ETV Bharat / state

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा में एंट्री गेट पर अफरा-तफरी, श्रद्धालुओं ने लगाए ये आरोप, पुलिस ने कही ये बात

भीलवाड़ा में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा में वीआईपी गेट पर प्रवेश को लेकर अफरा-तफरी मच गई.

कथा में एंट्री गेट पर मची भगदड़
कथा में एंट्री गेट पर मची भगदड़ (ETV Bharat Bhilwara)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 7, 2024, 7:10 PM IST

Updated : Nov 7, 2024, 7:42 PM IST

भीलवाड़ा : जिले में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की कथा में वीआईपी गेट पर प्रवेश को लेकर उस समय अफरा-तफरी के हालत हो गए, जब लोगों के पास वीआईपी पास होने के बाद भी उन्हे एंट्री नहीं दी गई. इस दौरान लोगों और सुरक्षाकर्मियों व पुलिस के बीच कहासुनी हुई. अफरा-तफरी में कई श्रद्धालुओं के हल्की चोटें आने की खबर है. वहीं, लोगों ने आयोजन समिति पर वीआईपी पास देकर भी व्यवस्था नहीं करने का आरोप लगाया है. इस मामले में काठिया वाले बाबा महंत बनवारीशरण ने भी व्यवस्थाओं को लेकर समिति पर लापरवाही के आरोप लगाए.

इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन ने कहा कि बागेश्वर पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की आज दूसरे दिन भी कथा सकुशल संपन्न हुई. भगदड़ जैसी कोई बात हमारे सामने नहीं आई है. भक्त लोग अफवाहों पर ध्यान न दें, जो लोग अफवाह फैला रहे हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, घायल महिला चन्द्रकला सोमानी ने कहा कि हमारे पास वीआईपी पास हैं, लेकिन जब वो लोग अंदर जाने लगे तो उन्हें वापस बाहर निकाल दिया गया. इसके कारण वहां कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जब वीआईपी में बैठने की जगह नहीं थी तो इतने पास जारी क्यों किए गए ? श्रद्धालुओं ने पुलिस पर भी अभद्रता के आरोप लगाए हैं.

कथा में प्रवेश को लेकर भगदड़ जैसे हालात (ETV Bharat Bhilwara)

इसे भी पढ़ें- Rajasthan: धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, कहा- बंद हो वक्फ बोर्ड या फिर सनातन बोर्ड का हो गठन, महाकुंभ पर कही ये बात

डुप्लीकेट पास बने : काठिया वाले बाबा महंत बनवारी शरण ने कहा कि पुलिस और प्रशासन सुरक्षा कर रहा है, वो अच्छी बात है, लोकिन जो यह मनमानी की जा रही है, वह गलत है. हमसे वीआईपी पास को लेकर भी कोई चर्चा नहीं की गई थी. वहीं, कथा समिति संयोजक आशीष ने कहा कि कई लोगों ने उसके डुप्लीकेट पास बना लिए, इसके कारण कुछ लोगों को अंदर जाने से रोका गया था.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन. (ETV Bharat Bhilwara)

भीलवाड़ा : जिले में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की कथा में वीआईपी गेट पर प्रवेश को लेकर उस समय अफरा-तफरी के हालत हो गए, जब लोगों के पास वीआईपी पास होने के बाद भी उन्हे एंट्री नहीं दी गई. इस दौरान लोगों और सुरक्षाकर्मियों व पुलिस के बीच कहासुनी हुई. अफरा-तफरी में कई श्रद्धालुओं के हल्की चोटें आने की खबर है. वहीं, लोगों ने आयोजन समिति पर वीआईपी पास देकर भी व्यवस्था नहीं करने का आरोप लगाया है. इस मामले में काठिया वाले बाबा महंत बनवारीशरण ने भी व्यवस्थाओं को लेकर समिति पर लापरवाही के आरोप लगाए.

इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन ने कहा कि बागेश्वर पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की आज दूसरे दिन भी कथा सकुशल संपन्न हुई. भगदड़ जैसी कोई बात हमारे सामने नहीं आई है. भक्त लोग अफवाहों पर ध्यान न दें, जो लोग अफवाह फैला रहे हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, घायल महिला चन्द्रकला सोमानी ने कहा कि हमारे पास वीआईपी पास हैं, लेकिन जब वो लोग अंदर जाने लगे तो उन्हें वापस बाहर निकाल दिया गया. इसके कारण वहां कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जब वीआईपी में बैठने की जगह नहीं थी तो इतने पास जारी क्यों किए गए ? श्रद्धालुओं ने पुलिस पर भी अभद्रता के आरोप लगाए हैं.

कथा में प्रवेश को लेकर भगदड़ जैसे हालात (ETV Bharat Bhilwara)

इसे भी पढ़ें- Rajasthan: धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, कहा- बंद हो वक्फ बोर्ड या फिर सनातन बोर्ड का हो गठन, महाकुंभ पर कही ये बात

डुप्लीकेट पास बने : काठिया वाले बाबा महंत बनवारी शरण ने कहा कि पुलिस और प्रशासन सुरक्षा कर रहा है, वो अच्छी बात है, लोकिन जो यह मनमानी की जा रही है, वह गलत है. हमसे वीआईपी पास को लेकर भी कोई चर्चा नहीं की गई थी. वहीं, कथा समिति संयोजक आशीष ने कहा कि कई लोगों ने उसके डुप्लीकेट पास बना लिए, इसके कारण कुछ लोगों को अंदर जाने से रोका गया था.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन. (ETV Bharat Bhilwara)
Last Updated : Nov 7, 2024, 7:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.