कोटा. शहर की भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र पुलिस ने मार्च माह में हुए करण वाल्मीकि हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. सोमवार को इसका खुलासा कोटा शहर एसपी दीपक भार्गव ने किया.
एसपी भार्गव ने बताया कि मुख्य अभियुक्त रोहित वाल्मीकि हत्याकांड के पास ही फरार चल रहा था. इस दौरान उसने मथुरा, दिल्ली और वाराणसी सहित अन्य कई शहरों में फरारी काटी है. उसके कोटा आने की सूचना भीमगंजमंडी थाना पुलिस को मिली थी. इस पर एसएचओ हर्ष राज सिंह खरेड़ा ने कार्रवाई करते हुए रोहित वाल्मीकि को गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी ने बताया कि करण वाल्मीकि का रोहित से छोटा-मोटा शराब के लेनदेन को लेकर झगड़ा हो गया था. इसी मामले को लेकर रोहित वाल्मीकि ने अपने कुछ मित्रों को बुलाया और प्लानिंग के साथ 14 मार्च की रात को करण के साथ पहले शराब पी. इसके बाद पत्थर से करण के सिर पर गहरी चोट मारकर उसकी हत्या कर दी. उसके शव को कार में डालकर में नहर में फेंक दिया. वहीं उसकी बाइक को भी नहर में डाल दिया.
इस मामले में पुलिस ने अन्य अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन तब से ही रोहित फरार चल रहा था. मुख्य आरोपी रोहित वाल्मीकि को पकड़ने के लिए पुलिस प्रयास थी. रोहित वाल्मीकि के कोटा के भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र में आने की सूचना पर एसएचओ हर्षराज सिंह खरेड़ा ने टीम बनाकर रोहित को गिरफ्तार कर लिया.
रोहित वाल्मीकि को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा. मुख्य अपराधी रोहित हार्डकोर बदमाश है. जिसके विरुद्ध 7 मुकदमे पहले से दर्ज हैं. जिनमें मारपीट, लूट व अवैध शराब के मुकदमें शामिल हैं. आपको बता दें कि हत्यारों ने करण की हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए उसका शव नहर में डाल दिया था. जो 11 दिन बाद पुलिस को बरामद हुआ था.