कोटा. चंबल में लगातार लोगों के कूदकर जान देने के मामले सामने आते हैं. आज भी ऐसा ही घटनाक्रम सामने आया. चंबल नदी के पुलिया से एक युवक नीचे गिर गया. जिसको पुलिसवालों ने अपनी जान पर खेलकर बाहर निकाला. युवक को घायल अवस्था में एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया. युवक की हालत अभी स्थिर बनी हुई है. लेकिन युवक अपना नाम-पता बता पा रहा है. युवक का कहना है कि वह चंबल नदी पर नीचे झुककर कुछ देख रहा था. इस दौरान उसे चक्कर आ गया और वह नीचे गिर गया.
जानकारी के अनुसार युवक असनावर झालावाड़ का निवासी 23 वर्षीय राम लखन राजपूत है. जो कि हाल में कोटा शहर के कोटडी इलाके में रहता है. राम लखन का कहना है कि वह चंबल नदी पर झुक कर कुछ पुलिया पर कुछ देख रहा था. अचानक उसका बैलेंस बिगड़ गया और चक्कर आने लग गए. जिससे वह नदी में गिर गया. नदी की ऊंचाई भी करीब पुलिया से डेढ़ सौ मीटर है, लेकिन वह नीचे कीचड़ और कंजी में जाकर फंस गया. जिससे उसकी जान बच गई. ऊंचाई से गिरने के बावजूद उसके ज्यादा चोट नहीं लगी.
हालांकि वह इस कीचड़ से बाहर नहीं निकल पा रहा था. युवक के पुलिया से गिरने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम ने कुन्हाड़ी थाना पुलिस को दी. कुन्हाड़ी पेट्रोल पंप इलाके में गश्त पर निकले हेड कांस्टेबल राधेश्याम सांखला जाब्ते साथ ही चंबल नदी पर पहुंच गए. हेड कांस्टेबल राधेश्याम सांखला फंसे हुए युवक को निकालने के लिए अपनी जान पर खेलते हुए खुद ही नदी में कूद गए और बड़ी मशक्कत कर उसे नदी से बाहर लेकर आया.
बता दें कि कोटा शहर में चंबल नदी व इस से निकली हुई लहरों में कूदने की बीते छह दिनों की चौथी घटना है. पुलिस के जवानों ने ही मेहनत करके अपनी जान की बाजी लगाते हुए 5 लोगों की जान बचाई है. जिनमें दो युवक, एक बालक और दो महिलाएं शामिल हैं. वहीं कुन्हाड़ी इलाके की यह तीसरी घटना है.