ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री गहलोत ने महिलाओं के खिलाफ अत्याचार में राजस्थान को टॉप पर पहुंचाया : पूजा कपिल मिश्रा - law and order rajasthan

भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूजा कपिल मिश्रा कोटा के दौरे पर हैं. उन्होंने सोमवार को राजस्थान प्रदेश के मुद्दों को लेकर मीडिया से बातचीत की. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश के सरकार को कानून-व्यवस्था के लिए जिम्मेदार बताते हुए कटघरे में खड़ा कर दिया. साथ ही प्रदेश की कानून-व्यवस्था को सबसे खराब बताया.

national-vice-president-of-bjp-mahila-morcha
पूजा कपिल मिश्रा
author img

By

Published : Sep 13, 2021, 7:40 PM IST

कोटा. प्रदेश में कानून-व्यवस्था और महिला अपराध को लेकर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूजा कपिल मिश्रा ने गहलोत सरकार पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने महिलाओं के खिलाफ अत्याचार में राजस्थान को पहले नंबर पर पहुंचा दिया है.

पूजा कपिल मिश्रा ने कहा कि लोगों का धीरे-धीरे कानून से विश्वास उठ गया है. कानून-व्यवस्था कहां है, यह नजर नहीं आती. सरकार नाम की कोई चीज नजर नहीं आ रही है. अपराधी भयमुक्त है, वे डर नहीं रहे. स्थिति इतनी बिगड़ी हुई है कि अपराधी बलात्कार के मामले में जेल से छूटने के बाद दोबारा पीड़िता से बलात्कार कर देता है. केस वापस लेने की धमकी उसे देता है. प्रदेश के स्थिति कहां है, मुख्यमंत्री सो रहे हैं. वे भी क्या करें, अपनी कुर्सी में जो इतने व्यस्त हैं.

भाजपा महिला मोर्चा का गहलोत सरकार पर जुबानी हमला...

घटना होने के बाद भी नहीं होते त्वरित एक्शन : पूजा कपिल मिश्रा ने कहा कि घटनाओं के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश के मुखिया होने के चलते उनका दायित्व है कि यहां किसी तरह की कोई घटना न हो. इस तरह के कड़े संज्ञान लेने चाहिए, ताकि अपराधियों में भय और डर होना चाहिए. हालांकि, राजस्थान इस मामले में काफी पीछे रहता था, लेकि जिससे राजस्थान नंबर वन पर आ गया है.

पढ़ें : राजस्थान में Corona Vaccination की रफ्तार, लगभग 5 करोड़ आबादी को लगी वैक्सीन

मुख्यमंत्री गहलोत को कुर्सी का मुहूर्त छोड़कर जागना होगा, नहीं तो प्रदेश की जनता व महिलाएं उन्हें कुर्सी से खींच कर उतार देंगी. प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया की सक्रियता नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे भाजपा की वरिष्ठ नेता हैं. जिस तरह से हम सभी लोग अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं, इसी तरह से पार्टी ने उन्हें भी जिम्मेदारी दी हुई है. समय-समय पर वे भी अपना मार्गदर्शन देती हैं.

कोटा. प्रदेश में कानून-व्यवस्था और महिला अपराध को लेकर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूजा कपिल मिश्रा ने गहलोत सरकार पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने महिलाओं के खिलाफ अत्याचार में राजस्थान को पहले नंबर पर पहुंचा दिया है.

पूजा कपिल मिश्रा ने कहा कि लोगों का धीरे-धीरे कानून से विश्वास उठ गया है. कानून-व्यवस्था कहां है, यह नजर नहीं आती. सरकार नाम की कोई चीज नजर नहीं आ रही है. अपराधी भयमुक्त है, वे डर नहीं रहे. स्थिति इतनी बिगड़ी हुई है कि अपराधी बलात्कार के मामले में जेल से छूटने के बाद दोबारा पीड़िता से बलात्कार कर देता है. केस वापस लेने की धमकी उसे देता है. प्रदेश के स्थिति कहां है, मुख्यमंत्री सो रहे हैं. वे भी क्या करें, अपनी कुर्सी में जो इतने व्यस्त हैं.

भाजपा महिला मोर्चा का गहलोत सरकार पर जुबानी हमला...

घटना होने के बाद भी नहीं होते त्वरित एक्शन : पूजा कपिल मिश्रा ने कहा कि घटनाओं के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश के मुखिया होने के चलते उनका दायित्व है कि यहां किसी तरह की कोई घटना न हो. इस तरह के कड़े संज्ञान लेने चाहिए, ताकि अपराधियों में भय और डर होना चाहिए. हालांकि, राजस्थान इस मामले में काफी पीछे रहता था, लेकि जिससे राजस्थान नंबर वन पर आ गया है.

पढ़ें : राजस्थान में Corona Vaccination की रफ्तार, लगभग 5 करोड़ आबादी को लगी वैक्सीन

मुख्यमंत्री गहलोत को कुर्सी का मुहूर्त छोड़कर जागना होगा, नहीं तो प्रदेश की जनता व महिलाएं उन्हें कुर्सी से खींच कर उतार देंगी. प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया की सक्रियता नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे भाजपा की वरिष्ठ नेता हैं. जिस तरह से हम सभी लोग अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं, इसी तरह से पार्टी ने उन्हें भी जिम्मेदारी दी हुई है. समय-समय पर वे भी अपना मार्गदर्शन देती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.