कोटा. भारत अपना 71 वा गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2020 को मना रहा है. पूरे देश में राष्ट्रीय पर्व को लेकर उत्साह बना हुआ है. हमेशा ही ऐसा उत्साह देश में देखा जाता है. हमने भारत के संविधान लागू होने के 71 वर्ष में राजकीय कला महाविद्यालय में जाकर छात्रों से गणतंत्र दिवस और संविधान के बारे में कुछ सवाल किए और रियलिटी चेक की.
और फिर यहां अटक गए...
छात्रों को कुछ तो जानकारी संविधान को गणतंत्र दिवस के बारे में थी, लेकिन अधिकांश जानकारियां वे नहीं दे पाए. हमने छात्रों से पूछा कि गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता है, अधिकांश ने इसका जवाब दे दिया. साथ ही उन्होंने यह भी बता दिया कि भारत का संविधान कब लागू हुआ. हालांकि भारत के संविधान में कितने देशों का संविधान समाहित है, इसकी जानकारी छात्र नहीं दे पाए.
संविधान निर्माता कौन, भूल गए...
संविधान निर्माता के नाम से किस महापुरुष को जाना जाता है इसकी जानकारी भी छात्रों को आधी अधूरी ही थी. संविधान समिति में कुल कितने सदस्य थे, इसकी जानकारी हुई छात्रों को नहीं थी. अधिकांश छात्रों ने अपने उत्तर गलत ही दिए या फिर उन्होंने कह दिया कि इस संबंध में उन्हें जानकारी ही नहीं है. कुछ ने तो संविधान निर्माता के नाम से जाने जाने वाले को डॉ. भीमराव अंबेडकर बाबा साहब की जगह राजेंद्र प्रसाद ही बता दिया.
यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस के मद्देनजर जोधपुर के प्रमुख स्थलों पर जारी है सघन चेकिंग अभियान
वहीं संविधान कितने दिन में बनकर तैयार हुआ. इसकी जानकारी भी एक छात्र को नहीं थी, तो वह पास से दूसरा छात्र उसे बताने लगा. इसके बावजूद भी वह सही से नहीं बता पाया. इस रियलिटी चेक में छात्र थोड़ा पीछे जरूर रह गए हैं, लेकिन हमारे देश के राष्ट्रीय प्रमुख को लेकर उत्साह हर छात्र के मन में जरूर बना रहता है.