कोटा. भारतीय जनता पार्टी में कोटा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. इस दौरान राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया ने बताया कि भाजपा जन आरोप पत्र तैयार करेगी और जनता के बीच में लेकर जाएंगे कांग्रेस में लोकतंत्र में आपराधिक कृत्य किया है.
राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया ने पीसी में जानकारी देते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाया कि सरकार ने 100 दिन में कुछ भी नहीं किया है. जिन वादों को कर कांग्रेस सत्ता में आई थी, उनमें से एक भी पूरा नहीं किया है. यहां तक की प्रदेश की पूरी जनता के साथ धोखा किया है. उन्होंने बताया कि वो जन आरोप पत्र तैयार करेंगे और जनता के बीच में लेकर जाएंगे. जो कांग्रेस ने लोकतंत्र में आपराधिक कृत्य किया है. जनता से वादे किए और अब उन्हें भूल गई है. पंचारिया ने यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने भाजपा शासन की जनकल्याणकारी 10 बड़ी योजनाओं को भी बंद कर दिया है.
मीडिया से मुखाबित होते हुए सांसद पंचारिया ने बताया कि 57 लाख किसानों का 99 हजार करोड़ रुपए कर्जा माफ होना था, लेकिन कांग्रेस ने अभी तक कुछ नहीं किया है. किसानों को केवल ऋण माफी के पत्र दिए हैं. जब बैंक में जाते हैं. तो बैंक वाले कहते हैं. अभी उनकी ऋण माफी नहीं हुई. कांग्रेस में प्रदेश के 33 लाख बेरोजगारों से वादा किया था कि उन्हें बेरोजगारी भत्ता देंगे. ऐसे में करीब 1160 करोड़ रुपए का बेरोजगारी भत्ता देना था, लेकिन कई तरह की शर्तें लाकर केवल 72 हजार बेरोजगारों का ही चयन किया है और उन्हें भी अभी तक किसी तरह का पता नहीं दिया गया है.
साथ ही केंद्र की स्कीम किसान सम्मान निधि से भी राजस्थान के किसानों को नहीं जोड़ा है. यहां तक कि कांग्रेस 1 लाख 60 हजार संविदा कर्मियों से परमानेंट करने का वादा कर भूल गई है. प्रदेश की जनता को कैशलेस उपचार योजना भामाशाह स्वास्थ्य बीमा को बंद कर दिया है, जबकि पिछले सालों में 24 लाख परिवारों ने 28 सौ करोड़ रुपए का कैशलेस उपचार इस योजना के तहत लिया है. 5 लाख रुपए तक कैश लेस उपचार की स्कीम आयुष्मान भारत भी राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लागू नहीं होने दी है. इससे राजस्थान की 3 करोड़ 50 लाख जनता लाभान्वित होती.
उन्होंने कहा कि राजस्थान में इस सरकार के आने बाद कानून व्यवस्था बिगड़ गई है. 16 फीसदी अपराध बढ़ गए हैं. कांग्रेस में एक नया तबादला उद्योग शुरू कर दिया है. साथ ही भूमिगत जलस्तर उठाने के लिए सबसे अच्छी योजना जल स्वावलंबन को भी प्रदेश में बंद कर दिया है. भाजपा की प्रेस वार्ता के दौरान रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, जिला अध्यक्ष हेमंत विजयवर्गीय, कोटा लोकसभा के चुनाव संयोजक हीरालाल नागर, प्रदेश मंत्री भाजपा छगन माहुर, जिला मंत्री अमित शर्मा और जगदीश जिंदल भी मौजूद रहे.