कोटा. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत मंगलवार को कोटा दौरे पर हैं. यहां पर वो एक क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में भाग लेंगे. इससे पहले सर्किट हाउस में पर पहुंचे, जहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और कोटा जिला क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने उनका स्वागत किया.
इस दौरान वैभव गहलोत ने कहा कि वो राजसमंद से कोई चुनाव नहीं लड़ने वाले हैं. ऐसी कोई भी उनकी आगे की योजना नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के साथ टाइम पास कर रही है. वो कभी 11वें दौर की वार्ता करते हैं, कभी 12वें दौर की वार्ता बड़े-बड़े केंद्रीय नेता किसानों के साथ वार्ता करते हैं, लेकिन फैसला नहीं होता है. हर बात को टाल दिया जाता है. किसान जो कि भीषण सर्दी में भी परेशान हुए हैं, अपने खेत और खलिहान को छोड़कर दिल्ली में आंदोलनरत हैं.
आरसीए स्तर के मुकाबले होंगे कोटा में
वैभव गहलोत ने कोटा में अंतरराष्ट्रीय मुकाबले कराने के सवाल पर कहा कि वो अभी स्टेडियम को देखेंगे. इसके बाद किस स्तर का स्टेडियम है इसकी जानकारी ली जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं ये नहीं कह सकता कि आईपीएल के अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुकाबले कोटा में होंगे. इसके लिए बीसीसीआई अनुमति भी नहीं देती है, लेकिन ये जरूर है कि आरसीए स्तर के मुकाबले कोटा में जरूर करवाएं जाएंगे. इसके लिए स्टेडियम को भी तैयार किया जाएगा.
राजस्थान उपचुनाव में कांग्रेस का रहेगा अच्छा प्रदर्शन
वैभव गहलोत ने राजस्थान के उपचुनाव में कहा कि कांग्रेस का प्रदर्शन करेगी. जिस तरह से प्रदेश सरकार ने 2 साल में हर वर्ग के लिए काम किया है. वो अच्छा है साथ ही कोविड-19 पर जिस तरह से भीलवाड़ा मॉडल का देश भर में नाम हुआ है. साथ ही इस महामारी में भी के सरस राजस्थान में प्रबंधन हुआ है. ऐसे में आने वाले चुनाव में अच्छा प्रदर्शन कांग्रेस का रहेगा. जेपी नड्डा के राजस्थान दौरे पर उन्होंने कहा कि ये भारतीय जनता पार्टी का अंदरूनी मामला है. इस पर भी कुछ नहीं कहेंगे कि वो उपचुनाव के लिए बूस्ट अप करने के लिए आए हैं, या क्या करने आए हैं.