ETV Bharat / city

कोटा पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर, कहा- किसान और आमजन विरोधी है कांग्रेस

कोटा आए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने नए कृषि कानून को किसानों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाला बताया है. उन्होंने कहा कि ये कानून कृषि को समृद्ध बनाने वाले हैं. किसानों को उत्पादन के हिसाब से वाजिब मूल्य मिले, यह रास्ता प्रशस्त ये सभी कानून करेंगे.

शोक संवेदना  ओम बिरला के पिता का निधन  मंत्री नरेंद्र तोमर का बयान  kota news  rajasthan news  Minister Narendra Tomar statement  Union Agriculture Minister Narendra Tomar  Om Birla father dies  Condolences  Lok Sabha Speaker Om Birla
कृषि मंत्री तोमर का बयान...
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 8:06 PM IST

कोटा. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के पिता श्रीकृष्ण बिरला के देहावसान पर शोक संवेदना व्यक्त करने मंगलवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर कोटा पहुंचे. हवाई मार्ग से दोपहर 2 बजे एयरपोर्ट आए. जहां से वे सीधे दादाबाड़ी स्थित निवास पर गए, वहां पर उन्होंने श्रीकृष्ण बिरला को श्रद्धांजलि अर्पित की.

कृषि मंत्री तोमर का बयान...

इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने नए कृषि कानूनों को किसान के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाला बताया. उन्होंने कहा कि कृषि को समृद्ध बनाने वाले ये कानून हैं. किसानों को उत्पादन के वाजिब मूल्य मिले, इसका रास्ता प्रशस्त होगा. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने कृषि कानूनों के माध्यम से यह सुनिश्चित किया है कि अब किसानों को मंडी परिधि के बाहर जो ट्रेड होगा, उस पर किसी भी तरह का कोई टैक्स नहीं देना होगा. किसान अपनी उपज को कहीं भी बेच सकेगा. उसे कानून की बंदिशों में नहीं उलझना होगा. नए कृषि कानून से किसान को स्वतंत्रता मिलेगी.

यह भी पढ़ें: हाथरस मामले पर बोले रवि किशन, SIT मामले की जांच कर रही है, 7 दिन में हो जाएगा खुलासा

केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं, वे किसान और जन विरोधी हैं. उनका दोहरा चेहरा है. कांग्रेस के लोगों ने अपने घोषणा पत्र में भी साल 2019 में कहा था कि इस रिफॉर्म को लेकर आएंगे. लेकिन वे लोग हिम्मत नहीं कर पाए और किसानों के हित में यह साहस बीजेपी ने दिखाया है. लोकसभा और राज्यसभा से पारित करवाया है, किसान की जिंदगी में बदलाव लाएंगे. उन्होंने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद के सवाल पर कहा कि एमएसपी पर खरीद जारी थी, जारी है और जारी रहेगी. इस पर भी किसी को कोई संदेह नहीं रहना चाहिए.

यह भी पढ़ें: गहलोत सरकार ने वादे से अधिक कृषि विद्युत कनेक्शन जारी किए: बीडी कल्ला

मंत्री नरेंद्र तोमर ने मध्य प्रदेश में हो रहे उपचुनाव पर कहा कि 28 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी चुनाव लड़ रही है और सभी प्रत्याशी जीत कर आएंगे. इसके साथ ही उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के पिता के देहावसान पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मैं श्रद्धांजलि देने के लिए कोटा आया हूं. ईश्वर से कामना करते हैं कि श्री कृष्ण बिरला के दिखाए मार्ग पर चलने की शक्ति भी हमें दें और उनके निधन के दुख को बर्दाश्त करने की शक्ति भी सभी परिजनों को दे.

कोटा. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के पिता श्रीकृष्ण बिरला के देहावसान पर शोक संवेदना व्यक्त करने मंगलवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर कोटा पहुंचे. हवाई मार्ग से दोपहर 2 बजे एयरपोर्ट आए. जहां से वे सीधे दादाबाड़ी स्थित निवास पर गए, वहां पर उन्होंने श्रीकृष्ण बिरला को श्रद्धांजलि अर्पित की.

कृषि मंत्री तोमर का बयान...

इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने नए कृषि कानूनों को किसान के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाला बताया. उन्होंने कहा कि कृषि को समृद्ध बनाने वाले ये कानून हैं. किसानों को उत्पादन के वाजिब मूल्य मिले, इसका रास्ता प्रशस्त होगा. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने कृषि कानूनों के माध्यम से यह सुनिश्चित किया है कि अब किसानों को मंडी परिधि के बाहर जो ट्रेड होगा, उस पर किसी भी तरह का कोई टैक्स नहीं देना होगा. किसान अपनी उपज को कहीं भी बेच सकेगा. उसे कानून की बंदिशों में नहीं उलझना होगा. नए कृषि कानून से किसान को स्वतंत्रता मिलेगी.

यह भी पढ़ें: हाथरस मामले पर बोले रवि किशन, SIT मामले की जांच कर रही है, 7 दिन में हो जाएगा खुलासा

केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं, वे किसान और जन विरोधी हैं. उनका दोहरा चेहरा है. कांग्रेस के लोगों ने अपने घोषणा पत्र में भी साल 2019 में कहा था कि इस रिफॉर्म को लेकर आएंगे. लेकिन वे लोग हिम्मत नहीं कर पाए और किसानों के हित में यह साहस बीजेपी ने दिखाया है. लोकसभा और राज्यसभा से पारित करवाया है, किसान की जिंदगी में बदलाव लाएंगे. उन्होंने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद के सवाल पर कहा कि एमएसपी पर खरीद जारी थी, जारी है और जारी रहेगी. इस पर भी किसी को कोई संदेह नहीं रहना चाहिए.

यह भी पढ़ें: गहलोत सरकार ने वादे से अधिक कृषि विद्युत कनेक्शन जारी किए: बीडी कल्ला

मंत्री नरेंद्र तोमर ने मध्य प्रदेश में हो रहे उपचुनाव पर कहा कि 28 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी चुनाव लड़ रही है और सभी प्रत्याशी जीत कर आएंगे. इसके साथ ही उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के पिता के देहावसान पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मैं श्रद्धांजलि देने के लिए कोटा आया हूं. ईश्वर से कामना करते हैं कि श्री कृष्ण बिरला के दिखाए मार्ग पर चलने की शक्ति भी हमें दें और उनके निधन के दुख को बर्दाश्त करने की शक्ति भी सभी परिजनों को दे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.