कोटा. कोटा रेल मंडल में एक यात्री गाड़ी में टिकट बनाने का गड़बड़झाला सामने आया है. इसमें 90 सीटिंग क्षमता के कोच में 105 यात्रियों के टिकट बन गए. जब यह सभी यात्री यात्रा करने के लिए स्टेशन पर पहुंचे और कोच में 90 सीट ही थी, तो वे सकते में आ गए. हालांकि बाद में सभी यात्रियों को ट्रेन में जरूर सवार किया गया, लेकिन उन्हें सीट नहीं मिली. यह घटना मंगलवार की है. इस संबंध में सोशल मीडिया पर भी अब यात्री ने पूरी जानकारी शेयर की है.
जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 09802 कोटा से नागदा के लिए पांच यात्रियों का आरक्षण कराया था. जिसमें उनका रिजर्वेशन टिकट के अनुसार डी11 कोच में 101 से 105 तक था. जब यह सभी लोग यात्रा करने पहुंचे तो इस पोस्ट में केवल 90 ही सीटें थी, तब इन्हें इस गड़बड़झाले का पता चला. इस दौरान अन्य यात्री भी वहां पर मौजूद थे, जिनका सीट नंबर 90 से ज्यादा एलॉट हुआ था.
कोटा मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार कॉल का कहना है कि इस तरह का मामला सामने आया है. जिस संबंध में वे जांच भी करवा रहे हैं और कहां पर गलती हुई है, इसे भी देखा जा रहा है. प्रारंभिक रूप में सामने आया है कि इस ट्रेन की खोज कंपोजिशन आरक्षण ऑफिस नहीं पहुंची थी, ऐसे में गलती से 90 की जगह 105 लोगों के टिकट इसमें बन गए थे, इन सभी लोगों को ट्रेन में सवार किया गया है. साथ ही सीनियर डीसीएम अजय कुमार पाल का कहना है कि अभी ट्रेन खाली ही चल रही है. ऐसे में दूसरे कोच में इन सभी यात्रियों को सीट उपलब्ध करवाई गई है.