कोटा. प्रदेश के परिवहन और सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास कोविड-19 जन जागरूकता अभियान की शुरुआत के लिए कोटा दौरे पर आए. यहां पर उन्होंने पेट्रोल और डीजल के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि आज तक हिंदुस्तान की आजादी के सालों बाद भी इतने पैसे नहीं बढ़ाए गए, जितने 17 दिन में बढ़ाए गए.
परिवहन मंत्री ने कहा कि एक आदमी को पेट्रोल और डीजल के लिए करीब 800 से 900 रुपये लग रहे हैं, जब वह तेल भरवाने जाता है. लोगों को दर्द और परेशानी हो रही है. जब कोरोना काल में महंगाई रोकने की जरूरत है, तब ऐसा हो रहा है. उन्होंने कहा बार-बार राजस्थान के वैट की बात की जाती है, वो तो नाम मात्र का है.
'चुनावी घोषणा पत्र की तरह घोषित किया राहत पैकेज'
मंत्री खाचरियावास ने मुद्दा उठाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र की तरह रोज 4 से 5 दिन तक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 20 लाख करोड़ का राहत पैकेज घोषित किया है. इसमें से कितना गरीब के खाते में गया, किस व्यक्ति को कितनी राहत पहुंची, किस राज्य को कितना रुपया मिला, यह भी केंद्र सरकार को बताना चाहिए.
पढ़ें- जोशी के बयान पर पूनिया का पलटवार, कहा- कर लो मानहानि का केस, कोर्ट के दरवाजे सबके लिए खुले हैं
मीडिया ने मंत्री खाचरियावास से पूछा कि अनलॉक-1 जून से शुरू हो गया, जबकि जन जागरूकता अभियान 20 जून से शुरू किया गया है. इस पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रोज वीसी के माध्यम से कोविड-19 की रोकथाम की मॉनिटरिंग कर रहे थे.
वहीं, मंत्री ने कोचिंग खोलने के सवाल पर कहा कि हम इस वक्त स्कूल, कोचिंग और कॉलेज खोलने की स्थिति में नहीं हैं. यूनिवर्सिटी, कोचिंग और कॉलेज तब खोले जाएंगे, जब हमें लगेगा कि हम पूरा कंट्रोल कर सकते हैं. इसके लिए अलग से गाइडलाइन जारी होगी.
पढ़ें- रसोई योजना पर प्रदेश में सियासत, देवनानी बोले- मां अन्नपूर्णा योजना का नाम इंदिरा पर करना निंदनीय
'बीजेपी को राजस्थान में मुंह की खानी पड़ी'
मंत्री खाचरियावास ने कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा ने हमारी सरकार गिराई है. इसके अलावा गुजरात के विधायकों की भी खरीद फरोख्त की है. पहली बार राजस्थान में बीजेपी को मुंह की खानी पड़ी. प्रदेश में उनकी दाल नहीं गली. उन्होंने कहा कि सही समय पर विधायकों का कैंप कांग्रेस ने किया. बाद में भाजपा ने को भी करना पड़ा. राज्यसभा चुनाव में हमें 130 वोट मिले हैं जिससे यह साबित हो गया है कि बीजेपी की गलत राजनीति और षड्यंत्र देश में सब जगह नहीं चल सकता.
'राहुल गांधी ने चीन का मुद्दा सबसे पहले उठाया'
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राहुल गांधी ने चीन का मुद्दा सबसे पहले उठाया. लेकिन केंद्र सरकार ने उस पर ध्यान देने की जगह राहुल गांधी का ही मजाक उड़ा दिया. फिर भी कांग्रेस ने बार-बार बात उठाई. उन्होंने कहा राहुल गांधी और सोनिया गांधी देश के लिए चिंतित थे.