ETV Bharat / city

कातिल पत्नी : पहली पत्नी को साथ रखना चाहता था राजू...दूसरी पत्नी दुर्गा ने की पति की हत्या, डेढ़ महीने बाद हुआ खुलासा - husband murder

राजू अपनी पहली पत्नी शांति के करीब होने लगा था. शांति किसी और के साथ रहती थी. राजू की पत्नी दुर्गा को यह नागवार लगता था. दुर्गा ने अपनी बेटी के साथ मिलकर राजू की हत्या कर दी और पुलिस को गुमराह करती रही.

कोटा के रामगंजमंडी में पति की हत्या का खुलासा
कोटा के रामगंजमंडी में पति की हत्या का खुलासा
author img

By

Published : Aug 14, 2021, 7:54 PM IST

कोटा. रामगंजमंडी थाना इलाके में डेढ़ महीने पहले धारदार हथियार से हुई हत्या के मामले का पुलिस ने अब खुलासा कर दिया है. मृतक राजू पर हथियारबंद लोगों ने हमला नहीं किया था, बल्कि उसे उसी की पत्नी दुर्गा ने गैंती से वार कर मारा था. दुर्गा की नाबालिग बेटी ने भी मां का साथ दिया था.

इस मामले में पुलिस ने करीब डेढ़ माह बाद मृतक राजू की पत्नी दुर्गा को गिरफ्तार किया है. इस हत्या के पीछे की वजह भी चौंकाने वाली है. दरअसल राजू की दो शादियां हुई थी. पहली पत्नी शांति उसे छोड़कर किसी और के साथ रहने लगी थी. लेकिन राजू लगातार उसके संपर्क में था और चाहता था कि शांति उसके साथ रहे. यह दूसरी पत्नी दुर्गा को नागवार गुजरा और इसी के चलते उसने अपने पति की हत्या कर दी थी. जिसमें उसने खुदाई के लिए उपयोग की जाने वाली गैंती से हमला किया था. इस मामले में मृतक की 13 साल की नाबालिग बेटी भी शामिल है. ऐसे में पुलिस उसे भी जल्द ही निरुद्ध करेगी.

मामले के अनुसार मूलता मंदसौर जिले के गांधी सागर थाना इलाके के सावंत कोटड़ी निवासी सांवरलाल ने अपने भाई राजू भील की हत्या का प्रकरण दर्ज करवाया था. जिसमें बताया था कि उसका भाई रामगंज मंडी में एक व्यक्ति के यहां पर रहकर हाली का काम करता है. उसकी पत्नी दुर्गा बाई ने मंदसौर के धावद निवासी भांजे बृजेश को फोन किया था.

साथ ही उसे बताया कि राजू और उसका झगड़ा हो गया है. जिसमें वह घायल हो गया. ऐसे में वे झालावाड़ जिला चिकित्सालय में पहुंचे थे जहां राजू की मृत्यु हो गई. इस मामले में पुलिस ने घटना के 1 महीने बाद गहन पूछताछ कर मृतक राजू की पत्नी दुर्गाबाई को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें- जोधपुरः कायलाना झील में कूदकर प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या, अंत तक थामे रहे एक दूसरे का हाथ

मामले में बार-बार दुर्गा पर शक की सुई अटक रही थी. पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गई और उसने हत्या का जुर्म स्वीकार कर लिया. दुर्गा ने बताया कि राजू की शादी शांति से हुई थी, शांति राजू को छोड़कर किसी अन्य व्यक्ति के साथ रह रही थी. राजू शांति के साथ भी संबंध बनाए हुए था और उससे लगातार मिलने भी जाता था. राजू चाहता था कि शांति फिर से उसके साथ रहे.

इस बात से दुर्गा नाराज थी. उसने अपनी बेटी के साथ मिलकर पति राजू की हत्या कर दी. पुलिस का कहना है कि इस वारदात में दुर्गा ने अपने पति राजू पर तीन वार किये. जिसमें पहले दो वार राजू के सिर में किए. तीसरा वार पैरों पर किया. इस हमले में गैंती का हत्था टूट गया. इसके बाद भी दुर्गा राजू पर वार करती रही. मृतक की बेटी ने भी राजू पर ईंट से हमला किया था.

हत्या करने के बाद परिजनों को बताई झूठी कहानी

रामगंज मंडी एसएचओ सत्यनारायण मालव का कहना है कि दुर्गा ने गैंती से अपने पति की हत्या कर दी थी. इसके बाद उसने परिजनों को फोन कर झूठी कहानी सुनाई. उसने बताया कि कुछ लोग उन पर हमला करने आए हैं. इस दौरान उसने फोन चालू रखा और बेटी से दरवाजा तेज बजवाया, कुछ आवाजें भी निकलवाई, जिससे यकीन हो जाए कि वाकई राजू पर कुछ लोग हमला कर रहे हैं.

दुर्गा ने फोन पर परिजनों को बताया कि हमलावर हथियार लेकर आए हैं और उसे भी मारना चाहते हैं. एसएचओ सत्यनारायण मालव का कहना है कि इस झूठी कहानी के चलते पड़ताल आगे नहीं बढ़ पा रही थी. हत्या का मामला करीब डेढ़ महीने पहले का है. इस मामले में लगातार सभी तथ्य की जांच की जा रही थी. आखिरकार महिला पर शक होने के चलते उससे गहन पूछताछ की गई. जिसमें उसने जुर्म स्वीकार कर लिया.

कोटा. रामगंजमंडी थाना इलाके में डेढ़ महीने पहले धारदार हथियार से हुई हत्या के मामले का पुलिस ने अब खुलासा कर दिया है. मृतक राजू पर हथियारबंद लोगों ने हमला नहीं किया था, बल्कि उसे उसी की पत्नी दुर्गा ने गैंती से वार कर मारा था. दुर्गा की नाबालिग बेटी ने भी मां का साथ दिया था.

इस मामले में पुलिस ने करीब डेढ़ माह बाद मृतक राजू की पत्नी दुर्गा को गिरफ्तार किया है. इस हत्या के पीछे की वजह भी चौंकाने वाली है. दरअसल राजू की दो शादियां हुई थी. पहली पत्नी शांति उसे छोड़कर किसी और के साथ रहने लगी थी. लेकिन राजू लगातार उसके संपर्क में था और चाहता था कि शांति उसके साथ रहे. यह दूसरी पत्नी दुर्गा को नागवार गुजरा और इसी के चलते उसने अपने पति की हत्या कर दी थी. जिसमें उसने खुदाई के लिए उपयोग की जाने वाली गैंती से हमला किया था. इस मामले में मृतक की 13 साल की नाबालिग बेटी भी शामिल है. ऐसे में पुलिस उसे भी जल्द ही निरुद्ध करेगी.

मामले के अनुसार मूलता मंदसौर जिले के गांधी सागर थाना इलाके के सावंत कोटड़ी निवासी सांवरलाल ने अपने भाई राजू भील की हत्या का प्रकरण दर्ज करवाया था. जिसमें बताया था कि उसका भाई रामगंज मंडी में एक व्यक्ति के यहां पर रहकर हाली का काम करता है. उसकी पत्नी दुर्गा बाई ने मंदसौर के धावद निवासी भांजे बृजेश को फोन किया था.

साथ ही उसे बताया कि राजू और उसका झगड़ा हो गया है. जिसमें वह घायल हो गया. ऐसे में वे झालावाड़ जिला चिकित्सालय में पहुंचे थे जहां राजू की मृत्यु हो गई. इस मामले में पुलिस ने घटना के 1 महीने बाद गहन पूछताछ कर मृतक राजू की पत्नी दुर्गाबाई को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें- जोधपुरः कायलाना झील में कूदकर प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या, अंत तक थामे रहे एक दूसरे का हाथ

मामले में बार-बार दुर्गा पर शक की सुई अटक रही थी. पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गई और उसने हत्या का जुर्म स्वीकार कर लिया. दुर्गा ने बताया कि राजू की शादी शांति से हुई थी, शांति राजू को छोड़कर किसी अन्य व्यक्ति के साथ रह रही थी. राजू शांति के साथ भी संबंध बनाए हुए था और उससे लगातार मिलने भी जाता था. राजू चाहता था कि शांति फिर से उसके साथ रहे.

इस बात से दुर्गा नाराज थी. उसने अपनी बेटी के साथ मिलकर पति राजू की हत्या कर दी. पुलिस का कहना है कि इस वारदात में दुर्गा ने अपने पति राजू पर तीन वार किये. जिसमें पहले दो वार राजू के सिर में किए. तीसरा वार पैरों पर किया. इस हमले में गैंती का हत्था टूट गया. इसके बाद भी दुर्गा राजू पर वार करती रही. मृतक की बेटी ने भी राजू पर ईंट से हमला किया था.

हत्या करने के बाद परिजनों को बताई झूठी कहानी

रामगंज मंडी एसएचओ सत्यनारायण मालव का कहना है कि दुर्गा ने गैंती से अपने पति की हत्या कर दी थी. इसके बाद उसने परिजनों को फोन कर झूठी कहानी सुनाई. उसने बताया कि कुछ लोग उन पर हमला करने आए हैं. इस दौरान उसने फोन चालू रखा और बेटी से दरवाजा तेज बजवाया, कुछ आवाजें भी निकलवाई, जिससे यकीन हो जाए कि वाकई राजू पर कुछ लोग हमला कर रहे हैं.

दुर्गा ने फोन पर परिजनों को बताया कि हमलावर हथियार लेकर आए हैं और उसे भी मारना चाहते हैं. एसएचओ सत्यनारायण मालव का कहना है कि इस झूठी कहानी के चलते पड़ताल आगे नहीं बढ़ पा रही थी. हत्या का मामला करीब डेढ़ महीने पहले का है. इस मामले में लगातार सभी तथ्य की जांच की जा रही थी. आखिरकार महिला पर शक होने के चलते उससे गहन पूछताछ की गई. जिसमें उसने जुर्म स्वीकार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.