भरतपुर : जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का गुरुवार को भरतपुर में आयोजन किया गया. समिट के दौरान कुल 1446 करोड़ रुपए के 59 एमओयू हुए. इनमें सबसे ज्यादा 17 एमओयू स्टोन प्रोडक्ट इकाइयों के हुए. इनके माध्यम से अब बंशी पहाड़पुर के प्रसिद्ध पत्थर को और पहचान मिलेगी. समिट में हुए एमओयू के माध्यम से भविष्य में करीब 6 हजार युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है.
गुरुवार को राइजिंग राजस्थान के तहत जिले में अब तक 59 संबंधित इकाइयों से विभिन्न क्षेत्रों में 1446 करोड़ रुपए से अधिक के प्रस्ताव एमओयू किए गए. इस दौरान फूड प्रोसेसिंग, होटल एवं रिसोर्ट, स्टोन प्रोडेक्ट, ऑयल मिल, ऑनलाइन कोचिंग, वेयर हाउस, जैविक खेती उत्पाद आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में निवेशकों के लिए एमओयू किए गए. साथ ही 59 में से सर्वाधिक 17 एमओयू स्टोन प्रोडक्ट इकाइयों के हुए यानी बंशी पहाड़पुर के मशहूर पत्थर से विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट तैयार किए जा सकेंगे. इससे यहां के पत्थर को और ऊंचाइयां मिलेंगी.
इसे भी पढ़ें - राइजिंग राजस्थान समिट से पहले भीलवाड़ा में 1400 करोड़ का एमओयू
समारोह में जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने कहा कि भरतपुर के भविष्य को ध्यान में रखते हुए यातायात सुविधाएं, पर्यटन महत्व एवं विभिन्न क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए खाका तैयार किया गया है. भरतपुर में हाॅस्पीटल, होटल, आईटी क्षेत्र एवं यातायात सुविधाओं के लिए किए जा रहे कार्य उद्यमियों एवं पर्यटकों के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे.
इस क्षेत्र में इतना निवेश
- शिक्षा क्षेत्र में 330 करोड़
- स्टोन प्रोडक्ट 205 करोड़
- फूड प्रोसेसिंग 210 करोड़
- होटल 250 करोड़
- हॉस्पिटल 142 करोड़
- ऑयल मिल 70 करोड़
समारोह में परिवहन आयुक्त व जिला प्रभारी सचिव शुचि त्यागी, संभागीय आदित्य रश्मि गुप्ता, ब्रज औद्योगिक संघ के संरक्षक राधेश्याम गोयल, ब्रज औद्योगिक संघ के अध्यक्ष विनीत अग्रवाल, लघु उद्योग संघ के चन्द्रप्रकाश व्यास, महेंद्र सिंह मग्गो, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सीएम गुप्ता, पीएनबी के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रमोद कुमार शर्मा ने भी संबोधित किया. समारोह में नगर विकास न्यास सचिव ऋषभ मंडल, दीपराज सिंह, यश अग्रवाल, महेश बंसल सहित बडी संख्या में जिले के उद्यमी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.