ETV Bharat / city

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला स्वास्थ्य योद्धाओं के लिए कराएंगे विशेष कोर्स...महामारी, बीमारियों में करेगा मदद

कोटा बूंदी के ग्रामीण इलाके में चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ करने और इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीम तैयार करने की योजना बनाई जा रही है.

Speaker Om Birla will conduct special courses
ओम बिड़ला कराएंगे विशेष कोर्स
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 10:45 PM IST

कोटा. केंद्रीय स्किल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए एक विशेष कोर्स तैयार कर रहा है. जिसके तहत प्रत्येक गांव ढाणी के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को चिन्हित कर उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी.

लोकसभा क्षेत्र कोटा-बूंदी के ग्रामीण इलाके में चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ करने और इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीम तैयार करने की योजना बनाई जा रही है. जिसको लोकसभा स्पीकर ओम बिरला मूर्त रूप दे रहे हैं. इसके लिए केंद्रीय स्किल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए एक विशेष कोर्स तैयार कर रहा है.

जिसके तहत प्रत्येक गांव ढाणी के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को चिन्हित कर उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी. जिसके बाद में महामारी बीमारी या अन्य किसी आपातकालीन परिस्थिति में स्वास्थ्य कर्मियों के उपयोग सहयोगी के रूप में सेवा दे सकें. चिकित्सा सुविधाओं की कमी व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के रिक्त पद होने के बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य कोरोना योद्धा सैनिकों की एक टीम तैयार की थी. इस टीम को पल्स आक्सीमीटर और थर्मोमीटर उपलब्ध करवाए गए थे.

पढ़ें- PM मोदी को अपना गलत फैसला वापस लेना पड़ा, ये जनभावनाओं की जीत हैः सीएम गहलोत

इन टीमों को देखते हुए बिरला ने एक वृहद कार्ययोजना के तहत प्रत्येक गांव में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीम तैयार करने की घोषणा की थी. इस योजना को अमल में लाते हुए सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ने स्किल डवलपमेंट मंत्रालय के अधिकारियों के बुलाया था. बिरला ने अधिकारियों को कोर्स के माध्यम से स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर संचालित करना, ऑक्सीजन रेग्यूलेट करना, बीपी, ऑक्सीजन और शुगर का स्तर नापने के अन्य कार्यों का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

कोर्स की समाप्ति के बाद स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सीएसआर के माध्यम से एक मेडिकल किट उपलब्ध करवाई जाएगी. जिससे वे गांवों में ही सामान्य जांचें कर पाएंगे. बिरला ने बताया कि प्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को टेलीमेडिसिन के माध्यम से वरिष्ठ डॉक्टर से भी सम्पर्क में रहेंगे व आपातकालीन परिस्थिति में मरीज को परामर्श दिलवा सकेंगे.

कोटा. केंद्रीय स्किल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए एक विशेष कोर्स तैयार कर रहा है. जिसके तहत प्रत्येक गांव ढाणी के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को चिन्हित कर उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी.

लोकसभा क्षेत्र कोटा-बूंदी के ग्रामीण इलाके में चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ करने और इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीम तैयार करने की योजना बनाई जा रही है. जिसको लोकसभा स्पीकर ओम बिरला मूर्त रूप दे रहे हैं. इसके लिए केंद्रीय स्किल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए एक विशेष कोर्स तैयार कर रहा है.

जिसके तहत प्रत्येक गांव ढाणी के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को चिन्हित कर उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी. जिसके बाद में महामारी बीमारी या अन्य किसी आपातकालीन परिस्थिति में स्वास्थ्य कर्मियों के उपयोग सहयोगी के रूप में सेवा दे सकें. चिकित्सा सुविधाओं की कमी व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के रिक्त पद होने के बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य कोरोना योद्धा सैनिकों की एक टीम तैयार की थी. इस टीम को पल्स आक्सीमीटर और थर्मोमीटर उपलब्ध करवाए गए थे.

पढ़ें- PM मोदी को अपना गलत फैसला वापस लेना पड़ा, ये जनभावनाओं की जीत हैः सीएम गहलोत

इन टीमों को देखते हुए बिरला ने एक वृहद कार्ययोजना के तहत प्रत्येक गांव में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीम तैयार करने की घोषणा की थी. इस योजना को अमल में लाते हुए सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ने स्किल डवलपमेंट मंत्रालय के अधिकारियों के बुलाया था. बिरला ने अधिकारियों को कोर्स के माध्यम से स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर संचालित करना, ऑक्सीजन रेग्यूलेट करना, बीपी, ऑक्सीजन और शुगर का स्तर नापने के अन्य कार्यों का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

कोर्स की समाप्ति के बाद स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सीएसआर के माध्यम से एक मेडिकल किट उपलब्ध करवाई जाएगी. जिससे वे गांवों में ही सामान्य जांचें कर पाएंगे. बिरला ने बताया कि प्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को टेलीमेडिसिन के माध्यम से वरिष्ठ डॉक्टर से भी सम्पर्क में रहेंगे व आपातकालीन परिस्थिति में मरीज को परामर्श दिलवा सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.