जयपुर. जिले के दूदू में गुरूवार को विधायक बाबूलाल नागर ने विधानसभा क्षेत्र की 5 सीएचसी में चिकित्सा प्रभारियों को एन 95 मास्क, मास्क हैड, डिजिटल थर्मामीटर, पीपीई किट, सौंपे.
इस दौरान विधायक नागर ने कहा कि क्षेत्र में कोरोना से बचाव के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए क्षेत्र के भामाशाह भी लगातार सहयोग कर रहे हैं. बता दें कि विधायक कोष से पूर्व में भी एक लाख रुपए की लागत के सेनिटाइजर और मास्क का वितरण किया जा चुका हैं. गरुवार को मौजमाबाद सीएचसी में एक लाख रुपए, बोराज सीएचसी में 75 हजार, बिचून सीएचसी में 75 हजार, दूदू सीएचसी में 1 लाख रुपए और फागी सीएचसी के लिए डेढ़ लाख रुपए की राशि के चिकित्सकों को सुरक्षा किट वितरित किए गए.
इस दौरान एसडीएम राजेन्द्र सिंह, तहसीलदार रमेश माहेश्वरी बीसीएचएमओ, एस एस दायमा, हल्का पटवारी सावन कुमार,मौजमाबाद पंचायत समिति सरपंचसंघ अध्यक्ष शिवजीराम खुर्डिया, समाजसेवी हजारी लाल यादव, डॉ. बनवारी चौधरी, नितेश निमावत, कम्पाडंर महेन्द्र चौधरी, सुनिता पारीक, समेत कई ग्रामीण और जनप्रतिनिधी मौजूद रहें.
कोटा के वयोवृद्ध सरपंच ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 लाख रुपए दिए
कोटा. जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र के गणेशगंज पंचायत के पूर्व सरपंच और वयोवृद्ध नेता प्रहलाद पटेल गणेशगंज ने गुरुवार को उपखंड कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने कोरोना महामारी से जूझ रहे परिवारों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में अपनी जमा पूंजी मे से 1लाख रुपये का चेक इटावा एसडीएम रामावतार बरनाला को सौंपा.
पढ़ेंः कोटा में फंसे बच्चों को लेने के लिए असम से जयपुर पहुंचा चार्टर विमान
इस दौरान कॉपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन दुर्गाशंकर मीणा भी मौजूद रहें. वहीं प्रहलाद पटेल ने बताया कि आज के युग मे वैश्विक कोरोना महामारी का जोर है. ऐसे समय में भी हम अगर एक दूसरे की मदद नही करेंगे तो हमारा जीवन बेकार है.
भामाशाह श्याम सुंदर मूंदड़ा ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में पांच लाख एक हजार रुपए की सहायता राशि दी
भोपालगढ़ (जोधपुर). कोरोना वायरस फैल रही देशव्यापी महामारी से लड़ाई में सरकार के साथ- साथ भामाशाह भी अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. इसी के तहत पीपाड़ शहर के भामाशाह और नगर सेठ श्याम सुंदर मूंदड़ा ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में पांच लाख एक हजार रुपए की सहायता राशि का चेक जोधपुर के जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को सौंपा.
इस दौरान नगर सेठ मूंदड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस जैसी महामारी से आमजन को बचाने के लिए भामाशाह से मुख्यमंत्री सहायता कोष में सहयोग राशि देने की अपील की थी. उसके साथ ही 51 हजार का चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए जिला कलेक्टर को सौंपा.
पढ़ेंः जोधपुर में खुलेआम हो रहा लाॅकडाउन और सोशल डिस्टेसिंग का उल्लंघन
वहीं सभी ग्रामीणों से कोरोना वायरस जैसी महामारी में अपने घरों में रहते हुए लॉक डाउन की पालना करने की भी मूंदड़ा की ओर से अपील की गई. इस दौरान मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए जिला कलेक्टर को चेक देते समय उनके साथ राजसीको के पूर्व चेयरमैन सुनील परिहार और गोविंद मूंदड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे.