कोटा. काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर की आर्किटेक्चर प्रवेश परीक्षा (NATA 2022) का आयोजन 2022 में भी तीन चरणों (NATA 2022 to be held in three phases) में 12 जून, 3 और 24 जुलाई को किया जाएगा. इससे पहले वर्ष 2020 तक नाटा का आयोजन दो चरणों में किया जाता था, लेकिन 2021 में कोविड-19 के कारण आर्किटेक्चर प्रवेश परीक्षा को तीन बार आयोजित किया गया था. काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर ने अभी परीक्षा की तिथियां ही घोषित की हैं, फिलहाल ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख घोषित नहीं हुई है. इसके साथ ही इनफॉरमेशन ब्रोशर भी जारी नहीं किया गया है.
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि नाटा 2021 में विद्यार्थियों को तीन चरणों में अधिकतम किन्हीं दो चरणों में सम्मिलित होने का विकल्प दिया गया था. हालांकि वर्ष 2022 का इनफॉरमेशन ब्रोशर जारी नहीं किया गया है, लेकिन संभावना है कि इस वर्ष भी विद्यार्थी को पिछली बार की तरह किसी दो चरणों में परीक्षा देने का विकल्प मिलेगा. नाटा 2022 का फाइनल रिजल्ट दोनो चरणों में विद्यार्थी की परफॉर्मेंस के आधार पर जारी किया जाएगा.
पढ़ें-JEE Main 2022: ईडब्लूएस व ओबीसी सर्टिफिकेट को लेकर असमंजस, अब तक 6 लाख 20 हजार आवेदन
KVPY 2022 में परीक्षा केंद्र का शहर बदलने का मौका: देव शर्मा ने बताया कि किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके विद्यार्थियों को केंद्र बदलने का मौका (students can change center for KVPY 2022) दिया गया है. 'केवीपीवाई' (KVPY 2022) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की गई सूचना के अनुसार विद्यार्थी 22 मई को आयोजित की जाने वाली केवीपीवाई फैलोशिप परीक्षा (KVPY 2022) के लिए परीक्षा-केंद्र का बदलाव कर सकते हैं. देव शर्मा ने बताया कि परीक्षा केंद्र का शहर परिवर्तित करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर एक ऑनलाइन लिंक दिया गया है. विद्यार्थी इस ऑनलाइन लिंक की सहायता से प्राथमिकता के आधार पर 4 शहर चुन सकते हैं. परीक्षा केंद्र का शहर बदलने की सुविधा 28 मार्च तक जारी रहेगी.