कोटा. शहर के कुन्हाड़ी थाना इलाके में बुधवार शाम एक सीमेंट कंक्रीट मिक्सिंग के टैंकर ने दो बाइक्स को टक्कर मार (Truck hit bikes in Kota) दी. इसमें से एक बाइक पर सवार दो सगे भाइयों में से एक की मौके पर मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने एंबुलेंस के जरिए दोनों को अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान घायल हेमंत की भी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने टैंकर को जब्त कर लिया है.
कुन्हाड़ी थाने के एएसआई भुवनेश कुमार शर्मा ने बताया कि एक्सीडेंट थर्मल कॉलोनी के गेट के नजदीक हुआ. मृतक प्रवीण बूंदी के केशोरायपाटन का रहने वाला है. प्रवीण का छोटा भाई हेमंत गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके दोनों पैरों में फैक्चर है. इलाज के दौरान हेमंत की भी मौत हो गई.
एसआई का कहना है कि दोनों भाई कारपेंटर का काम करते हैं. वे काम से घर की तरफ लौट रहे थे. थर्मल चौराहे से वे नाका चुंगी चौराहे की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान उनके पीछे से आ रहे टैंकर ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी. प्रवीण टैंकर के टायर के नीचे आ गया था. उसकी मौत पर ही मौत हो गई.