कोटा: शहरभर के शिवालयों में दूसरे सोमवार को भी भक्तों की भीड़ लगी रही. वही आज सोमवार के साथ ही प्रदोष काल होने पर हजारो भक्तों ने शिवालयों में पूजा अर्चना की. वहीं एक मात्र प्रसिद्ध नीलकंठ महादेव मंदिर जो 1300 साल पुराना बताया जाता है. इस मंदिर की प्रसिद्वि पूरे देश में विख्यात है. मंदिर के मुख्य पुजारी शिव कुमार शर्मा ने बताया कि एक शताब्दी पूर्व का मंदिर है. इसकी प्रसिद्धि यह है कि अमेरिका से भी भक्त यहां दर्शन-पूजन तथा अभिषेक करने आते है.
पढ़ेंः राजस्थान में पिछले 5 दिनों से बारिश का दौर जारी...कई जिलों में बने बाढ़ जैसे हालात
सुबह पांच बजे से निरंतर अभिषेक हो रहे हैं. जिसमें अधिकतर रुद्राभिषेक, नमन चरण दुग्धाभिषेक व भांग धतूरे का भोग लगाया जाता है और मंगला आरती की जाती है .वही भक्तों ने बताया कि सावन में भगवान महादेव की विशेष कृपा रहती है. जिससे जलाभिषेक से ही भोले बाबा प्रसन्न होकर भक्तों की सारी मनोकामना पूरी करते है.