कोटा. चंबल घड़ियाल सेंचुरी में हो रहे अवैध रेत खनन पर वन विभाग, खनन विभाग और ग्रामीण पुलिस ने मिलकर रेत माफियाओं पर संयुक्त कार्रवाई की. कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया.
मानस गांव में सुबह से देर शाम तक चली इस कार्रवाई में बजरी माफियाओं की 15 नावों को जेसीबी मशीनों से तोड़ा गया. नदी की ओर कोई वाहन नहीं जा सके इसके लिए कार्रवाई के दौरान जेसीबी मशीन से आधा-दर्जन रास्तों पर 4-4 फिट की गहरी खाईया खोदी गई. भारी-भरकम लवाजमें को देखकर बजरी माफिया सकते में आ गए. नदी के आसपास कोई बजरी लेने वाला ट्रैक्टर-ट्रॉली डंपर और बजरी माफिया तक नजर नहीं आए.
पढ़ें: कोटा: न्यू मेडिकल कॉलेज में विदेशी तकनीक से घुटने और कूल्हे के जोड़ का प्रत्यारोपण
दरअसल, रविवार को वन विभाग ने बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़े थे. इस दौरान माफियाओं ने वन विभाग की कार्रवाई का विरोध किया था. इसे लेकर जवाबी कार्रवाई करते हुए वन विभाग ने खनन विभाग लाडपुरा और उपखंड पुलिस प्रशासन के सहयोग से बजरी माफियाओं को करारा जवाब दिया है.