कोटा. जिले में सेवानीवर्त सहायक जनसंपर्क अधिकारी ने फर्जी अंकतालिका से नियुक्ति पाई है. जिसके बाद जनसम्पर्क विभाग के सहायक उपनिदेशक की रिपोर्ट के आधार पर नयापुरा थाना पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जिसे अब 29 अप्रैल तक न्यायायिक अभिरक्षा में भेज दिया जाएगा.
बता दें कि पेण्डिंग प्रकरणों के निस्तारण हेतु अभियान शुरू किया गया. जिसके क्रम में नयापुरा थाना पुलिस ने वांछित मुल्जिम को गिरफ्तार किया कर लिया. इस मामले को लेकर नयापुरा थाना के सीआई भवानी सिंह ने बताया कि 4 दिसंबर 2020 को राजस्थान सरकार सूचना और जन सम्पर्क कार्यालय से एक रिपोर्ट प्राप्त हुई थी, जिसको 2 दिसंबर 2020 का फरियादी सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग कोटा के उपनिदेशक हरिओम सिह गुर्जर पुत्र जगदीश प्रसाद ने थाने में उपस्थित होकर इस आशय की रिपोर्ट पेश की.
यह भी पढ़ें: AIUDF के विधायक प्रत्याशियों की बाड़ाबंदी खत्म, जयपुर के होटस से असम के लिए हुए रवाना
वहीं आरोपी सेवानिवृत सहायक जनसम्पर्क अधिकारी कुमारी प्रेमकांता पुत्री मंगतराम कुमार की ओर से नियुक्ति के समय जन्मतिथि 05 अप्रैल 1958 अंकित थी. बताया जा रहा है कि कुमारी प्रेमकांता कुमार को कई बार कार्यालय से पत्र जारी करते हुए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने हेतु लिखा जाने के बावजूद भी इनके द्वारा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया. इसके बाद तदुपरांत कार्यालय से व्यक्तिगत पत्र भेजकर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से कुमारी प्रेमकांता कुमार सहायक जनसम्पर्क अधिकारी की माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की प्रमाणित अंकतालिका प्राप्त की गई, जिसमें इनकी जन्मतिथि 05.04.1953 अंकित होना पाया गया.
आरोपिया की ओर से अंकतालिका में हेरा-फेरी कर षडयंत्रपूर्व धोखधडी कर नियुक्त ली गई
अनुसंधान में मुल्जिमा प्रेमकान्ता कुमार पुत्री मंगतराम उम्र 68 साल निवासी गुरुद्वारा रोड कुमार हाउस के विरुद्ध अपराध धारा 420 , 406 , 467 , 468 , 471 आईपीसी का अपराध प्रमाणित पाया जाने पर उसे गिरफ्तार किया गया है. वहीं उसे अनुसंधान कर मुल्जिमा को न्यायालय में पेश किया गया. इसके साथ ही न्यायालय के आदेश पर मुल्जिमा को दिनांक 29-अप्रैल-2021 तक न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जाएगा.