कोटा. शहर के विज्ञान नगर थाना इलाके में उस समय हंगामा मच गया, जब पूर्व पार्षद ममता कंवर द्वारा अपने घर की छत पर टॉवर लगाने से खफा क्षेत्रवासियों ने जमकर हंगामा खड़ा कर दिया. मोहल्ले में लोगों ने टॉवर का काम रुकवा दिया और लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
पढ़ें- भरतपुर में दो पक्षों के बीच फायरिंग, 7 लोग घायल
स्थानीय लोगों के अनुसार पूर्व पार्षद ममता कंवर के घर पर पहले से ही तीन टॉवर लगे हुए हैं. वहीं अब पार्षद चौथा टॉवर लगाने की तैयारी कर रही हैं. ऐसे में लोगों का कहना है कि क्षेत्र में रेडिएशन का खतरा बढ़ जाएगा. सूचना मिलने पर विज्ञान नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हंगामा करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है. वहीं मामले पर विज्ञान नगर थाना थानाधिकारी अमर सिंह ने बताया कि यदि किसी स्थानीय नागरिक को समस्या है, तो वह कोर्ट से स्टे ले आए.
निकाय चुनाव की टिकट के लिए लोकसभा स्पीकर बिरला के घर पर लगी भीड़
कोटा-बूंदी सांसद और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला गुरुवार को कोटा दौरे पर आए हैं. सुबह वह इंटरसिटी एक्सप्रेस से कोटा पहुंचे. इसके बाद शक्ति नगर स्थित अपने निवास पर गए, जहां पर सुबह 10 बजे से उन्होंने शक्ति नगर स्थित ऑफिस में जनसुनवाई की. इस दौरान बड़ी संख्या में नगर निगम चुनाव में पार्षद बनने की इच्छा रखने वाले भाजपा कार्यकर्ता भी पहुंच गए और उन सब ने चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिलाने की मांग लोकसभा स्पीकर के सामने रखी. इन लोगों ने कहा कि वे लंबे समय से भाजपा के लिए काम कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें टिकट मिलना चाहिए. हालांकि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने संवैधानिक पद होने के बाद कार्यकर्ताओं से कही.