कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी की हाल ही में जारी की गई एडवांस उत्तर-तालिकाओं पर आपत्तियां दर्ज करने के एक नोटिफिकेशन जारी किया है. एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार नीट-परीक्षार्थी कल दोपहर 2 बजे तक जारी की गई एडवांस उत्तर तालिकाओं पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. आपत्तियां दर्ज करने के लिए आपत्ति फीस 29 सितंबर शाम 4 बजे तक जमा की जा सकती है. आपत्तियां दर्ज करने की यह प्रक्रिया 27 सितंबर से शुरू की है.
नीट यूजी-2020 में किसी प्रश्न के उत्तर पर आपत्ति दर्ज करना जेईई मेंस-2020 से पांच गुना महंगा है. जेईई मेंस में उत्तर तालिकाओं पर आपत्तियां दर्ज करने की फीस 200 प्रति प्रश्न मात्र नॉन रिफंडेबल थी, जबकि नीट यूजी में फीस 1000 प्रति प्रश्न है. हालांकि आपत्ति सही पाए जाने पर यह फीस रिफंडेबल है.
नोटिफिकेशन में आपत्तियां दर्ज करने की प्रक्रिया बताई है, जिसमें नीट-परीक्षार्थी को एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड से लॉग-इन करना होगा. तत्पश्चात आंसर-की-चैलेंज का ऑप्शन सेलेक्ट कर टेस्ट-बुकलेट कोड डालकर अप्लाई करना होगा. इस पर विद्यार्थी की सभी 180-प्रश्न एनटीए जारी किए गए उत्तरों के साथ स्क्रीन पर दिखाई देंगे. परीक्षार्थी चैलेंज करने के लिए प्रश्न सेलेक्ट कर आपत्ति दर्ज करवाएगा. परीक्षार्थी एक से अधिक प्रश्नों पर चैलेंज कर सकते हैं. हालांकि आंसर-की-चैलेंज-प्रोसेस में स्पिटिंग-डॉक्यूमेंट अपलोड करने की प्रक्रिया का कोई जिक्र नहीं है.
देव शर्मा ने बताया कि जारी की गई एडवांस उत्तर तालिकाओं के आधार पर नीट यूजी-2020 का प्रश्न पत्र त्रुटिहीन है. प्रश्न पत्र के फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी भाग के किसी भी प्रश्न के एक से अधिक विकल्प सही थे. हालांकि एनटीए ने कोई प्रश्न बोनस भी घोषित नहीं किया गया है.