ETV Bharat / city

कोटाः नकली शराब के कारखाने का भंडाफोड़, 1 आरोपी गिरफ्तार - Kota latest news

कोटा के महावीर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के कारखाने का भंडाफोड़ किया है. कारखाने में देशी और सस्ती शराब को महंगी शराब में मिलाकर बेचा जा रहा था. यह पूरा कार्य अवैध रूप से संचालित हो रहा था. यहां से एक व्यक्ति को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Kota latest news, Kota Hindi News
अवैध नकली शराब के कारखाने का भंडाफोड़
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 7:43 PM IST

कोटा. शहर के महावीर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बेचने के एक मामले का भंडाफोड़ किया है. जहां पर देशी और सस्ती शराब को महंगी शराब में मिलाकर बेचा जा रहा था. अवैध रूप से संचालित इस कारखाने पर छापा मारकर पुलिस ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही एक अन्य व्यक्ति जो इस मामले में संलग्न था, वह मौके से फरार हो गया है. इसकी तलाश पुलिस कर रही है.

अवैध नकली शराब के कारखाने का भंडाफोड़

पूरे मामले का खुलासा करते हुए कोटा शहर एसपी गौरव यादव ने बताया कि हरिओम नगर के एक मकान में अवैध नकली शराब बनाने के कारखाने चलने की सूचना मुखबिर के जरिए मिली थी. जिस पर महावीर नगर थानाधिकारी राजेंद्र सिंह और सहायक उपनिरीक्षक सत्यवीर सिंह की टीम बनाकर दबिश दी गई. जहां पर अवैध रूप से देसी और अंग्रेजी शराब मिली है. जब टीम ने वहां पर ज्यादा जांच की तो सामने आया कि खाली शराब की बोतल भी वहां पर बड़ी संख्या में थी. जिनमें सस्ती शराब और स्प्रिट मिलाकर नकली शराब बनाई जा रही थी और उन्हें पैक करने के लिए अलग तरह के खाली ढक्कन भी मिले हैं.

पढ़ेंः अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई, 2500 लीटर स्प्रिट बरामद

आरोपी बलराज सिंह ने प्रारंभिक पूछताछ में स्वीकार किया है कि अवैध शराब का कार्य वे लंबे समय से कार्य कर रहे थे, लेकिन नगर निगम चुनाव में ड्राई डे होने से ज्यादा पैसे कमाने के लालच में उन्होंने सस्ती और नकली शराब बनाने का काम शुरू किया था. इसके लिए उन्होंने खाली बारदाने भी बाजार से खरीदे. साथ ही महंगी ब्रांड के रेपर और ढक्कन की व्यवस्था कर घर पर ही स्प्रिट और सस्ती शराब में कलर मिलाकर महंगी शराब बनाने का कारखाना चला लिया था.

कोटा. शहर के महावीर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बेचने के एक मामले का भंडाफोड़ किया है. जहां पर देशी और सस्ती शराब को महंगी शराब में मिलाकर बेचा जा रहा था. अवैध रूप से संचालित इस कारखाने पर छापा मारकर पुलिस ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही एक अन्य व्यक्ति जो इस मामले में संलग्न था, वह मौके से फरार हो गया है. इसकी तलाश पुलिस कर रही है.

अवैध नकली शराब के कारखाने का भंडाफोड़

पूरे मामले का खुलासा करते हुए कोटा शहर एसपी गौरव यादव ने बताया कि हरिओम नगर के एक मकान में अवैध नकली शराब बनाने के कारखाने चलने की सूचना मुखबिर के जरिए मिली थी. जिस पर महावीर नगर थानाधिकारी राजेंद्र सिंह और सहायक उपनिरीक्षक सत्यवीर सिंह की टीम बनाकर दबिश दी गई. जहां पर अवैध रूप से देसी और अंग्रेजी शराब मिली है. जब टीम ने वहां पर ज्यादा जांच की तो सामने आया कि खाली शराब की बोतल भी वहां पर बड़ी संख्या में थी. जिनमें सस्ती शराब और स्प्रिट मिलाकर नकली शराब बनाई जा रही थी और उन्हें पैक करने के लिए अलग तरह के खाली ढक्कन भी मिले हैं.

पढ़ेंः अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई, 2500 लीटर स्प्रिट बरामद

आरोपी बलराज सिंह ने प्रारंभिक पूछताछ में स्वीकार किया है कि अवैध शराब का कार्य वे लंबे समय से कार्य कर रहे थे, लेकिन नगर निगम चुनाव में ड्राई डे होने से ज्यादा पैसे कमाने के लालच में उन्होंने सस्ती और नकली शराब बनाने का काम शुरू किया था. इसके लिए उन्होंने खाली बारदाने भी बाजार से खरीदे. साथ ही महंगी ब्रांड के रेपर और ढक्कन की व्यवस्था कर घर पर ही स्प्रिट और सस्ती शराब में कलर मिलाकर महंगी शराब बनाने का कारखाना चला लिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.