ETV Bharat / city

सावन के दूसरे सोमवार 1300 साल पुराने नीलकंठ महादेव मंदिर में भक्तों ने किया जलाभिषेक

author img

By

Published : Jul 29, 2019, 5:54 PM IST

कोटा शहर में 1300 साल पुराने नीलकंठ महादेव मंदिर में दूर दराज से भक्त रोज आते हैं. वहीं सावन के दूसरे सोमवार के दिन भक्तों की भीड़ देखी जा गई. बम बम भोले के जयकारों के साथ ही हजारो भक्तों ने जलाभिषेक किया. मंगला आरती के पश्चात भोलेनाथ का दुग्धाभिषेक किया गया. वहीं भक्तों ने आक, धतूरा व बेलपत्र चढ़ाकर मनोकामना मांगी.

भक्तो ने किया बाबा का जलाभिषेक

कोटा: शहरभर के शिवालयों में दूसरे सोमवार को भी भक्तों की भीड़ लगी रही. वही आज सोमवार के साथ ही प्रदोष काल होने पर हजारो भक्तों ने शिवालयों में पूजा अर्चना की. वहीं एक मात्र प्रसिद्ध नीलकंठ महादेव मंदिर जो 1300 साल पुराना बताया जाता है. इस मंदिर की प्रसिद्वि पूरे देश में विख्यात है. मंदिर के मुख्य पुजारी शिव कुमार शर्मा ने बताया कि एक शताब्दी पूर्व का मंदिर है. इसकी प्रसिद्धि यह है कि अमेरिका से भी भक्त यहां दर्शन-पूजन तथा अभिषेक करने आते है.

सावन के दूसरे सोमवार को भक्तों ने किया शिवालय में पूजा-अर्चना

पढ़ेंः राजस्थान में पिछले 5 दिनों से बारिश का दौर जारी...कई जिलों में बने बाढ़ जैसे हालात

सुबह पांच बजे से निरंतर अभिषेक हो रहे हैं. जिसमें अधिकतर रुद्राभिषेक, नमन चरण दुग्धाभिषेक व भांग धतूरे का भोग लगाया जाता है और मंगला आरती की जाती है .वही भक्तों ने बताया कि सावन में भगवान महादेव की विशेष कृपा रहती है. जिससे जलाभिषेक से ही भोले बाबा प्रसन्न होकर भक्तों की सारी मनोकामना पूरी करते है.

कोटा: शहरभर के शिवालयों में दूसरे सोमवार को भी भक्तों की भीड़ लगी रही. वही आज सोमवार के साथ ही प्रदोष काल होने पर हजारो भक्तों ने शिवालयों में पूजा अर्चना की. वहीं एक मात्र प्रसिद्ध नीलकंठ महादेव मंदिर जो 1300 साल पुराना बताया जाता है. इस मंदिर की प्रसिद्वि पूरे देश में विख्यात है. मंदिर के मुख्य पुजारी शिव कुमार शर्मा ने बताया कि एक शताब्दी पूर्व का मंदिर है. इसकी प्रसिद्धि यह है कि अमेरिका से भी भक्त यहां दर्शन-पूजन तथा अभिषेक करने आते है.

सावन के दूसरे सोमवार को भक्तों ने किया शिवालय में पूजा-अर्चना

पढ़ेंः राजस्थान में पिछले 5 दिनों से बारिश का दौर जारी...कई जिलों में बने बाढ़ जैसे हालात

सुबह पांच बजे से निरंतर अभिषेक हो रहे हैं. जिसमें अधिकतर रुद्राभिषेक, नमन चरण दुग्धाभिषेक व भांग धतूरे का भोग लगाया जाता है और मंगला आरती की जाती है .वही भक्तों ने बताया कि सावन में भगवान महादेव की विशेष कृपा रहती है. जिससे जलाभिषेक से ही भोले बाबा प्रसन्न होकर भक्तों की सारी मनोकामना पूरी करते है.

Intro:हर हर महादेव के जयकारो के साथ हुए जलाभिषेक
कोटा शहर में1300 साल पुराना नीलकंठ महादेव मंदिर।जिसमे दूर दराज से आते है भक्त।रोज होता है बाबा का श्रंगार।
सावन के दूसरे सोमवार को शिवालयों में भक्तों की भीड़ देखी जा सकती है वही बम बम भोले के जयकारों के साथ ही हजारो भक्तों ने भोले का अधिषेक किये।वही शहर के1300 साल पुराने प्राचीन नीलकंठ महादेव मंदिर पर सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही।मंगला आरती के पश्चात भोलेनाथ का दुग्धाभिषेक किया गया।वही भक्तों ने आक ,धतूरा व बिल्वपत्र चढ़ाकर मनोकामना मांगी।
Body:कोटा शहर में एक मात्र प्रशिद्ध नीलकंठ महादेव मंदिर1300 साल पुराना बताया जा रहा है इस मंदिर की प्रसिद्वि पूरे देश मे विख्यात है।मंदिर के मुख्य पुजारी शिव कुमार शर्मा ने बताया कि एक शताब्दी पूर्व का मंदिर है इसकी प्रसिद्धि यह है कि अमेरिका से भी भक्त यहां अभिषेक करने आते है।सुबह पांच बजे से निरंतर अभिषेक हो रहे हैं।इसमे अधिकतर रुद्राभिषेक, नमन चरण अभिषेक व भांग धतूरे का भोग लगाया जाता है।वही भक्तों ने बताया कि सावन में भगवान महादेव की विशेष कृपा रहती है।इसमे जल मात्र का अभिषेक से ही भोले प्रसन्न होकर मनोकामना पूरी करते है।

Conclusion:शहरभर के शिवालयों में दूसरे सोमवार को भक्तों की भीड़ लगी रही।वही आज सोमवार के साथ ही प्रदोष काल होने से भी हजारो भक्तों ने शिवालयों में पूजा अर्चना की।
बाईट-शिव कुमार शर्मा, मुख्य पुजारी, नीलकंठ महादेव मंदिर
बाईट-कैलाश गौतम, भक्त
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.