कोटा. जिले में मंगलावर अल सुबह बारिश का दौर शुरू हुआ, जो एक घंटे तक चला. इसी बीच माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बची हुई 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं. ऐसे में बारिश के दौर के बीच परीक्षा शुरू हुई. वहीं, दादाबाड़ी स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पानी भर गया, जिससे परीक्षा देने के लिए आए विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं, स्कूल परिसर के मैदान में पानी जमा होने से छात्रों को कक्षा कक्ष में जाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी है.
उमस और गर्मी से मिली राहत...
कोटा में पिछले दिनों उमस और गर्मी का दौर चल रहा था, जिससे लोग बेहाल हो रहे थे. वहीं मंगलवार को सुबह से ही बारिश का दौर चला. एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई है, जिससे लोगों ने उमस और गर्मी से राहत की सांस ली है.
ईटीवी भारत की खबर का असर...
सोमवार को हुई दसवीं बोर्ड की परीक्षा में ईटीवी भारत ने सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी. इसको लेकर शिक्षा विभाग हरकत में आया और मंगलवार को होने वाली परीक्षा में स्टूडेंट्स का सोशल डिस्टेंडिंग का विशेष ध्यान रखा गया. वहीं, प्रत्येक बच्चे की थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइज कर सोशल डिस्टेंसिंग से बच्चों को कक्षा में बैठाया गया.
यह भी पढ़ें- पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाना सरकार की एक साजिश- सचिन पायलट
जिले में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के दसवीं बोर्ड की शेष बची परीक्षाओं में मंगलवार को गणित का पेपर हुआ, जिसमें 169 केंद्रों पर एक साथ परीक्षा हुई. इसमें 27 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. मौसम विभाग के अनुसार तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, बादल छाए रहने और तेज बरसात की भी चेतावनी दी गई है. आगे और मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई गई है.