ETV Bharat / city

कोटाः पहले बेटा...अब मां भी कोरोना से हारी जंग

कोटा के भीमगंजमंडी थाना इलाके में बुधवार को कोरोना पॉजिटिव एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतका कोटा के पहले मृतक (कोरोना पॉजिटिव) की मां है. चिकित्सकों के मुताबिक मृतका के फेफड़ों में निमोनिया का संक्रमण था.

author img

By

Published : Apr 15, 2020, 8:49 PM IST

Updated : Apr 16, 2020, 9:30 AM IST

kota news, कोटा की खबर
कोटा में कोरोना से दूसरी मौत

कोटा. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिले में अब तक अब तक 84 मरीज सामने आ चुके हैं. इनमें 27 मरीज तो बुधवार यानी बुधवार को ही सामने आए. इसके अलावा भीमगंजमंडी थाना इलाके में पॉजीटिव आई एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है. बताया जा रहा है कि यह कोटा के पहले पॉजिटिव मरीज की मां है, जो उसी के जरिए संक्रमित हुई थी.

बता दें कि मृतका मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थी. चिकित्सकों के मुताबिक बुजुर्ग महिला मधुमेह से ग्रसित थी, इसके अलावा उसे मोटापा भी था. इसके साथ ही उसके दोनों फेफड़ों में निमोनिया का काफी ज्यादा संक्रमण भी था. अस्पताल में भर्ती होने के बाद लगातार उसकी तबीयत बिगड़ रही थी. ऐसे में 3 दिन पहले ही उसे कोरोना पॉजिटिव आईसीयू में शिफ्ट करवाया था. फिलहाल, मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने मृतका के शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया है. जिला प्रशासन कोरोना पॉजिटिव प्रोटोकॉल के अनुसार ही उसकी अंतिम क्रिया पर निर्णय लेगा.

निजी अस्पताल का एंबुलेंस ड्राइवर भी पॉजिटिव

कोटा में आशा सहयोगिनी बुधवार को पॉजिटिव आई है. ऐसे में महिला के संपर्क में आने के बाद झालावाड़ रोड स्थित निजी अस्पताल में एंबुलेंस चालक भी कोरोने वायरस की चपेट में आ गया. उसे भी मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के कोरोना डेडीकेटेड अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर उसका उपचार जारी है. निजी अस्पताल के अन्य कार्मिक भी ड्राइवर के संपर्क में आए होंगे. ऐसे में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमें सतर्क होकर मॉनिटरिंग में जुट गई है. साथ ही उसके संपर्क के लोगों की स्क्रीनिंग भी की जा रही है.

कोटा. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिले में अब तक अब तक 84 मरीज सामने आ चुके हैं. इनमें 27 मरीज तो बुधवार यानी बुधवार को ही सामने आए. इसके अलावा भीमगंजमंडी थाना इलाके में पॉजीटिव आई एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है. बताया जा रहा है कि यह कोटा के पहले पॉजिटिव मरीज की मां है, जो उसी के जरिए संक्रमित हुई थी.

बता दें कि मृतका मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थी. चिकित्सकों के मुताबिक बुजुर्ग महिला मधुमेह से ग्रसित थी, इसके अलावा उसे मोटापा भी था. इसके साथ ही उसके दोनों फेफड़ों में निमोनिया का काफी ज्यादा संक्रमण भी था. अस्पताल में भर्ती होने के बाद लगातार उसकी तबीयत बिगड़ रही थी. ऐसे में 3 दिन पहले ही उसे कोरोना पॉजिटिव आईसीयू में शिफ्ट करवाया था. फिलहाल, मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने मृतका के शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया है. जिला प्रशासन कोरोना पॉजिटिव प्रोटोकॉल के अनुसार ही उसकी अंतिम क्रिया पर निर्णय लेगा.

निजी अस्पताल का एंबुलेंस ड्राइवर भी पॉजिटिव

कोटा में आशा सहयोगिनी बुधवार को पॉजिटिव आई है. ऐसे में महिला के संपर्क में आने के बाद झालावाड़ रोड स्थित निजी अस्पताल में एंबुलेंस चालक भी कोरोने वायरस की चपेट में आ गया. उसे भी मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के कोरोना डेडीकेटेड अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर उसका उपचार जारी है. निजी अस्पताल के अन्य कार्मिक भी ड्राइवर के संपर्क में आए होंगे. ऐसे में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमें सतर्क होकर मॉनिटरिंग में जुट गई है. साथ ही उसके संपर्क के लोगों की स्क्रीनिंग भी की जा रही है.

Last Updated : Apr 16, 2020, 9:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.