कोटा. फुटपाथ पर परिवार का भरण पोषण करने वाले छोटे फुटकर व्यापारियों को मंगलवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने संबल प्रदान करते हुए शीतल छांव अभियान की शुरुआत की है. शीतल छाव अभियान की शुरुआत तलवंडी सर्किल से की और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने सर्किल से केशवपुरा चौराहे तक फुटकर व्यापारियों से बातचीत कर उनकी आजीविका के बारे में भी जाना. साथ ही उन्होंने फुटकर व्यापारियों का हौसला अफजाई की.
पूर्व भाजपा विधायक हीरालाल नागर ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष बिड़ला ने शीतल छांव अभियान के तहत फुटपाथ पर दुकान चलाने वाले मोची को छाते भेंट किए. इस अभियान के चलते कोटा शहर की सड़कों पर अपना छोटा-मोटा व्यापार करने वाले व्यापारियों को छाते उपलब्ध करवाए जाएंगे, ताकि उनका व्यापार प्रभावित नहीं हो और वह आसानी के साथ अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए बड़े आराम के साथ अपना व्यापार संचालित कर सकें.
यह भी पढ़ें- यूडीएच मंत्री के कोटा दौरा, शांति धारीवाल ने विकास कार्यों लिया जायजा...अफसरों को दिए निर्देश
भाजपा नेता विकास शर्मा ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला का यह अभियान शीतल छांव अभियान का उद्दयेश्य यह भी है कि इसमें फुटाफट पर छोटे दुकानदारों से बातचीत कर केंद्र सरकार और राज्य सरकार की सुविधाओं के बारे में जानकारी देना है.