कोटा. कोविड-19 के दूसरे लहर के दौरान काफी मरीजों की मौत अस्पताल में उपचार के दौरान हुई. साथ ही यह भी समस्या आ गई थी कि मरीजों को ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर नहीं मिल पा रहे थे. मरीज के परिजन अस्पतालों के चक्कर काटने को मजबूर थे, लेकिन अब हालातों में थोड़ा सुधार हुआ है.
पढ़ें- गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी के आगे झुकी वेदांता ग्रुप की कंपनी, इन मांगों पर बनी सहमति...
हाड़ौती संभाग में कोविड के मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है. बेड को लेकर लोगों को जो समस्या झेलनी पड़ रही थी, वह भी सामान्य हो गया है. अब मरीजों को ऑक्सीजन मिल पा रहा है. साथ ही जो दवा की कमी बनी हुई थी, वह भी काफी हद तक दूर हो गई है.
पहले रोज आ रहे थे 1600 से ज्यादा मरीज
कोटा संभाग के चारों जिला बारां, बूंदी, झालावाड़ और कोटा में पहले 1600 से ज्यादा संक्रमित मरीज रोज सामने आ रहे थे. जबकि अब इस संख्या में गिरावट आई है. अब मरीजों की संख्या 250 के आसपास ही रह गई है. संयुक्त निदेशक डॉ. सतीश खंडेलवाल के अनुसार कोविड-19 के मामलों में पिछले 1 सप्ताह से लगातार गिरावट आ रही है.
कोटा की बात करें तो अधिकतम 1000 से भी ज्यादा पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे थे, लेकिन अब यह संख्या 200 से कम हो गई है. जबकि बूंदी में जहां पर 100 से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे तो वहीं अब 50 से कम मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, बारां और झालावाड़ की बात करें तो यहां भी मरीजों की संख्या में कमी देखी जा रही है.
रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता
कोविड-19 मरीजों को रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए भी मारामारी झेलनी पड़ रही थी, लेकिन अब इंजेक्शन की उपलब्धता सहज हो गई है. औषधि नियंत्रक संगठन के सहायक औषधि नियंत्रक प्रहलाद मीणा का कहना है कि कोटा में 3075 इंजेक्शन स्टॉक में है. कोरोना मरीजों के लिए उपयोग आने वाली फेबिफ्लू टेबलेट भी काफी मात्रा में कोटा में उपलब्ध है. इनमें 400 एमजी के 15,022 और 800 एमजी की 1600 से ज्यादा दवाइयां उपलब्ध है
268 नए मरीज आए सामने
कोटा संभाग की बात की जाए तो मंगलवार को कोरोना के 268 मरीज सामने आए हैं. साथ ही 11 लोगों की मौत भी हुई है. इनमें से सबसे अधिक 6 मौत झालावाड़ में हुई है. इसके बाद 4 मरीजों की मौत कोटा में और एक मरीज की मौत बूंदी जिले में हुई है. वहीं, मंगलवार को कोटा में 167, बारां में 46, बूंदी में 31 और झालावाड़ में 24 मरीज सामने आए हैं.
अब तक का आंकड़ा
जिला | पॉजिटिव | मौत |
कोटा | 39,864 | 253 |
बूंदी | 4860 | 25 |
बारां | 12,145 | 29 |
झालावाड़ | 13,005 | 147 |
कुल | 69,874 | 454 |