ETV Bharat / city

कोटाः मंत्री शांति धारीवाल ने किया रंगपुर रेलवे ओवर ब्रिज का लोकार्पण - kota news

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने रंगपुर रेलवे ओवर ब्रिज का लोकार्पण किया. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के दौरान इस कार्य को शुरू तो कर दिया गया, लेकिन पैसे कैसे खर्च होंगे, इसका हिसाब नहीं रखा गया.

कोटा न्यूज, kota news
हमने पूरा किया रंगपुर रेलवे ओवर ब्रिज: शांति धारीवाल
author img

By

Published : Mar 9, 2020, 11:42 PM IST

कोटा. प्रदेश की यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल सोमवार को तीन दिवसीय कोटा दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले रंगपुर रेलवे ओवर ब्रिज का लोकार्पण किया. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के दौरान इस कार्य को शुरू तो कर दिया गया, लेकिन पैसे कैसे खर्च होंगे. इसका हिसाब नहीं रखा गया. ऐसे में यह कार्य पूरा नहीं हो सका.

हमने पूरा किया रंगपुर रेलवे ओवर ब्रिज: शांति धारीवाल

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने आते ही डेढ़ साल में इस कार्य को पूरा करवा दिया है, जिससे रंगपुर भदाना केशोरायपाटन एरिया के लाखों लोग इससे लाभान्वित होंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि रंगपुर से लेकर अनंतपुरा तक हम ऐसी सड़क बना रहे हैं, जिस पर कोई लाल बत्ती नहीं होगी. इसके लिए तीन प्रमुख चौराहों पर से अंडरपास बनाए जा रहे हैं, जिनका काम भी शुरू हो गया है.

पढ़ें- नागौर: कुचेरा के किसानों को नहीं मिली किसान सम्मान निधि, KCC लोन भी अटका

साथ ही उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के दौरान जिन भी कॉलोनियों में पानी की व्यवस्था उन्होंने की थी. उनमें पहली मंजिल तक पानी पहुंच जाता था, लेकिन अब हालात है कि चंबल किनारे होने के बावजूद कोटा की कई कॉलोनियों को 1 घंटे ही पानी मिल रहा है. इस दौरान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों के साथ, कांग्रेस के नेता और यूआईटी के अधिकारी मौजूद रहे.

29 फरवरी को था उद्घाटन, बच्चा गिरने से हुआ था स्थगित

बता दें कि रंगपुर आरोबी का लोकार्पण समारोह 29 फरवरी को आयोजित किया जाना था, लेकिन प्रताप कॉलोनी निवासी मोहम्मद साजिल का 10 वर्षीय बच्चा (मोहम्मद जुबेर) रंगपुर रेलवे और फुट ओवर ब्रिज को देखने गया था, जहां पर मौजूद होमगार्डों ने उसे भगा दिया और उसका पैर फिसलने से वह पुलिया से गिर गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने रंगपुर रेलवे ओवर ब्रिज के बाहर ही धरना देकर प्रदर्शन शुरू कर दिया था. जिसके बाद इस ब्रिज का लोकार्पण स्थगित कर दिया था.

कोटा. प्रदेश की यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल सोमवार को तीन दिवसीय कोटा दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले रंगपुर रेलवे ओवर ब्रिज का लोकार्पण किया. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के दौरान इस कार्य को शुरू तो कर दिया गया, लेकिन पैसे कैसे खर्च होंगे. इसका हिसाब नहीं रखा गया. ऐसे में यह कार्य पूरा नहीं हो सका.

हमने पूरा किया रंगपुर रेलवे ओवर ब्रिज: शांति धारीवाल

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने आते ही डेढ़ साल में इस कार्य को पूरा करवा दिया है, जिससे रंगपुर भदाना केशोरायपाटन एरिया के लाखों लोग इससे लाभान्वित होंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि रंगपुर से लेकर अनंतपुरा तक हम ऐसी सड़क बना रहे हैं, जिस पर कोई लाल बत्ती नहीं होगी. इसके लिए तीन प्रमुख चौराहों पर से अंडरपास बनाए जा रहे हैं, जिनका काम भी शुरू हो गया है.

पढ़ें- नागौर: कुचेरा के किसानों को नहीं मिली किसान सम्मान निधि, KCC लोन भी अटका

साथ ही उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के दौरान जिन भी कॉलोनियों में पानी की व्यवस्था उन्होंने की थी. उनमें पहली मंजिल तक पानी पहुंच जाता था, लेकिन अब हालात है कि चंबल किनारे होने के बावजूद कोटा की कई कॉलोनियों को 1 घंटे ही पानी मिल रहा है. इस दौरान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों के साथ, कांग्रेस के नेता और यूआईटी के अधिकारी मौजूद रहे.

29 फरवरी को था उद्घाटन, बच्चा गिरने से हुआ था स्थगित

बता दें कि रंगपुर आरोबी का लोकार्पण समारोह 29 फरवरी को आयोजित किया जाना था, लेकिन प्रताप कॉलोनी निवासी मोहम्मद साजिल का 10 वर्षीय बच्चा (मोहम्मद जुबेर) रंगपुर रेलवे और फुट ओवर ब्रिज को देखने गया था, जहां पर मौजूद होमगार्डों ने उसे भगा दिया और उसका पैर फिसलने से वह पुलिया से गिर गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने रंगपुर रेलवे ओवर ब्रिज के बाहर ही धरना देकर प्रदर्शन शुरू कर दिया था. जिसके बाद इस ब्रिज का लोकार्पण स्थगित कर दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.