ETV Bharat / city

NEET 2020 RESULT ANALYSIS: 147 अंक भी हासिल नहीं कर पाए 6 लाख 80 हजार छात्र, बढ़ा कट ऑफ - राजस्थान न्यूज

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी 2020 के परिणाम जारी कर दिए हैं. इस साल 13.66 लाख विद्यार्थियों ने नीट यूजी 2020 परीक्षा में भाग लिया था, जिसमें से सभी कैटेगेरी को मिला कर 7 लाख 71 हजार 80 छात्रों ने क्वालीफाई किया है. वहीं 6 लाख 80 हजार छात्र 147 से भी कम अंक लेकर आए हैं. देखे नीट यूजी 2020 रिजल्ट का एनालिसिस...

नीट परीक्षा एनालिसिस, NEET 2020 RESULT ANALYSIS,  कोटा न्यूज
नीट-यूजी-2020 रिजल्ट एनालिसिस
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 2:29 AM IST

Updated : Oct 17, 2020, 7:23 AM IST

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से शुक्रवार देर रात नीट यूजी 2020 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया. कोटा के लिए रिजल्ट काफी अच्छा रहा है. यहां से पढ़ाई करने वाले शोएब आफताब पहली रैंक लेकर आए हैं. उन्हें पूरे में से पूरे 720 अंक मिले है. वहीं आकांक्षा सिंह ने भी 720 अंक हासिल किया है. आकांक्षा दूसरे स्थान पर है.

नीट-यूजी-2020 रिजल्ट एनालिसिस

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार नीट यूजी 2020 के लिए 15.97 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया था. वहीं इनमें से 13.66 लाख विद्यार्थियों ने ही नीट यूजी 2020 परीक्षा में भाग लिया. हालांकि रिजल्ट का एनालिसिस करने पर सामने आ रहा है कि 6 लाख 80 हजार स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जो 147 से भी कम अंक लेकर आए हैं. जबकि इस बार पेपर काफी आसान स्टूडेंट्स और फैकल्टी ने बताया था. इसी के चलते कटऑफ भी बढ़ गई है.

एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जारी किए गए परिणाम के आंकड़ों के अनुसार मात्र 6.82 लाख विद्यार्थी ही 147 अंक या इससे अधिक अंक प्राप्त कर पाए. चौंकाने वाला तथ्य है कि अति सामान्य स्तर का प्रश्न पत्र होने के पश्चात भी गणना की जाए तो 6.8 लाख से अधिक विद्यार्थी 720 में से 147 अंक भी हासिल नहीं कर पाए. देव शर्मा ने बताया कि वर्ष 2019 के सापेक्ष सामान्य केटेगरी के कट ऑफ अंकों में वृद्धि हुई. वर्ष 2019 में जहां सामान्य केटेगरी की कट ऑफ 134 अंक थी, वहीं 2020 में यह 13 अंक बढ़कर 147 अंक हो गई.

ये पढ़ें: EXCLUSIVE : उड़ीसा के शोएब का बड़ा कमाल, NEET में 720 में से 720 लाकर रच दिया इतिहास

बता दें कि कट ऑफ अंकों में वृद्धि के दो मुख्य कारण हैं, पहला कारण प्रथम टॉपर के अंक 701 से बढ़कर 720 अंक हो जाना. वहीं दूसरा कारण 700 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या में अत्यधिक वृद्धि होना. वर्ष 2019 में जहां, प्रथम टॉपर के अंक 720 में से 701 थे, वहीं वर्ष 2020 में प्रथम टॉपर के 720 में से 720 हो गए. वर्ष 019 में सिर्फ एक ही विद्यार्थी नलिन खंडेलवाल के 700 से अधिक अंक थे. लेकिन इस बार वर्ष 2020 में प्रथम 50 टॉपर्स के 700 से अधिक अंक हैं. इसी प्रकार ओबीसी एनसीएल, एससी, एसटी कैटेगरी में 2019 की कट ऑफ 107 अंक से बढ़कर इस साल 113 अंक हो गई है.

ये रहा है कटऑफ का आंकड़ा

नीट यूजी 2020 में अंक तालिका के अनुसार सामान्य, सामान्य ईडब्ल्यूएस की न्यूनतम कटऑफ 50 पर्सेन्टाइल पर 147 अंक रही, इस कैटेगिरी में 6 लाख 82 हजार 406 स्टूडेंट्स शामिल हैं. इसके साथ ही ओबीसी में न्यूनतम कटऑफ 40 पर्सेंटाइल पर 113 अंक रही, इस कैटेगिरी में 61 हजार 265 स्टूडेंट्स शामिल हुए. इसी प्रकार एससी वर्ग में न्यूनतम कटऑफ 40 पर्सेंटाइल पर 113 अंक रही, 19 हजार 572 स्टूडेंट्स रहे, एसटी वर्ग में भी 40 पर्सेन्टाइल पर 113 अंक की न्यूनतम कटऑफ में 7837 स्टूडेंट्स शामिल हुए.

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से शुक्रवार देर रात नीट यूजी 2020 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया. कोटा के लिए रिजल्ट काफी अच्छा रहा है. यहां से पढ़ाई करने वाले शोएब आफताब पहली रैंक लेकर आए हैं. उन्हें पूरे में से पूरे 720 अंक मिले है. वहीं आकांक्षा सिंह ने भी 720 अंक हासिल किया है. आकांक्षा दूसरे स्थान पर है.

नीट-यूजी-2020 रिजल्ट एनालिसिस

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार नीट यूजी 2020 के लिए 15.97 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया था. वहीं इनमें से 13.66 लाख विद्यार्थियों ने ही नीट यूजी 2020 परीक्षा में भाग लिया. हालांकि रिजल्ट का एनालिसिस करने पर सामने आ रहा है कि 6 लाख 80 हजार स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जो 147 से भी कम अंक लेकर आए हैं. जबकि इस बार पेपर काफी आसान स्टूडेंट्स और फैकल्टी ने बताया था. इसी के चलते कटऑफ भी बढ़ गई है.

एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जारी किए गए परिणाम के आंकड़ों के अनुसार मात्र 6.82 लाख विद्यार्थी ही 147 अंक या इससे अधिक अंक प्राप्त कर पाए. चौंकाने वाला तथ्य है कि अति सामान्य स्तर का प्रश्न पत्र होने के पश्चात भी गणना की जाए तो 6.8 लाख से अधिक विद्यार्थी 720 में से 147 अंक भी हासिल नहीं कर पाए. देव शर्मा ने बताया कि वर्ष 2019 के सापेक्ष सामान्य केटेगरी के कट ऑफ अंकों में वृद्धि हुई. वर्ष 2019 में जहां सामान्य केटेगरी की कट ऑफ 134 अंक थी, वहीं 2020 में यह 13 अंक बढ़कर 147 अंक हो गई.

ये पढ़ें: EXCLUSIVE : उड़ीसा के शोएब का बड़ा कमाल, NEET में 720 में से 720 लाकर रच दिया इतिहास

बता दें कि कट ऑफ अंकों में वृद्धि के दो मुख्य कारण हैं, पहला कारण प्रथम टॉपर के अंक 701 से बढ़कर 720 अंक हो जाना. वहीं दूसरा कारण 700 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या में अत्यधिक वृद्धि होना. वर्ष 2019 में जहां, प्रथम टॉपर के अंक 720 में से 701 थे, वहीं वर्ष 2020 में प्रथम टॉपर के 720 में से 720 हो गए. वर्ष 019 में सिर्फ एक ही विद्यार्थी नलिन खंडेलवाल के 700 से अधिक अंक थे. लेकिन इस बार वर्ष 2020 में प्रथम 50 टॉपर्स के 700 से अधिक अंक हैं. इसी प्रकार ओबीसी एनसीएल, एससी, एसटी कैटेगरी में 2019 की कट ऑफ 107 अंक से बढ़कर इस साल 113 अंक हो गई है.

ये रहा है कटऑफ का आंकड़ा

नीट यूजी 2020 में अंक तालिका के अनुसार सामान्य, सामान्य ईडब्ल्यूएस की न्यूनतम कटऑफ 50 पर्सेन्टाइल पर 147 अंक रही, इस कैटेगिरी में 6 लाख 82 हजार 406 स्टूडेंट्स शामिल हैं. इसके साथ ही ओबीसी में न्यूनतम कटऑफ 40 पर्सेंटाइल पर 113 अंक रही, इस कैटेगिरी में 61 हजार 265 स्टूडेंट्स शामिल हुए. इसी प्रकार एससी वर्ग में न्यूनतम कटऑफ 40 पर्सेंटाइल पर 113 अंक रही, 19 हजार 572 स्टूडेंट्स रहे, एसटी वर्ग में भी 40 पर्सेन्टाइल पर 113 अंक की न्यूनतम कटऑफ में 7837 स्टूडेंट्स शामिल हुए.

Last Updated : Oct 17, 2020, 7:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.