए 150 डालर्स रखा गया है.

11 से आवेदन 25 सितंबर को जारी होंगे एडमिट कार्ड

करियर काउंसलर अमित आहूजा ने बताया कि जेईई एडवांस परीक्षा 2021 में भारतीय विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 11 सितंबर को सुबह 10 बजे से शुरू होंगे. जो कि 16 सितंबर शाम 5 बजे तक जारी रहेंगे. फीस जमा कराने के लिए 17 सितंबर शाम 5 बजे तक का समय मिलेगा. 25 सितंबर को एडमिट कार्ड जारी होंगे. उन्होंने बताया कि 5 अक्टूबर को विद्यार्थियों की रिकॉर्डेड रेस्पांस शीट्स जारी कर दी जाएंगी. इसके बाद 10 अक्टूबर को प्रोविजनल आंसर की जारी होगी. जिन पर 11 अक्टूबर तक आपत्ति दर्ज करानी होगी. 15 अक्टूबर को फाइनल आंसर की ओर रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा. जिसके बाद ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) की सीट एलॉटमेंट प्रक्रिया शुरू होगी.

पढ़ें: संस्कृत की पाठशाला का अनोखा स्टूडेंट, वेद-शास्त्रों की शिक्षा लेने आता है तोता, देखिए Video

11 सितंबर से पहले जारी होगा जेईई मेन का रिजल्ट

देव शर्मा ने बताया कि जेईई एडवांस्ड की पात्रता जेईई मेन के परीक्षा परिणाम के आधार पर ही निर्धारित की जाती है. ऐसे में जेईई एडवांस्ड के रजिस्ट्रेशन शुरू होने से पूर्व ही जेईई मेन 2021 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. अमित आहूजा ने बताया कि जेईई मेन परीक्षा के चारों सेशन से चुनें हुए शीर्ष 2 लाख 50 हजार विद्यार्थी जेईई एडवान्स्ड परीक्षा देने के लिए पात्र घोषित किए जाएंगे.

जिसमें सामान्य श्रेणी के 1,01,250, सामान्य ईडब्ल्यूएस श्रेणी के 25000, ओबीसी के 67,500, एससी के 37,500 एवं एसटी के 18,750 विद्यार्थी शामिल हैं. आपको बता दें कि जेईई एडवांस परीक्षा के जरिए 23 आईआईटी के लगभग 14470 सीटों पर विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा. यह पूर्णतया कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड पर 3 अक्टूबर को देश भर के 229 केंद्रों पर होगा. जो कि दो पारियों में सुबह 9 से 12 और दोपहर 2.30 से शाम 5:30 तक आयोजित होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.