कोटा. बिहार के नालंदा निवासी 11 साल के सोनू कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने गुहार लगाई थी और उसने आगे पढ़ाई के इंतजाम करने की बात कही थी. बच्चे का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद देश भर से उसकी मदद के लिए कई लोग आगे आ रहे हैं. अभिनेता सोनू सूद, पूर्व सांसद पप्पू यादव के बाद नालंदा बॉय के नाम से मशहूर सोनू की मदद के लिए हाथ कोटा स्थित कोचिंग संस्थान एलन करियर इंस्टीट्यूट ने भी बढ़ाया (Sonu Helped From Rajasthan) है.
एलन संस्थान के निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने सोशल मीडिया पर एक अपीलिंग वीडियो जारी करते हुए अपनी बात स्पष्ट की है. उन्होंने कहा कि वो सोनू की पढ़ाई का खर्चा उठाएंगे (Sonu Helped By Kota Based Allen Institute). बृजेश माहेश्वरी ने वीडियो संदेश में कहा है कि सोनू इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस में सेवाएं देना चाहता है. ऐसे में जब तक वह आईएएस नहीं बन जाता, उसकी पढ़ाई के साथ-साथ रहने और खाने पीने का सब खर्चा एलन करियर इंस्टिट्यूट उठाएगा. साथ ही उन्होंने यह अपील भी जारी की है कि ये जानकारी सोशल मीडिया के जरिए ही सोनू कुमार तक भी पहुंचा दी जाए.
-
बिहार के बालक सोनू ने मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar से पढ़ाई के लिए मदद मांगी है। #IAS बनने की चाह रखने वाले इस बालक की एलन मदद करेगा। सोनू के सपने के पूरे होने तक एलन उसके साथ है। @Allen_Brajesh@officecmbihar
— ALLEN Career Institute (@ALLENkota) May 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Watch Here- https://t.co/orVheEGIgf#ALLENKota #Sonu
">बिहार के बालक सोनू ने मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar से पढ़ाई के लिए मदद मांगी है। #IAS बनने की चाह रखने वाले इस बालक की एलन मदद करेगा। सोनू के सपने के पूरे होने तक एलन उसके साथ है। @Allen_Brajesh@officecmbihar
— ALLEN Career Institute (@ALLENkota) May 20, 2022
Watch Here- https://t.co/orVheEGIgf#ALLENKota #Sonuबिहार के बालक सोनू ने मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar से पढ़ाई के लिए मदद मांगी है। #IAS बनने की चाह रखने वाले इस बालक की एलन मदद करेगा। सोनू के सपने के पूरे होने तक एलन उसके साथ है। @Allen_Brajesh@officecmbihar
— ALLEN Career Institute (@ALLENkota) May 20, 2022
Watch Here- https://t.co/orVheEGIgf#ALLENKota #Sonu
पढ़ें-सोनू की सोनू ने सुन ली: अभिनेता ने 'नालंदा ब्वॉय' का पटना के इस स्कूल में कराया एडमिशन
बृजेश माहेश्वरी बच्चे के कॉन्फिडेंस के कायल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गजब की बातें कर रहा है. उसकी सीएम से बातचीत में पता चलता है कि पढ़ाई के प्रति उसकी ललक और भूख गजब की है. वो शिक्षा प्राप्त करने को लालायित है. भला ऐसे बच्चे को कौन नहीं पढ़ाना चाहेगा. माहेश्वरी ने आगे कहा है- मैं एक शिक्षक के नाते उसे खूब पढ़ाना चाहता हूं. ऐसे बच्चों को पढ़ाकर शिक्षक भी धन्य हो जाते हैं. जब तक सोनू आईएएस बन अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो जाता, तब तक उसकी मदद एलन करियर इंस्टिट्यूट करेगा.
कौन है नालंदा बॉय सोनू: 11 साल का सोनू बिहार के नालंदा का रहने वाला है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विजिट के दौरान उसने बेधड़क अपनी बात कही. सोनू ने सीएम से कहा था कि वो कक्षा 6 में पढ़ता है, लेकिन कक्षा पांच के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता है. ऐसा इसलिए ताकि वो आगे बढ़ सके. उसने शराबबंदी की पोल भी खोली. कहा कि चूंकि उसके पिता शराब पीते हैं पैसे घर में नहीं है इसलिए वो आगे बमुश्किल पढ़ पा रहा है. इसके साथ ही उसने अच्छी शिक्षा के लिए प्राइवेट स्कूल में दाखिल कराने की गुहार भी सीएम से लगाई थी. सीएम से मुलाकात और सोनू की दिल छू लेने वाली बात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे करोड़ो लोगों ने देखा और मदद को आगे आने लगे.