कोटा. नगर निगम चुनाव में कोटा उत्तर नगर निगम के लिए गुरुवार को मतदान होना है. इसके लिए बुधवार को मतदान दलों की रवानगी का कार्यक्रम चल हो रहा है. कोटा के कॉमर्स कॉलेज के मैदान में मतदान दलों का आखिरी प्रशिक्षण आज करवाया जा रहा है. इसके बाद उन्हें रवाना किया जाएगा, लेकिन पूरे कॉमर्स कॉलेज के मैदान में जहां पर कोटा उत्तर के 555 बूथों पर मतदान करवाने के लिए टीमें पहुंची है. उनका सोशल डिस्टेंसिंग से किसी तरह की कोई पालना करने सरोकार नहीं है.
सभी जगह पर भीड़भाड़ करके लोग खड़े हुए हैं, ना तो इन लोगों को कोई समझाने वाला है ना कोई टोकने वाला मौजूद है. जबकि यह सभी सरकारी कार्मिक है और सरकार ने जो आदेश दिए हैं कि सभी सामाजिक दूरी बनाकर ही काम करना है. जिले के आला प्रशासनिक और पुलिस सहित सभी अधिकारियों जो पूरे जिले में कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए कटिबद्ध है, परिसर में मौजूद थे.
पढ़ेंः हनुमानगढ़ में ट्रक चालक ने लगाई फांसी...
जिन काउंटरों पर मतदान सामग्री का वितरण किया जा रहा है वहां पर बड़ी संख्या में भीड़ लोगों मतदान दलों के लोगों ने लगाई हुई है. इसके अलावा अधिकांश लोग मास्क भी नहीं पहने हुए हैं. पूरे कॉमर्स कॉलेज के परिसर में जहां पर 3000 से ज्यादा लोग मौजूद थे. यहां पर मौजूद सरकारी कार्मिकों का भी कहना था कि अगर वह सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हैं, तो जगह भी परिसर में नहीं बचती है. साथ ही बीच में ही लोग लाइन को तोड़कर अंदर प्रवेश कर जाते हैं.
पढ़ेंः शराब के नशे में युवक ने सड़क पर किया ड्रामा, आप भी देखें
हालांकि बीजेपी और कांग्रेस दोनों की चुनावी सभा, नुक्कड़ सभा, रोड शो या जनसंपर्क और प्रचार में भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नजर नहीं आ रही है. जबकि कोविड-19 के खतरे के पहले ही निर्वाचन आयोग ने इनपर रोक लगाई हुई थी. दूसरी तरफ प्रशासन ने भी इसी तरह का कोई एक्शन चुनावी प्रचार के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन की अवहेलना पर लिया है.