कोटा. लाडपुरा के पूर्व विधायक और पूर्व संसदीय सचिव भवानी सिंह राजावत को गुरुवार देर रात पुलिस ने गिरफ्तार (Police arrested former MLA Bhavani Singh Rajawat) कर लिया है. उन पर राजकार्य में बाधा और एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया है. यह एफआईआर कोटा टेरिटोरियल डीएफओ रवि मीणा ने दर्ज करवाई है. जिसमें रवि मीणा ने भवानी सिंह राजावत पर चांटा मारना और गाली गलौच करने का आरोप भी लगाया है. इस पर पुलिस ने भवानी सिंह राजावत को वल्लभबाड़ी स्थित उसके घर से पहले पूछताछ के लिए थाने लेकर आई थी. इसके बाद देर रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत को शुक्रवार को नयापुरा थाना पुलिस ने एक अन्य आरोपी महावीर सुमन के साथ में न्यायालय में पेश किया. जहां से न्यायालय ने उन्हें 15 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. ऐसे में नयापुरा थाना पुलिस ने उन्हें न्यायालय के आदेशों की पालना करते हुए कोटा सेंट्रल जेल ले गई है. भवानी सिंह राजावत इससे पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं. जेल में दाखिल कराने के पहले भारी सुरक्षा के बीच उन्हें पुलिस न्यायालय परिसर लेकर पहुंची थी.
जानकारी के मुताबिक नवरात्र शुरू होने वाले हैं और दाढ़ देवी माताजी के जाने वाले रास्ते की स्थिति जर्जर है. ऐसे में उसके पैच वर्क के लिए राशि स्वीकृत हुई थी. यह पेच वर्क चल रहा था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया था कि वन विभाग के अधिकारियों ने पेच वर्क को बंद करवा दिया. इसके चलते हजारों की संख्या में वहां जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. भाजपा नेताओं ने गुरुवार को दाढ़ देवी जाने वाले रास्ते को जाम किया था. साथ ही तुरंत पैच वर्क शुरू करवाने की मांग की थी. इसी मांग को लेकर पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत उप वन संरक्षक टेरिटोरियल के ऑफिस में रवि मीणा से मिलने पहुंच गए.
यहां पर उन्होंने रवि मीणा से मुलाकात की. उनके कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताते हुए डीएफओ रवि मीणा को खरी-खोटी सुनाई थी. रवि मीणा ने आरोप लगाया है कि इस दौरान पूर्व विधायक ने उनको चांटा मार दिया. नयापुरा थाना अधिकारी भूपेंद्र सिंह चारण ने बताया कि रवि मीणा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जिसके बाद पूर्व विधायक राजावत अन्य 15 से 20 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले में पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया.
रात को बिगड़ी तबीयत भर्ती कराया एमबीएस मेंः पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत की तबीयत गुरुवार देर रात बिगड़ गई. ऐसे में उन्हें नयापुरा थाना पुलिस एमबीएस अस्पताल में लेकर गई. जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें भर्ती कर लिया और कॉटेज वार्ड में रखा. यहां पर दिनभर मीडिया को नहीं जाने दिया गया. दोपहर 3 बजे बाद उन्हें न्यायालय में पेश करने के लिए पुलिस लेकर गई थी. दूसरी तरफ मीणा से मारपीट गाली-गलौच करने के मामले में वन कार्मिक भी नाराजगी जताते हुए कार्य बहिष्कार पर रहे. पूरे दिन भर वन कार्मिकों ने कोई काम नहीं किया.
साथ ही सभी लोग एकत्रित होकर कलक्ट्रेट पहुंचे. जहां पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए नारेबाजी भी की है. इसमें कोटा के वन मंडल, वन्य जीव मंडल व मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के कर्मचारी शामिल थे. इन्होंने राजावत के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और वन कार्मिकों की सुरक्षा की मांग को लेकर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया है.