कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NATIONAL TESTING AGENCY ) NTA देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 (JEE MAIN 2022) की आयोजन तिथियों में मंगलवार को बदलाव किया गया (Change in JEE Main exam 2022) है. अब प्रवेश परीक्षा 20 की जगह 23 जून से शुरू होगी. इसका समापन 29 जून तक होगा.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों की सुविधा के लिए एजेंसी ने एग्जामिनेशन सिटी की एडवांस इंफॉर्मेशन व एग्जामिनेशन डेट जारी कर दी गई हैं, लेकिन एडमिट कार्ड जारी करने में समय लगने की सूचना दी गई है. पात्रता शर्तों की पालना करने वाले ऑनलाइन एग्जामिनेशन सेंटर्स की उपलब्धता व अनुपलब्धता भी संभावित कारण हो सकता है. उन्होंने कहा कि एक और कारण यह भी हो सकता है कि 10 दिनों तक लगातार दो शिफ्टों में परीक्षा आयोजन के कारण 100 परसेंटाईल स्कोर करने वाले विद्यार्थियों की संख्या में काफी वृद्धि की संभावना थी. इस कारण टॉप कॉलेजों की टॉप ब्रांचेज में सीट अलॉटमेंट के काउंसलिंग प्रक्रिया में परेशानी का सबब बन सकती थी.
पढ़ें: JEE Main 2022: जून सेशन के एडमिट कार्ड नहीं हुए जारी, असमंजस में लाखों विद्यार्थी
एग्जाम सिटी की इंफॉर्मेशन देख सकते हैं स्टूडेंट: देव शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी एप्लीकेशन नंबर व डेट ऑफ बर्थ की सहायता से एग्जामिनेशन सिटी की इनफार्मेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते (Exam city information for JEE Main 2022) हैं. जेईई मेन के जून सेशन में शामिल होने वाले कई विद्यार्थियों की पर्सनल डीटेल्स भी दी है. एनटीए के जारी किए गए नोटिफिकेशन में साफ किया गया है कि यदि विद्यार्थी को एग्जामिनेशन सिटी इनफार्मेशन स्लिप डाउनलोड करने में किसी प्रकार की परेशानी है, तो वे हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 पर संपर्क करें. विद्यार्थी एजेंसी से jeemain@nta.ac.in के माध्यम से भी संपर्क कर सकते हैं. इस परीक्षा का आयोजन 501 राष्ट्रीय व 22 अंतरराष्ट्रीय शहरों में किया जाएगा.
अधिकांश बच्चों को मिली फर्स्ट चॉइसः जेईई मेन 2022 के जून सेशन के एग्जाम के लिए 9 लाख 30 हजार स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है. ऐसे में अधिकांश स्टूडेंट्स को फिल की गई फर्स्ट चॉइस दी गई है. इससे स्टूडेंट्स खुश नजर आए हैं. हालांकि बचे हुए शेष विद्यार्थियों को सेकंड चॉइस दी गई है.