ETV Bharat / city

राजधानी एक्सप्रेस की सुरक्षा में सेंध...ट्रेन में विमंदित युवक के चढ़ने से यात्रियों में मचा हड़कंप

दिल्ली से मुंबई तक जानेवाली राजधानी एक्सप्रेस में मंगलवार को एक विमंदित युवक सवार हो गया. जिसके बाद ट्रेन में यात्री डर गए. वहीं, युवक को कोटा स्टेशन पर उतारकर कोरोना जांच के लिए भेजा गया है.

राजधानी एक्सप्रेस, Rajasthan news
ट्रेन में चढ़ा विमंदित युवक
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 11:32 AM IST

कोटा. दिल्ली से मुंबई तक चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है. इस ट्रेन में मंगलवार को एक विमंदित युवक दिल्ली में सवार हो गया. जिसके बाद कोरोना के कारण ट्रेन में डर का माहौल हो गया. आरपीएफ की एस्कॉर्ट टीम ने कोटा प्लेटफॉर्म पर युवक को उतारा.

ट्रेन में चढ़ा विमंदित युवक

दिल्ली से मुंबई तक चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में एक विमंदित युवक चढ़ गया है, जिसको कोटा उतारा गया. आखिर विमंदित युवक बिना टिकट ट्रेन तक कैसे पहुंचा. राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार को दिल्ली से अपने निर्धारित समय पर रवाना हुई थी. ट्रेन रवाना होने लगी उसी समय एक विमंदित युवक उसमें सवार हो गया. ट्रेन में तैनात एस्कॉर्ट टीम कुछ समय में ही उस तक पहुंच गई. पूछताछ में युवक कभी अंग्रेजी में बात करने लगा तो कभी रोने-हंसने लगा.

यह भी पढ़ें. कोटा: छावनी एरिया स्थित पुराने टायरों की तीन दुकानों में लगी भीषण आग, पाया काबू

बता दें, राजधानी एक्सप्रेस दिल्ली के बाद कोटा में ही रुकती है. ट्रेन रात को कोटा पहुंची तो एस्कॉर्ट टीम ने उसे ट्रेन से उतार लिया. इस पर अपना घर संस्थान को सूचना दी गई. संस्थान के प्रतिनिधि मनोज जैन आदिनाथ ने कोरोना के माहौल को देखते हुए युवक को लेने से मना कर दिया. हाड़ौती विकास मोर्चा के राजेंद्र सांखला ने डॉक्टर सक्सेना को सूचना देकर एंबुलेंस और मेडिकल टीम बुलवाकर युवक को मेडिकल टीम के हवाले कर दिया.

यह भी पढ़ें. Special: शिक्षा नगरी में जल्द शुरू होंगी क्लासेस, कोचिंग संस्थानों ने खुद बनाई गाइडलाइन

कोटा में पहले उसे अपना घर आश्रम में भेजने का प्रयास किया गया, लेकिन वहां से मना होने के बाद उसे एमबीएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. नवीन सक्सेना के जरिए मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में भेजने की कार्रवाई की गई. अब अस्पताल में उसका कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा.

कोटा. दिल्ली से मुंबई तक चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है. इस ट्रेन में मंगलवार को एक विमंदित युवक दिल्ली में सवार हो गया. जिसके बाद कोरोना के कारण ट्रेन में डर का माहौल हो गया. आरपीएफ की एस्कॉर्ट टीम ने कोटा प्लेटफॉर्म पर युवक को उतारा.

ट्रेन में चढ़ा विमंदित युवक

दिल्ली से मुंबई तक चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में एक विमंदित युवक चढ़ गया है, जिसको कोटा उतारा गया. आखिर विमंदित युवक बिना टिकट ट्रेन तक कैसे पहुंचा. राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार को दिल्ली से अपने निर्धारित समय पर रवाना हुई थी. ट्रेन रवाना होने लगी उसी समय एक विमंदित युवक उसमें सवार हो गया. ट्रेन में तैनात एस्कॉर्ट टीम कुछ समय में ही उस तक पहुंच गई. पूछताछ में युवक कभी अंग्रेजी में बात करने लगा तो कभी रोने-हंसने लगा.

यह भी पढ़ें. कोटा: छावनी एरिया स्थित पुराने टायरों की तीन दुकानों में लगी भीषण आग, पाया काबू

बता दें, राजधानी एक्सप्रेस दिल्ली के बाद कोटा में ही रुकती है. ट्रेन रात को कोटा पहुंची तो एस्कॉर्ट टीम ने उसे ट्रेन से उतार लिया. इस पर अपना घर संस्थान को सूचना दी गई. संस्थान के प्रतिनिधि मनोज जैन आदिनाथ ने कोरोना के माहौल को देखते हुए युवक को लेने से मना कर दिया. हाड़ौती विकास मोर्चा के राजेंद्र सांखला ने डॉक्टर सक्सेना को सूचना देकर एंबुलेंस और मेडिकल टीम बुलवाकर युवक को मेडिकल टीम के हवाले कर दिया.

यह भी पढ़ें. Special: शिक्षा नगरी में जल्द शुरू होंगी क्लासेस, कोचिंग संस्थानों ने खुद बनाई गाइडलाइन

कोटा में पहले उसे अपना घर आश्रम में भेजने का प्रयास किया गया, लेकिन वहां से मना होने के बाद उसे एमबीएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. नवीन सक्सेना के जरिए मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में भेजने की कार्रवाई की गई. अब अस्पताल में उसका कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.