ETV Bharat / city

भगवान की अपमानजनक तस्वीर बेचने का आरोप, Online Shopping Site के खिलाफ मुकदमा दर्ज - हिंदू देवी देवताओं के अपमान का मामला

कोटा में हिंदू देवी देवताओं के अपमान का मामला सामने आया था. इस मामले को लेकर भड़के बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने में परिवाद दिया था. आरोप है कि ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर भगवान का अपमानजनक फोटो अपलोड करके बेचा जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने शिकायत के पांच दिन बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Controversy Over Painting
Online Shopping Sight के खिलाफ थाने में शिकायत
author img

By

Published : Aug 19, 2022, 8:40 PM IST

Updated : Aug 24, 2022, 10:17 PM IST

कोटा. ऑनलाइन शॉपिंग साइट के खिलाफ हिंदू देवी-देवताओं के अपमानजनक तस्वीर बेचने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. बजरंग दल के सह प्रांत संयोजक योगेश रेनवाल और प्रचार मंत्री रामबाबू मालव सहित अन्य कई कार्यकर्ताओं ने 19 अगस्त को इस संबंध में जन्माष्टमी के अवसर पर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने की शिकायत दी थी.

इस मामले में घटना के 5 दिन बाद बुधवार को जवाहर नगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने धारा 395 ए (किसी वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करना या उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य करने) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस पूरे मामले की जांच जवाहर नगर थाना अधिकारी वासुदेव सिंह कर रहे हैं.

पढ़ें : Janmashtami 2022 गूंज रहे बाल गोपाल के जयकारे, मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़

यह है पूरा मामला : ऑनलाइन शॉपिंग साइट के खिलाफ हिंदू देवी-देवताओं के अपमानजनक तस्वीर बेचने का मामला सामने आया था. इस संबंध में बजरंग दल का एक प्रतिनिधिमंडल (Complaint in Kota Police Station) शुक्रवार 19 अगस्त को जवाहर नगर थाने में शिकायत दिया था. इसके साथ ही कोटा रेंज आईजी प्रसन्न खमेसरा से मिलकर पूरे मामले की जानकारी दी गई और ऑनलाइन शॉपिंग साइट के अधिकारियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करने की मांग की गई थी.

हालांकि, जवाहर नगर एसएचओ वासुदेव सिंह ने साफ इंकार कर दिया था और कहा था कि उन्हें किसी तरह की शिकायत की जानकारी नहीं है. वे जन्माष्टमी की ड्यूटी पर आए हुए हैं. जबकि बजरंग दल के सह प्रांत संयोजक योगेश रेनवाल इस संबंध में आईजी खमेसरा से मिलने के बाद ही जवाहर नगर थाने पहुंचे थे. जहां पर परिवाद दर्ज करने के बाद रसीद भी लेकर गए.

कोटा. ऑनलाइन शॉपिंग साइट के खिलाफ हिंदू देवी-देवताओं के अपमानजनक तस्वीर बेचने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. बजरंग दल के सह प्रांत संयोजक योगेश रेनवाल और प्रचार मंत्री रामबाबू मालव सहित अन्य कई कार्यकर्ताओं ने 19 अगस्त को इस संबंध में जन्माष्टमी के अवसर पर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने की शिकायत दी थी.

इस मामले में घटना के 5 दिन बाद बुधवार को जवाहर नगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने धारा 395 ए (किसी वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करना या उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य करने) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस पूरे मामले की जांच जवाहर नगर थाना अधिकारी वासुदेव सिंह कर रहे हैं.

पढ़ें : Janmashtami 2022 गूंज रहे बाल गोपाल के जयकारे, मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़

यह है पूरा मामला : ऑनलाइन शॉपिंग साइट के खिलाफ हिंदू देवी-देवताओं के अपमानजनक तस्वीर बेचने का मामला सामने आया था. इस संबंध में बजरंग दल का एक प्रतिनिधिमंडल (Complaint in Kota Police Station) शुक्रवार 19 अगस्त को जवाहर नगर थाने में शिकायत दिया था. इसके साथ ही कोटा रेंज आईजी प्रसन्न खमेसरा से मिलकर पूरे मामले की जानकारी दी गई और ऑनलाइन शॉपिंग साइट के अधिकारियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करने की मांग की गई थी.

हालांकि, जवाहर नगर एसएचओ वासुदेव सिंह ने साफ इंकार कर दिया था और कहा था कि उन्हें किसी तरह की शिकायत की जानकारी नहीं है. वे जन्माष्टमी की ड्यूटी पर आए हुए हैं. जबकि बजरंग दल के सह प्रांत संयोजक योगेश रेनवाल इस संबंध में आईजी खमेसरा से मिलने के बाद ही जवाहर नगर थाने पहुंचे थे. जहां पर परिवाद दर्ज करने के बाद रसीद भी लेकर गए.

Last Updated : Aug 24, 2022, 10:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.