ETV Bharat / city

BJP से डरती हैं मायावती, यूपी के अन्याय पर नहीं उठातीं आवाज : रेहाना रियाज - rehana riaz in kota

महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष रेहाना रियाज आज कोटा दौरे पर आई थी. यहां पर उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती के प्रियंका गांधी पर किए हमले का जवाब देते हुए कहा कि मायावती को बीजेपी से डर लगता है. वे बीजेपी के खिलाफ नहीं बोल पा रही हैं. रेहाना रियाज ने कहा कि राजस्थान के हनुमानगढ़ में प्रियंका गांधी को आने की जरूरत क्या है...

rehana riaz in kota
रेहाना रियाज
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 7:29 PM IST

कोटा. राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक दलित की पीट-पीटकर हत्या को लेकर बीएसपी प्रमुख मायावती के बयान पर रेहाना रियाज ने पलटवार किया है. कोटा में मीडिया से बात करते हुए रेहाना रियाज ने कहा कि राजस्थान के हनुमानगढ़ में प्रियंका गांधी को आने की जरूरत क्या है. जिन्होंने गुनाह किया है, उनको पकड़ लिया है. चार या पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके ऊपर कानून सम्मत कार्रवाई की जा रही है.

मायावती को यहां पर दिख रहा है, उनको यूपी में जो अन्याय हो रहा है, वह नहीं दिख रहा है. उनको हाथरस में जो घटना नजर नहीं आई है. इतना दूर दूरबीन लेकर झांक रही हैं, जहां पर कार्रवाई हो रही है. यूपी में जहां कार्रवाई नहीं हो रही है, वहां पर कुछ नहीं बोल रही हैं.

बीजेपी से डरती हैं बसपा सुप्रीमो मायावती : रेहाना रियाज

रेहाना रियाज ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी के रूप में अंग्रेज भारत में आए थे. उसी तर्ज पर अब पीएम मोदी अडानी और अंबानी के लिए इस तरह से काम कर रहे हैं. इस देश में दलाली के अलावा कुछ भी नहीं चल रहा है. आजादी के बाद देश ने जो संजोया था, उसको बेचने का काम किया जा रहा है. भाजपा एक ब्रोकर पार्टी है. यह दलाली में मस्त हैं और सब कुछ गिरवी रख देंगे. इन्हें बेरोजगार, आम जनता, किसान, महिला और उनसे हो रहे उत्पीड़न की कोई चिंता नहीं है.

अंग्रेजों से भी बदतर किसानों के साथ अन्याय किया...

लखीमपुर खीरी की घटना पर बोलते हुए रेहाना रियाज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने किसानों के साथ अत्याचार किया है. यह अंग्रेजों से भी बदतर तरीके से हुआ था. बढ़ रहे हैं महिला अत्याचार के मामलों पर जवाब देते हुए कहा कि राजस्थान में एक फर्क है. यहां कोई केस होता है तो एफआईआर दर्ज हो जाती है. पहले उसे भगा दिया जाता था, लोक-लाज की वजह से बच्ची की शादी नहीं होगी, माता-पिता या रिश्तेदारों को डरा दिया जाता था. साथ ही कहा कि स्त्री के साथ दुराचार होना नहीं चाहिए. यह अच्छी बात नहीं है, लेकिन अगर स्त्री के साथ दुराचार हो जाता है तो उसे छुपाना भी काफी गलत है. राजस्थान में अपराधियोें को कहीं भी संरक्षण नहीं दिया जाता है, उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाता है.

जुबान फिसली, कहा- वेस्टर्न पाकिस्तान का दौरा कर आई हूं...

राजस्थान के दोनों उपचुनाव धरियावद और वल्लभनगर में रेहाना रियाज ने भी जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रति राजस्थान में काफी उत्साह है. हालांकि, इस दौरान उनकी जुबान स्लिप हो गई और उन्होंने वेस्टर्न पाकिस्तान का दौरा करने की बात कह डाली. कहा कि बाड़मेर-जैसलमेर की गांव ढाणियों में भी कांग्रेस के प्रति उत्साह महिलाओं में काफी ज्यादा है.

पढ़ें क्या कहा था मायावती ने : Pilibanga Murder Case: अब मायावती ने भी मांगा कांग्रेस से जवाब, कहा- दलितों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाना करे बंद

आगामी जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनाव में भी 50 दिन महिलाओं को टिकट दिए जाएंगे. महिलाएं भी काफी जीतकर आ रही हैं और उस पद पर भी पहुंच रही हैं. कांग्रेस में चल रहे दो ध्रुव पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक पार्टी है. प्लेटफार्म पर सभी नेता अपनी बात रख सकते हैं. किसी से बातें छुपी नहीं है, हमारे नेता एक हैं. कार्यकर्ताओं को इन बातों में पड़ना भी नहीं चाहिए.

कोटा. राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक दलित की पीट-पीटकर हत्या को लेकर बीएसपी प्रमुख मायावती के बयान पर रेहाना रियाज ने पलटवार किया है. कोटा में मीडिया से बात करते हुए रेहाना रियाज ने कहा कि राजस्थान के हनुमानगढ़ में प्रियंका गांधी को आने की जरूरत क्या है. जिन्होंने गुनाह किया है, उनको पकड़ लिया है. चार या पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके ऊपर कानून सम्मत कार्रवाई की जा रही है.

मायावती को यहां पर दिख रहा है, उनको यूपी में जो अन्याय हो रहा है, वह नहीं दिख रहा है. उनको हाथरस में जो घटना नजर नहीं आई है. इतना दूर दूरबीन लेकर झांक रही हैं, जहां पर कार्रवाई हो रही है. यूपी में जहां कार्रवाई नहीं हो रही है, वहां पर कुछ नहीं बोल रही हैं.

बीजेपी से डरती हैं बसपा सुप्रीमो मायावती : रेहाना रियाज

रेहाना रियाज ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी के रूप में अंग्रेज भारत में आए थे. उसी तर्ज पर अब पीएम मोदी अडानी और अंबानी के लिए इस तरह से काम कर रहे हैं. इस देश में दलाली के अलावा कुछ भी नहीं चल रहा है. आजादी के बाद देश ने जो संजोया था, उसको बेचने का काम किया जा रहा है. भाजपा एक ब्रोकर पार्टी है. यह दलाली में मस्त हैं और सब कुछ गिरवी रख देंगे. इन्हें बेरोजगार, आम जनता, किसान, महिला और उनसे हो रहे उत्पीड़न की कोई चिंता नहीं है.

अंग्रेजों से भी बदतर किसानों के साथ अन्याय किया...

लखीमपुर खीरी की घटना पर बोलते हुए रेहाना रियाज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने किसानों के साथ अत्याचार किया है. यह अंग्रेजों से भी बदतर तरीके से हुआ था. बढ़ रहे हैं महिला अत्याचार के मामलों पर जवाब देते हुए कहा कि राजस्थान में एक फर्क है. यहां कोई केस होता है तो एफआईआर दर्ज हो जाती है. पहले उसे भगा दिया जाता था, लोक-लाज की वजह से बच्ची की शादी नहीं होगी, माता-पिता या रिश्तेदारों को डरा दिया जाता था. साथ ही कहा कि स्त्री के साथ दुराचार होना नहीं चाहिए. यह अच्छी बात नहीं है, लेकिन अगर स्त्री के साथ दुराचार हो जाता है तो उसे छुपाना भी काफी गलत है. राजस्थान में अपराधियोें को कहीं भी संरक्षण नहीं दिया जाता है, उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाता है.

जुबान फिसली, कहा- वेस्टर्न पाकिस्तान का दौरा कर आई हूं...

राजस्थान के दोनों उपचुनाव धरियावद और वल्लभनगर में रेहाना रियाज ने भी जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रति राजस्थान में काफी उत्साह है. हालांकि, इस दौरान उनकी जुबान स्लिप हो गई और उन्होंने वेस्टर्न पाकिस्तान का दौरा करने की बात कह डाली. कहा कि बाड़मेर-जैसलमेर की गांव ढाणियों में भी कांग्रेस के प्रति उत्साह महिलाओं में काफी ज्यादा है.

पढ़ें क्या कहा था मायावती ने : Pilibanga Murder Case: अब मायावती ने भी मांगा कांग्रेस से जवाब, कहा- दलितों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाना करे बंद

आगामी जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनाव में भी 50 दिन महिलाओं को टिकट दिए जाएंगे. महिलाएं भी काफी जीतकर आ रही हैं और उस पद पर भी पहुंच रही हैं. कांग्रेस में चल रहे दो ध्रुव पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक पार्टी है. प्लेटफार्म पर सभी नेता अपनी बात रख सकते हैं. किसी से बातें छुपी नहीं है, हमारे नेता एक हैं. कार्यकर्ताओं को इन बातों में पड़ना भी नहीं चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.