कोटा. शहर में शुक्रवार को एक ही दिन में 48 मरीज सामने आए हैं. वहीं इस कोरोना की चपेट में एक 9 माह की मासूम बच्ची भी आई हैं. इस मासूम बच्ची के परिवार में माता, पिता, भाई, बहन, दादा और दादी सहित कुल 12 सदस्य भी कोरोना संक्रमित है. जिनका इलाज न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है.
यह परिवार विज्ञान नगर की अमन कॉलोनी का रहने वाला है. इस इलाके में दो दिन पहले एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला था. जिसके बाद रैंडम सैंपलिंग में इसके पिता और माता पॉजिटिव मिले थे. जिसके बाद बच्ची के सैंपल लिए गए. रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि बच्ची संक्रमित हैं. वहीं कोटा में बकरा मंडी और अमन कॉलोनी नए हॉटस्पॉट के रूप में सामने आए हैं.
कोरोना की चपेट में कोटा के प्रताप कॉलोनी निवासी रेलवे का लोको पायलट भी पॉजिटिव मिला है, जो लॉकडाउन के पहले से दिल्ली में अपने पिता का इलाज करवा रहा था. कोरोना की चपेट में 3 परिवार ऐसे भी है, जो पेशे से ऑटो चालक हैं. हालाकिं लॉकडाउन के दौरान उन्होंने घर पर ही रहने का दावा किया है. साथ ही सब्जी और राशन सामग्री के जरिए कहीं ना कहीं यह कोरोना संक्रमण का शिकार हुए हैं.
पढ़ें- पाली : वेतन नहीं मिलने पर कपड़ा मिल श्रमिकों का हंगामा, पुलिस पर पथराव
साजिदेहड़ा निवासी संक्रमित एक ऑटो चालक की पत्नी, दो लड़कियों और दो लड़कों सहित सभी 6 सदस्य कोरोना संकम्रित है. जो फिलहाल न्यू मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 वार्ड में भर्ती है. इसके अलावा एक और मामले में हरिओम नगर निवासी 54 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना की चपेट में आया. जिसे संक्रमण उसके भाई से मिलना बताया जा रहा है.
यह व्यक्ति 9 मई को अंता निवासी अपने भाई को एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया था. जिसका ऑपरेशन हुआ था, जो कि अगले दिन जांच में कोरोना संक्रमित निकला था. जिसे लेकर यह वृद्ध न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भी गया था. जिसके बाद शुक्रवार की रिपोर्ट में हरिओम नगर निवासी ये व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव मिला है.
पढ़ें- पढ़ेंः राजस्ठान : झालावाड़ में कार चंबल नदी में गिरी, महिला सहित तीन लोगों की मौत
इसके अलावा बकरा मंडी, मौखापडा, छावनी, टिम्बर मार्केट सहित शहर कर कई इलाकों से मरीज सामने आए है. कोटा में शुक्रवार को एक साथ रिकॉर्ड पॉजिटिव 48 मरीजों के सामने आने के बाद पूरी तरह हड़कम्प मचा हुआ हैं.