कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई और मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट 2020 के बाद आज प्रदेश के बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित पीटीईटी परीक्षा भी संपन्न हुई. हालांकि, इस परीक्षा में बीती दोनों परीक्षाओं की अपेक्षा सोशल डिस्टेंसिंग नदारद थी, जिसको लेकर सेंटर के प्रभारी भी बेबस नजर आए.
कोटा में जहां पर 55 सेंटरों पर परीक्षा आयोजित की थी. सभी जगह भीड़भाड़ देखने को मिली छात्रों को परीक्षा सेंटर में प्रवेश एक घंटे पहले दिया गया. लेकिन लंबी कतार के चलते सोशल डिस्टेंसिंग नहीं बन पाई. कोटा में जहां पर 13,754 विद्यार्थियों को परीक्षा देनी थी, उसकी जगह 12,359 ही पहुंचे और 1,395 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे.
पढ़ें- चंबल नदी हादसाः स्पीकर ओम बिरला ने हादसे को बताया दुखद, मृतकों के प्रति व्यक्त की संवेदना
बीकानेर के राजकीय डूंगर कॉलेज की ओर से पीटीईटी परीक्षा कोटा में भी दो पारियों में आयोजित हुई कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए एक कमरे में 24 से ज्यादा विद्यार्थी नहीं बैठाने थे. हालांकि, परीक्षा देने के लिए छात्रों को प्रवेश करने के लिए एक ही रास्ता बनाया गया, जिसमें लंबी कतारें लगी और यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग टूटती ही नजर आई.
इसके साथ ही परीक्षार्थियों को रूम नंबर खोजने के लिए भी नोटिस बोर्ड पर सूचना चस्पा की गई थी. जहां पर भी परीक्षार्थियों की भीड़ नजर आई, जो कि बिना सोशल डिस्टेंसिंग के ही खड़े हुए थे. ऐसे हालात गवर्नमेंट कॉलेज कॉमर्स कॉलेज और जेडीबी गर्ल्स कॉलेज के अलावा शहर के अन्य सेंटरों पर भी नजर आए.
इस संबंध में कॉमर्स कॉलेज कोटा के कार्यवाहक प्राचार्य महेंद्र कुमार जैन से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सभी लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण के बारे में जानकारी है. ऐसे में उन्हें ध्यान रखना चाहिए. इसके बावजूद हमेशा आपसे बार-बार परीक्षार्थियों का आग्रह करवा रहे हैं, लेकिन बच्चे कुछ समस्या तो कर ही रहे हैं. बता दें कि 4 साल के बीए बीएड बीएससी बीएड के लिए सुबह की पारी में 9 से 12 बजे और 2 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में दोपहर 3:00 से 6:00 तक परीक्षा आयोजित हुई.