ETV Bharat / city

रिजर्वेशन में गड़बड़झाला: 90 सीटिंग कैपेसिटी के कोच में रेलवे ने बना दिया 105 लोगों का टिकट

रेलवे रिजर्वेशन में गड़बड़ी करने का मामला सामने आया है. 90 सीटिंग कैपेसिटी के कोच में रेलवे ने 105 लोगों का टिकट बना दिया जिससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी.

रेलवे रिजर्वेशन,  रेलवे , railway ticket,  railway coach,  Kota News
रिजर्वेशन में गड़बड़ी
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 11:03 PM IST

कोटा. कोटा रेल मंडल में एक यात्री गाड़ी में टिकट बनाने का गड़बड़झाला सामने आया है. इसमें 90 सीटिंग क्षमता के कोच में 105 यात्रियों के टिकट बन गए. जब यह सभी यात्री यात्रा करने के लिए स्टेशन पर पहुंचे और कोच में 90 सीट ही थी, तो वे सकते में आ गए. हालांकि बाद में सभी यात्रियों को ट्रेन में जरूर सवार किया गया, लेकिन उन्हें सीट नहीं मिली. यह घटना मंगलवार की है. इस संबंध में सोशल मीडिया पर भी अब यात्री ने पूरी जानकारी शेयर की है.

जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 09802 कोटा से नागदा के लिए पांच यात्रियों का आरक्षण कराया था. जिसमें उनका रिजर्वेशन टिकट के अनुसार डी11 कोच में 101 से 105 तक था. जब यह सभी लोग यात्रा करने पहुंचे तो इस पोस्ट में केवल 90 ही सीटें थी, तब इन्हें इस गड़बड़झाले का पता चला. इस दौरान अन्य यात्री भी वहां पर मौजूद थे, जिनका सीट नंबर 90 से ज्यादा एलॉट हुआ था.

पढ़ें: कोटा रेल मंडल ने बेटिकट यात्रियों को पकड़ने में बनाया रिकॉर्ड: 1 दिने में 1862 बिना टिकट यात्री पकड़े, वसूला 13 लाख से ज्यादा जुर्माना

कोटा मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार कॉल का कहना है कि इस तरह का मामला सामने आया है. जिस संबंध में वे जांच भी करवा रहे हैं और कहां पर गलती हुई है, इसे भी देखा जा रहा है. प्रारंभिक रूप में सामने आया है कि इस ट्रेन की खोज कंपोजिशन आरक्षण ऑफिस नहीं पहुंची थी, ऐसे में गलती से 90 की जगह 105 लोगों के टिकट इसमें बन गए थे, इन सभी लोगों को ट्रेन में सवार किया गया है. साथ ही सीनियर डीसीएम अजय कुमार पाल का कहना है कि अभी ट्रेन खाली ही चल रही है. ऐसे में दूसरे कोच में इन सभी यात्रियों को सीट उपलब्ध करवाई गई है.

कोटा. कोटा रेल मंडल में एक यात्री गाड़ी में टिकट बनाने का गड़बड़झाला सामने आया है. इसमें 90 सीटिंग क्षमता के कोच में 105 यात्रियों के टिकट बन गए. जब यह सभी यात्री यात्रा करने के लिए स्टेशन पर पहुंचे और कोच में 90 सीट ही थी, तो वे सकते में आ गए. हालांकि बाद में सभी यात्रियों को ट्रेन में जरूर सवार किया गया, लेकिन उन्हें सीट नहीं मिली. यह घटना मंगलवार की है. इस संबंध में सोशल मीडिया पर भी अब यात्री ने पूरी जानकारी शेयर की है.

जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 09802 कोटा से नागदा के लिए पांच यात्रियों का आरक्षण कराया था. जिसमें उनका रिजर्वेशन टिकट के अनुसार डी11 कोच में 101 से 105 तक था. जब यह सभी लोग यात्रा करने पहुंचे तो इस पोस्ट में केवल 90 ही सीटें थी, तब इन्हें इस गड़बड़झाले का पता चला. इस दौरान अन्य यात्री भी वहां पर मौजूद थे, जिनका सीट नंबर 90 से ज्यादा एलॉट हुआ था.

पढ़ें: कोटा रेल मंडल ने बेटिकट यात्रियों को पकड़ने में बनाया रिकॉर्ड: 1 दिने में 1862 बिना टिकट यात्री पकड़े, वसूला 13 लाख से ज्यादा जुर्माना

कोटा मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार कॉल का कहना है कि इस तरह का मामला सामने आया है. जिस संबंध में वे जांच भी करवा रहे हैं और कहां पर गलती हुई है, इसे भी देखा जा रहा है. प्रारंभिक रूप में सामने आया है कि इस ट्रेन की खोज कंपोजिशन आरक्षण ऑफिस नहीं पहुंची थी, ऐसे में गलती से 90 की जगह 105 लोगों के टिकट इसमें बन गए थे, इन सभी लोगों को ट्रेन में सवार किया गया है. साथ ही सीनियर डीसीएम अजय कुमार पाल का कहना है कि अभी ट्रेन खाली ही चल रही है. ऐसे में दूसरे कोच में इन सभी यात्रियों को सीट उपलब्ध करवाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.