कोटा. शहर के रेलवे कॉलोनी थाना इलाके में जुलाई 2019 में हुए श्रवण लाल लश्करी हत्याकांड में पुलिस को अभी तक सफलता नहीं मिली है. ऐसे में पुलिस के शक की सुई मृतक श्रवण लाल की पत्नी और उसके बेटों पर है. जिसके चलते अब पुलिस श्रवणलाल की पत्नी और बेटों का नार्को टेस्ट करवाएगी. इसके लिए पुलिस ने न्यायालय में अर्जी भी दाखिल कर दी है.
मामले के अनुसार 29 जुलाई 2019 को श्रवणलाल की देर रात को नॉर्दन बाईपास स्थित थड़ीनुमा दुकान में सोते समय रात करीब 2:30 बजे चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में परिजनों ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि कुछ अज्ञात बदमाश आए और उन्होंने बीड़ी खरीदने की बात कही, जब पत्नी शांति बीड़ी दे रही थी, उसी दौरान हमलावरों ने सोते हुए श्रवणलाल के सीने में चाकू से वार कर दिया और फरार हो गए.
पढ़ें- जयपुर के चाकसू में हवाला के करीब 57 लाख रुपए जब्त, जांच शुरू
वहीं, इस मामले में पुलिस ने गहन पड़ताल की लेकिन हत्यारों का कोई सुराग नहीं लगा है. ऐसे में रेलवे कॉलोनी थानाधिकारी अनीस अहमद का कहना है कि इस केस के मामले में काफी मुलजिम से तफ्तीश और पड़ताल की गई है. लेकिन घटना का खुलासा नहीं हो पाया है. परिजनों पर भी गांव वालों का शक है ऐसे में मृतक श्रवण लाल की पत्नी शांति देवी और दो बेटों पवन और अजय का नार्को टेस्ट करवाया जा रहा है. जिससे घटना का सच पता चल सके.
सीआई अनीस अहमद का यह भी कहना है कि अनुसंधान के दौरान मृतक की पत्नी और पुत्रों का चरित्र संदेह के घेरे में आया है और उनके बयान भी विरोधाभासी सामने आए हैं. इसी घटना की सत्यता के लिए नारको टेस्ट करवाया जाना आवश्यक हो गया है. ऐसे में न्यायालय से तीनों के नारको टेस्ट की अनुमति मांगी गई है.