ETV Bharat / city

कोटाः अवैध बजरी से भरा ट्रेलर जब्त...माइनिंग विभाग ने ठोका 1 लाख का जुर्माना - kota news

माइनिंग विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को एक ट्रेलर को जब्त कर लिया. ट्रेलर में 21 टन अवैध बजरी होने से माइनिंग विभाग ने ट्रेलर पर एक लाख से ज्यादा का जुर्माना भी ठोका है.

माइनिंग विभाग,Mining Department
author img

By

Published : Oct 9, 2019, 7:00 PM IST

Updated : Oct 9, 2019, 7:58 PM IST

कोटा. जिले में बुधवार को माइनिंग विभाग ने बड़ी कर्रवाई करते हुए अवैध बजरी से भरे ट्रेलर को जब्त कर ट्रेलर पर एक लाख सात हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. मिली जानकारी में रामगंजमंडी उपखण्ड से ट्रेलर 21 टन अवैध बजरी ज्यादा लेकर जा रहा था.

अवैध बजरी ले जा रहै ट्रेलर पर बड़ी हुई कार्रवाई

क्या है मामला

असल में बुधवार को एक ट्रेलर 21 ट्न ओवरलोड अवैध बजरी भरकर नागोर जिले से भोपाल मध्य प्रदेश की ओर जा रहा था. जिसकी सूचना माइनिंग विभाग को मिली. जिसकी सूचना विभाग ने डीटीओ रामगंजमंडी को दी.

पढ़ें. धौलपुर में हादसों का दिनः मूर्ति विसर्जन के दौरान अभी तक 10 की मौत...7 के शव बरामद, 3 अब भी लापता

जिसके बाद ट्रेलर को निमाना रोड पर माइनिंग विभाग के अधिकारियों ने रोका और उसका वजन तौलवाया तो ट्रेलर में 61 टन वजन सामने आया. जिसके बाद ट्रेलर का रवन्ना चेक किया गया तो वह 40 टन का निकला. जिससे ट्रेलर में 21 टन भरी बजरी अवैध और ओवरलोड निकली. इस पर कार्रवाई करते हुए माइनिंग विभाग ने ट्रेलर पर एक लाख सात हजार का जुर्माना ठोंक दिया.

कोटा. जिले में बुधवार को माइनिंग विभाग ने बड़ी कर्रवाई करते हुए अवैध बजरी से भरे ट्रेलर को जब्त कर ट्रेलर पर एक लाख सात हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. मिली जानकारी में रामगंजमंडी उपखण्ड से ट्रेलर 21 टन अवैध बजरी ज्यादा लेकर जा रहा था.

अवैध बजरी ले जा रहै ट्रेलर पर बड़ी हुई कार्रवाई

क्या है मामला

असल में बुधवार को एक ट्रेलर 21 ट्न ओवरलोड अवैध बजरी भरकर नागोर जिले से भोपाल मध्य प्रदेश की ओर जा रहा था. जिसकी सूचना माइनिंग विभाग को मिली. जिसकी सूचना विभाग ने डीटीओ रामगंजमंडी को दी.

पढ़ें. धौलपुर में हादसों का दिनः मूर्ति विसर्जन के दौरान अभी तक 10 की मौत...7 के शव बरामद, 3 अब भी लापता

जिसके बाद ट्रेलर को निमाना रोड पर माइनिंग विभाग के अधिकारियों ने रोका और उसका वजन तौलवाया तो ट्रेलर में 61 टन वजन सामने आया. जिसके बाद ट्रेलर का रवन्ना चेक किया गया तो वह 40 टन का निकला. जिससे ट्रेलर में 21 टन भरी बजरी अवैध और ओवरलोड निकली. इस पर कार्रवाई करते हुए माइनिंग विभाग ने ट्रेलर पर एक लाख सात हजार का जुर्माना ठोंक दिया.

Intro:रामगंजमंडी /कोटा
उपखण्ड से निकलने वाले अवेध बजरी से भरे ट्रेलर पर माइनिंग विभाग ने की कार्यवाही करते हुए ट्रेलर को जप्त कर खैराबाद पुलिस चौकी खङा करवाया। वही माइनिंग विभाग ने अवैध रूप से बजरी ट्रेलर में 21 टन बजरी ज्यादा भरकर लाने की कार्यवाही करते हुए 1 लाख 7 हजार रुपये की पेनल्टी बनाई। Body:रामगंजमंडी /कोटा
उपखण्ड से निकलने वाले अवेध बजरी से भरे ट्रेलर पर माइनिंग विभाग ने की कार्यवाही करते हुए ट्रेलर को जप्त कर खैराबाद पुलिस चौकी खङा करवाया। वही माइनिंग विभाग ने अवैध रूप से बजरी ट्रेलर में 21 टन बजरी ज्यादा भरकर लाने की कार्यवाही करते हुए 1 लाख 7 हजार रुपये की पेनल्टी बनाई। वही माइनिंग विभाग ने अवर लोड बजरी ट्रेलर को डीटीओ रामगंजमंडी को सूचना की । माइनिंग विभाग सीनियर माइंस फोरमेन दीलिप सुथार ने बताया कि सूचना मिलने पर गोटन क्षेत्र जिला नागोर से भोपाल मध्यप्रदेश जा रही थी। 21 टन अवरलोड अवैध बजरी भरकर ट्रेलर भोपाल मध्यप्रदेश की ओर जा रहा था वही निमाना रोड पर बजरी ट्रेलर को रोककर वजन करवाया तो ट्रेलर में 61 टन वजन आया ।और रवन्ना चेक किया गया तो 40 टन का निकला वही तो 21 टन बजरी अवैध व अवरलोड निकली इस पर कार्यवाही करते हुए । अवैध बजरी निकलने पर विभाग नियमानुसार कार्यवाही करते हुए 1 लाख 7 हजार की पेनल्टी काटी गई है साथ ही अवरलोड कि सूचना डीटीओ कार्यलय दी गई। Conclusion:रामगंजमंडी /कोटा
उपखण्ड से निकलने वाले अवेध बजरी से भरे ट्रेलर पर माइनिंग विभाग ने की कार्यवाही करते हुए ट्रेलर को जप्त कर खैराबाद पुलिस चौकी खङा करवाया। वही माइनिंग विभाग ने अवैध रूप से बजरी ट्रेलर में 21 टन बजरी ज्यादा भरकर लाने की कार्यवाही करते हुए 1 लाख 7 हजार रुपये की पेनल्टी बनाई। अवरलोड कार्यवाही के लिये माइनिंग विभाग ने ट्रेलर की सूचना डीटीओ कार्यलय दी।
बाइट- माइनिंग विभाग सीनियर माइंस फोरमेन दीलिप सुथार
Last Updated : Oct 9, 2019, 7:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.