कोटा. जिले में बुधवार को माइनिंग विभाग ने बड़ी कर्रवाई करते हुए अवैध बजरी से भरे ट्रेलर को जब्त कर ट्रेलर पर एक लाख सात हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. मिली जानकारी में रामगंजमंडी उपखण्ड से ट्रेलर 21 टन अवैध बजरी ज्यादा लेकर जा रहा था.
क्या है मामला
असल में बुधवार को एक ट्रेलर 21 ट्न ओवरलोड अवैध बजरी भरकर नागोर जिले से भोपाल मध्य प्रदेश की ओर जा रहा था. जिसकी सूचना माइनिंग विभाग को मिली. जिसकी सूचना विभाग ने डीटीओ रामगंजमंडी को दी.
पढ़ें. धौलपुर में हादसों का दिनः मूर्ति विसर्जन के दौरान अभी तक 10 की मौत...7 के शव बरामद, 3 अब भी लापता
जिसके बाद ट्रेलर को निमाना रोड पर माइनिंग विभाग के अधिकारियों ने रोका और उसका वजन तौलवाया तो ट्रेलर में 61 टन वजन सामने आया. जिसके बाद ट्रेलर का रवन्ना चेक किया गया तो वह 40 टन का निकला. जिससे ट्रेलर में 21 टन भरी बजरी अवैध और ओवरलोड निकली. इस पर कार्रवाई करते हुए माइनिंग विभाग ने ट्रेलर पर एक लाख सात हजार का जुर्माना ठोंक दिया.