कोटा. नगर निगम प्रशासन के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सोमवार को सड़क पर हो रहे अतिक्रमणों के खिलाफ कार्रवाई की. निगम के उपायुक्त ने अतिक्रर्मियों को सख्त चेतावनी दी कि दोबारा से सड़क पर अतिक्रमण करने की कोशिश की तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मौके पर निगम उपायुक्त कीर्ति राठौड़ और विज्ञान नगर थाना पुलिस का जाब्ता मौजूद रहा.
अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने इस कार्रवाई को शहर के विज्ञाननगर इलाके में अंजाम दिया. जहां नूरी जामा मस्जिद चौराहा रोड पर थड़ियां, होटल संचालकों के द्वारा सड़क पर पक्के और कच्चे अतिक्रमण किए गए थे. इन्हें बुलडोजर चलाकर तोडा गया. कई अतिक्रर्मियों ने कार्रवाई का विरोध करना चाहा लेकिन अतिक्रमण निरोधक दस्ते के सामने अतिक्रर्मियों की एक ना चली. इस कार्रवाई को नगर निगम की उपायुक्त कीर्ति राठौड के नेतृत्व में अंजाम दिया गया. कार्रवाई से सड़कों पर अवैध कब्जे करके बैठे दुकानदारों में हड़कंप मच गया. दुकानदारों ने नगर निगम का बुलडोजर देखकर सामान समेट लिए.
यह भी पढ़ें. जनता से माफी मांगना कोई गुनाह नहीं है : अली अनवर
वहीं उपायुक्त ने अतिक्रर्मियों को सख्त चेतावनी दी है कि अगर दुबारा से उन लोगों ने सड़क पर अतिक्रमण करने की कोशिश की तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. कार्रवाई के दौरान नूरी जामा मस्जिद रोड पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. नगर निगम उपायुक्त कीर्ति राठौड़ ने कहा कि निगम की अतिक्रमण पर कार्रवाई जारी रहेगी और सड़कों को सुगम बनाने के लिए अतिक्रमण हटाया जाएगा.