ETV Bharat / city

कोटा: श्रवण लाल लश्करी हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली, पत्नी और बेटों का होगा नार्को टेस्ट - Police will conduct narco test

रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र के श्रवण लाल लश्करी हत्याकांड में गहनता से पड़ताल करने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. ऐसे में अब पुलिस मृतक की पत्नी और बेटों का नार्को टेस्ट करवाएगी. जिसके लिए पुलिस ने न्यायालय में अर्जी दाखिल कर दी है.

श्रवण लाल के परिजनों का नार्को टेस्ट,  Narco test of family members of Shravan Lal
श्रवण लाल लश्करी हत्याकांड
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 7:40 PM IST

कोटा. शहर के रेलवे कॉलोनी थाना इलाके में जुलाई 2019 में हुए श्रवण लाल लश्करी हत्याकांड में पुलिस को अभी तक सफलता नहीं मिली है. ऐसे में पुलिस के शक की सुई मृतक श्रवण लाल की पत्नी और उसके बेटों पर है. जिसके चलते अब पुलिस श्रवणलाल की पत्नी और बेटों का नार्को टेस्ट करवाएगी. इसके लिए पुलिस ने न्यायालय में अर्जी भी दाखिल कर दी है.

श्रवण लाल लश्करी हत्याकांड में अब परिजनों का होगा नार्को टेस्ट

मामले के अनुसार 29 जुलाई 2019 को श्रवणलाल की देर रात को नॉर्दन बाईपास स्थित थड़ीनुमा दुकान में सोते समय रात करीब 2:30 बजे चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में परिजनों ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि कुछ अज्ञात बदमाश आए और उन्होंने बीड़ी खरीदने की बात कही, जब पत्नी शांति बीड़ी दे रही थी, उसी दौरान हमलावरों ने सोते हुए श्रवणलाल के सीने में चाकू से वार कर दिया और फरार हो गए.

पढ़ें- जयपुर के चाकसू में हवाला के करीब 57 लाख रुपए जब्त, जांच शुरू

वहीं, इस मामले में पुलिस ने गहन पड़ताल की लेकिन हत्यारों का कोई सुराग नहीं लगा है. ऐसे में रेलवे कॉलोनी थानाधिकारी अनीस अहमद का कहना है कि इस केस के मामले में काफी मुलजिम से तफ्तीश और पड़ताल की गई है. लेकिन घटना का खुलासा नहीं हो पाया है. परिजनों पर भी गांव वालों का शक है ऐसे में मृतक श्रवण लाल की पत्नी शांति देवी और दो बेटों पवन और अजय का नार्को टेस्ट करवाया जा रहा है. जिससे घटना का सच पता चल सके.

सीआई अनीस अहमद का यह भी कहना है कि अनुसंधान के दौरान मृतक की पत्नी और पुत्रों का चरित्र संदेह के घेरे में आया है और उनके बयान भी विरोधाभासी सामने आए हैं. इसी घटना की सत्यता के लिए नारको टेस्ट करवाया जाना आवश्यक हो गया है. ऐसे में न्यायालय से तीनों के नारको टेस्ट की अनुमति मांगी गई है.

कोटा. शहर के रेलवे कॉलोनी थाना इलाके में जुलाई 2019 में हुए श्रवण लाल लश्करी हत्याकांड में पुलिस को अभी तक सफलता नहीं मिली है. ऐसे में पुलिस के शक की सुई मृतक श्रवण लाल की पत्नी और उसके बेटों पर है. जिसके चलते अब पुलिस श्रवणलाल की पत्नी और बेटों का नार्को टेस्ट करवाएगी. इसके लिए पुलिस ने न्यायालय में अर्जी भी दाखिल कर दी है.

श्रवण लाल लश्करी हत्याकांड में अब परिजनों का होगा नार्को टेस्ट

मामले के अनुसार 29 जुलाई 2019 को श्रवणलाल की देर रात को नॉर्दन बाईपास स्थित थड़ीनुमा दुकान में सोते समय रात करीब 2:30 बजे चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में परिजनों ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि कुछ अज्ञात बदमाश आए और उन्होंने बीड़ी खरीदने की बात कही, जब पत्नी शांति बीड़ी दे रही थी, उसी दौरान हमलावरों ने सोते हुए श्रवणलाल के सीने में चाकू से वार कर दिया और फरार हो गए.

पढ़ें- जयपुर के चाकसू में हवाला के करीब 57 लाख रुपए जब्त, जांच शुरू

वहीं, इस मामले में पुलिस ने गहन पड़ताल की लेकिन हत्यारों का कोई सुराग नहीं लगा है. ऐसे में रेलवे कॉलोनी थानाधिकारी अनीस अहमद का कहना है कि इस केस के मामले में काफी मुलजिम से तफ्तीश और पड़ताल की गई है. लेकिन घटना का खुलासा नहीं हो पाया है. परिजनों पर भी गांव वालों का शक है ऐसे में मृतक श्रवण लाल की पत्नी शांति देवी और दो बेटों पवन और अजय का नार्को टेस्ट करवाया जा रहा है. जिससे घटना का सच पता चल सके.

सीआई अनीस अहमद का यह भी कहना है कि अनुसंधान के दौरान मृतक की पत्नी और पुत्रों का चरित्र संदेह के घेरे में आया है और उनके बयान भी विरोधाभासी सामने आए हैं. इसी घटना की सत्यता के लिए नारको टेस्ट करवाया जाना आवश्यक हो गया है. ऐसे में न्यायालय से तीनों के नारको टेस्ट की अनुमति मांगी गई है.

Intro:रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र के श्रवण लाल लश्करी हत्याकांड पुलिस ने गहन पड़ताल की, लेकिन हत्यारों का कोई सुराग नहीं लगा है. ऐसे में रेलवे कॉलोनी थानाधिकारी अनीस अहमद का कहना है कि इस केस के मामले में काफी मुलजिम से तफ्तीश और पड़ताल की गई है, लेकिन घटना का खुलासा नहीं हो पाया है. परिजनों पर भी गांव वालों का शक है ऐसे में मृतक श्रवण लाल की पत्नी शांति देवी और दो बेटों पवन व अजय का नारको टेस्ट करवाया जा रहा है.


Body:कोटा.
कोटा शहर के रेलवे कॉलोनी थाना इलाके में पिछले साल जुलाई महीने में हुए श्रवण लाल लश्करी हत्याकांड में पुलिस को अभी तक सफलता नहीं मिली है. ऐसे में पुलिस के शक की सुई मृतक श्रवण लाल की पत्नी और उसके बेटों पर है. ऐसे में पुलिस अब श्रवणलाल की पत्नी है और उनके बेटों का नारको टेस्ट करवाएगी. पुलिस ने इसके लिए न्यायालय में अर्जी भी दाखिल कर दी है.
मामले के अनुसार 29 जुलाई 2018 को श्रवणलाल की देर रात को नॉर्दन बाईपास स्थित थड़ीनुमा दुकान में सोते समय रात को 2:30 बजे करीब चाकू से वार कर हत्या की गई थी. इस मामले में परिजनों ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि कोई अज्ञात बदमाश आए और उन्होंने बीड़ी खरीदने की बात कही जब उसकी पत्नी शांति बीड़ी दे रही थी, उसी दौरान हमलावरों ने सोते हुए श्रवणलाल के सीने में चाकू से वार कर दिया और फरार हो गए. इस मामले में पुलिस ने गहन पड़ताल की, लेकिन हत्यारों का कोई सुराग नहीं लगा है. ऐसे में रेलवे कॉलोनी थानाधिकारी अनीस अहमद का कहना है कि इस केस के मामले में काफी मुलजिम से तफ्तीश और पड़ताल की गई है, लेकिन घटना का खुलासा नहीं हो पाया है. परिजनों पर भी गांव वालों का शक है ऐसे में मृतक श्रवण लाल की पत्नी शांति देवी और दो बेटों पवन व अजय का नारको टेस्ट करवाया जा रहा है. ताकि घटना की सत्यता का पता चल सके.


Conclusion:सीआई अनीस अहमद का यह भी कहना है कि मृतक की पत्नी और पुत्रों का चरित्र संदेह के घेरे में अनुसंधान के दौरान आया है और उनके बयान भी विरोधाभासी तथ्य सामने आए हैं. इसी घटना की सत्यता के लिए नारको टेस्ट करवाए जाना आवश्यक हो गया है. ऐसे में न्यायालय से तीनों के नारको टेस्ट की अनुमति मांगी है.



बाइट का क्रम

बाइट-- अनीस अहमद, सीआई, रेलवे कॉलोनी थाना
बाइट-- अनीस अहमद, सीआई, रेलवे कॉलोनी थाना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.