कोटा. शहर के स्टेशन इलाके से एक 9 माह के बच्चे का अपहरण का मामला सामने (Toddler Kidnapped from Footpath in Kota) आया है. इसमें अपहरणकर्ता भी एक 10 से 12 साल की बालिका है. घटना का एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें बच्चे का अपहरण कर ले जाने वाली नाबालिग नजर आ रही है. उसके साथ में एक बालक भी नजर आ रहा है. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
भीमगंजमंडी थानाधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि दंपती पूनम और चंदू गुजराती ने सोमवार शाम को (9 month old Child kidnapped in Kota) थाने पर रिपोर्ट दी थी. उन्होंने बताया कि उनका बच्चा बजरिया स्थित बाजार में फुटपाथ पर खेल रहा था. जिसे सोमवार सुबह कोई उठा कर ले गया है. इसके बाद से ही पुलिस बच्चे तलाश में जुटी हुई है. पुलिस करीब 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाल चुकी है. साथ ही कुछ टीमों को दूसरे शहरों में भी भेजा गया है.
पढ़ें. Child Kidnapping in Jaipur: बच्चे को उठाकर ले जाने लगे कार में, चिल्लाने पर छोड़कर भागे
एक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में एक नाबालिग छोटे बच्चे को गोद में उठाकर ले जाती हुई नजर (Minor Girl Kidnapped Toddler From Footpath) आ रही है. उसके साथ में एक बालक भी दिखाई दे रहा है. पुलिस के अनुसार परिवादी भिक्षावृत्ति के काम से जुड़ा हुआ है. पति-पत्नी दोनों शराब के आदी हैं. साथ ही उनके बच्चे भी भिक्षावृत्ति के काम से ही जुड़े हुए हैं. बच्चे भिक्षावृत्ति करके पैसा ले आते हैं. जिससे दोनों शराब पीते हैं. ऐसे में चंदू और पूनम ज्यादा कोई जानकारी नहीं दे पा रहे हैं. दूसरी तरफ घटना को 24 घंटे से ज्यादा हो गया है, लेकिन अभी तक बच्चे का कोई पता नहीं चला है.