ETV Bharat / city

कोटा: सरसों में लगा रोग, किसान परेशान - कोटा खेती की खबर

कोटा में सरसों की फसल जैसे ही उगी फसलों को कुक्कड़ और रस चूसक नामक कीट ने अपनी चपेट में ले लिया. जिससे निपटने को लेकर किसान खेतो में रसायन छिड़काव कराकर इस प्रकोप से निपटने के प्रयास करने में जुटे है.

कोटा की खबर, kota news कोटा में सरसों की फसल में कीड़े लग गए ,Mustard crop got insects in Kota
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 1:07 PM IST

इटावा (कोटा). उपखंड क्षेत्र में किसानों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है. जहां खरीफ की फसलों के दौरान अतिवृष्टि ने किसानों के अरमान खाक कर दिए. जिसके चलते किसान काफी ज्यादा परेशान हो गए.

सरसों में लगा रोग, किसान परेशान

किसान ने ऋण लेकर रबी की फसल की बुआई की और अच्छी उपज के उम्मीद की. लेकिन जैसे ही सरसों की फसल का तना जमीन से बाहर आया खेत में उगी फसल को कुक्कड़ और रस चूसक नामक कीट ने अपनी चपेट में ले लिया. जिससे निपटने को लेकर किसान खेतों में रसायन छिड़काव कराकर इस प्रकोप से निपटने के प्रयास करने में जुटे है.

पढ़ेंः कोटा में ब्राह्मण महासभा का दीपावली स्नेह मिलन, समारोह में वरिष्ठजनों का किया सम्मान

गोठड़ा के नरेश गोचर बताते है कि पूर्व में राम रूठा तो खाने के लाले पड़ गए जैसे-तैसे समय निकाला. अब उम्मीद की किरण नजर आ रही रबी की फसल में भी कीट लग गया है. जिसके चलते किसान हताश मायूस और परेशान सा दिखाई दे रहा है.

इटावा (कोटा). उपखंड क्षेत्र में किसानों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है. जहां खरीफ की फसलों के दौरान अतिवृष्टि ने किसानों के अरमान खाक कर दिए. जिसके चलते किसान काफी ज्यादा परेशान हो गए.

सरसों में लगा रोग, किसान परेशान

किसान ने ऋण लेकर रबी की फसल की बुआई की और अच्छी उपज के उम्मीद की. लेकिन जैसे ही सरसों की फसल का तना जमीन से बाहर आया खेत में उगी फसल को कुक्कड़ और रस चूसक नामक कीट ने अपनी चपेट में ले लिया. जिससे निपटने को लेकर किसान खेतों में रसायन छिड़काव कराकर इस प्रकोप से निपटने के प्रयास करने में जुटे है.

पढ़ेंः कोटा में ब्राह्मण महासभा का दीपावली स्नेह मिलन, समारोह में वरिष्ठजनों का किया सम्मान

गोठड़ा के नरेश गोचर बताते है कि पूर्व में राम रूठा तो खाने के लाले पड़ गए जैसे-तैसे समय निकाला. अब उम्मीद की किरण नजर आ रही रबी की फसल में भी कीट लग गया है. जिसके चलते किसान हताश मायूस और परेशान सा दिखाई दे रहा है.

Intro:सरसो की फसल में लगा कुक्कड़ व रसचुसक नामक रोग
रोग से बचाव को लेकर खेतो में कर रहे रसायन का छिड़काव
नही मिल पा रही इस रोग से राहत
फसलो को लेकर किसान होरहे परेशानBody:इटावा पीपल्दा कोटा

कोटा जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र में किसानों की परेशानियां कम होने का नाम नही ले रही है जहाँ खरीफ की फसलो के दौरान राम रूठ गया और अतिवृष्टि ने किसानों के अरमान खाक कर दिए जिसके चलते किसान बर्बाद हो गया जैसे तैसे किसान ने सेठ साहूकार से ऋण लेकर रबी की फसल की बुआई की और अच्छी उपज के अरमान संजोने लगा लेकिन जैसे ही सरसों की फसल का तना जमीन से बाहर आया खेत में उगी फसल को कुक्कड़ व रसचुसक नामक किट ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे निपटने को लेकर किसान खेतो में रसायन छिड़काव कराकर इस प्रकोप से निपटने का प्रयास करने में जुटा है गोठड़ा के नरेश गौचर बताते है कि पूर्व में राम रूठा तो खाने के लाले पड़ गए जैसे तैसे समय निकाला अब उम्मीद की किरण नजर आरही रबी की फसल में भी किट लग गया है जिसके चलते किसान हताश मायूस व परेशान सा दिखाई दे रहा है Conclusion:बाइट नरेश गौचर किसान गोठड़ा कलां
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.