कोटा. शहर के आवंली रोजड़ी में वन विभाग ने शनिवार को अतिक्रमण हटाया था और इस सदमे के कारण क्षेत्र के एक वृद्ध की मौत हो गई. मृतक के शव को लेकर विधायक मदन दिलावर और पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत ने आरकेपुरम थाने में धरना दे दिया.
विधायक मदन दिलावर और पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत ने मांग की है कि मृतक चतुर्भुज के परिजनों को सरकार 10 लाख का मुआवजा दे. उन्होंने कहा कि इस एरिया से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं की जाए नहीं तो वे अनिश्चितकालीन धरना देंगे और शव भी नहीं उठाएंगे. पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत ने सरकार और प्रशासन पर गरीबों के आशियाने उजाड़ने का आरोप लगाया है, साथ ही इस मौत के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार बताया है.
पढ़ें- कोटाः अतिक्रमण के खिलाफ वन विभाग की कार्रवाई से बुजुर्ग की मौत
पूर्व विधायक ने मांग की है कि कोटा में प्रशासन कहीं भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नही करें. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत कहते हैं कि शवों की राजनीति न करें, लेकिन शवों की राजनीति कांग्रेस करती आई है. राजावत ने कहा कि गरीबों के घरों को तोड़ उन्हें बेघर कर परेशान किया जा रहा है.