ETV Bharat / city

Corona का कहर: महामारी से निपटने के लिए कोटा सेंट्रल जेल में कैदी तैयार कर रहे मास्क

विश्व मे फैली कोरोना महामारी से निपटने के लिए अब जेल में बंद कैदी भी मदद में जुट गए हैं. कैदी आम जनता और लोगों को मास्क उपलब्ध करवा रहे हैं. वे खुद जेल में मास्क तैयार कर रहे हैं और इन्हें लागत के दाम पर ही बाजार में उपलब्ध कराया जा रहा है. इन कैदियों के बनाए मास्क सामाजिक संस्थाए खरीद रही है.

captive Mask making kota
कैदी तैयार कर रहे मास्क
author img

By

Published : Mar 20, 2020, 11:44 AM IST

कोटा."कोरोना" से बचाव हेतू मास्क की बढ़ती डिमांड के चलते अब बाजारों में मास्क की शॉर्टेज होने लगी है. जिसके चलते इसकी कालाबाजारी भी हो रही है. अब इस समस्या से लोगों को बचाने के लिए जेल में बंद कैदी भी सामने आ गए हैं. वे भी जेल में मास्क तैयार कर रहे हैं, जो लागत के दाम पर ही बाजार में उपलब्ध कराए जाने भी लगे हैं.

इन मास्क के लिए सामाजिक संस्थाएं कतार में हैं, जो लगातार कैदियों द्वारा बनाये गए मास्क खरीद कर जरूरतमंदों तक पहुंचा रहीं है. ऐसे में कैदियों द्वारा निर्मित इन मास्कों की डिमांड भी बढ़ने लगी है. दरसअल, कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए अब हर कोई मास्क का उपयोग कर रहा है.

कैदी तैयार कर रहे मास्क

ऐसे में सेंट्रल जेल में बंद कैदियों की ओर से यार्न से तैयार धागे से कॉटन बेस्ड मास्क बनाये जा रहे है, जो संक्रमण को रोकने में कारगर हैमास्क के बढ़ते बाजार में अब कैदियों की ओर से बनाये जा रहे. इन मास्क की डिमांड भी बढ़ने लगी है. कैदी भी लगातार काम कर इन मास्क को बनाने में जुटे हुए है, ताकि जरूरतमंदों तक ज्यादा से ज्यादा मात्रा में ये पहुंच सके.

जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल ने बताया कि लगभग 1 हजार मास्क अभी इन कैदियों द्वारा बनाये गए है, जिसके लिए जेल प्रशासन इनका हर सम्भव सहयोग करता है. इनकी लागत लगभग साढ़े 5 रुपए आ रही है और इन्हें बिना किसी लाभ अर्जित किए लागत मूल्य पर बाहर बेचा जा रहा है.

पढ़ें- Corano से बचाव ही सुरक्षा, भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाकर पुलिस कर रही जागरूक

अपना घर आश्रम संस्थान के मनोज जैन आदिनाथ के अनुसार वे सेंट्रल जेल प्रशासन से इन मास्क को खरीद कर बाहर जरूरतमंदों तक इन्हें पहुंचा रहे हैं, लेकिन जितनी उनकी डिमांड है. उस अनुरूप उपलब्ध नही हो पा रहा है. कोटा सेंट्रल जेल प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं का ये कदम जेल में बंद कैदियों के लिए निश्चित ही ये मनोबल को बढ़ाने वाला है.

कोटा."कोरोना" से बचाव हेतू मास्क की बढ़ती डिमांड के चलते अब बाजारों में मास्क की शॉर्टेज होने लगी है. जिसके चलते इसकी कालाबाजारी भी हो रही है. अब इस समस्या से लोगों को बचाने के लिए जेल में बंद कैदी भी सामने आ गए हैं. वे भी जेल में मास्क तैयार कर रहे हैं, जो लागत के दाम पर ही बाजार में उपलब्ध कराए जाने भी लगे हैं.

इन मास्क के लिए सामाजिक संस्थाएं कतार में हैं, जो लगातार कैदियों द्वारा बनाये गए मास्क खरीद कर जरूरतमंदों तक पहुंचा रहीं है. ऐसे में कैदियों द्वारा निर्मित इन मास्कों की डिमांड भी बढ़ने लगी है. दरसअल, कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए अब हर कोई मास्क का उपयोग कर रहा है.

कैदी तैयार कर रहे मास्क

ऐसे में सेंट्रल जेल में बंद कैदियों की ओर से यार्न से तैयार धागे से कॉटन बेस्ड मास्क बनाये जा रहे है, जो संक्रमण को रोकने में कारगर हैमास्क के बढ़ते बाजार में अब कैदियों की ओर से बनाये जा रहे. इन मास्क की डिमांड भी बढ़ने लगी है. कैदी भी लगातार काम कर इन मास्क को बनाने में जुटे हुए है, ताकि जरूरतमंदों तक ज्यादा से ज्यादा मात्रा में ये पहुंच सके.

जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल ने बताया कि लगभग 1 हजार मास्क अभी इन कैदियों द्वारा बनाये गए है, जिसके लिए जेल प्रशासन इनका हर सम्भव सहयोग करता है. इनकी लागत लगभग साढ़े 5 रुपए आ रही है और इन्हें बिना किसी लाभ अर्जित किए लागत मूल्य पर बाहर बेचा जा रहा है.

पढ़ें- Corano से बचाव ही सुरक्षा, भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाकर पुलिस कर रही जागरूक

अपना घर आश्रम संस्थान के मनोज जैन आदिनाथ के अनुसार वे सेंट्रल जेल प्रशासन से इन मास्क को खरीद कर बाहर जरूरतमंदों तक इन्हें पहुंचा रहे हैं, लेकिन जितनी उनकी डिमांड है. उस अनुरूप उपलब्ध नही हो पा रहा है. कोटा सेंट्रल जेल प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं का ये कदम जेल में बंद कैदियों के लिए निश्चित ही ये मनोबल को बढ़ाने वाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.