ETV Bharat / city

भगवान मथुराधीश ने भक्तों संग खेली रंगों की होली - kota news

फाग महोत्सव की नवमी की तिथि होने के कारण बुधवार को कोटा में भगवान मथुराधीश अपने भक्तों के बीच बगीचे की होली खेलने के लिए बगीचे में पहुंचे. जहां पर रंग, गुलाल और रंगों के पानी की बौछार के बीच लोग कृष्ण भक्ति में जमकर थिरके और रंग-गुलाल की होली खेली.

कोटा न्यूज, kota news
मथुराधीश मंदिर में साकार हुई बृज जैसी होली
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 10:08 PM IST

कोटा. शहर के पाटन पोल में स्थित मथुराधीश मंदिर में बुधवार को फाग महोत्सव की बड़ी धूम रही. परकोटे के अंदर स्थित मथुराधीश भगवान के मंदिर में भक्तों ने जमकर रंगों की होली आस्था और भक्ति भाव के साथ खेली.

मथुराधीश मंदिर में साकार हुई बृज जैसी होली

फाग महोत्सव की नवमी की तिथि होने के कारण भगवान मथुराधीश अपने भक्तों के बीच बगीचे की होली खेलने के लिए बगीचे में पहुंचे. जहां पर रंग, गुलाल और रंगों के पानी की बौछार से भक्त कृष्ण भक्ति में जमकर थिरके और रंग गुलाल की होली खेली. जैसी होली मंदिर में आज खेली गई, उससे लग रहा था कि यहां पर मथुरा, वृंदावन, नंदगांव और बरसाना साकार हो गया है.

पढ़ेंः चाइना से सप्लाई कम होने पर दवाओं की ब्लैक मार्केटिंग पर सरकार अलर्ट, कलेक्टरों को दिए जरूरी निर्देश

श्रद्धालुओं ने कहा कि उन्हें काफी आनंद इस होली में आया है. जिस तरह से बृज में वृंदावन, मथुरा और बरसाने में होली खेली जाती है. उसी तरह से कोटा के मथुराधीश मंदिर में भी होली खेली गई है. जहां भगवान के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई थी, तो वहां पर मंदिर समिति की ओर से भी उन पर रंगों की बौछार की गई है.

सभी श्रद्धालुओं पर पानी की बौछारें की गई और भक्त मथुराधीश भगवान की भक्ति में सराबोर नजर आए. मानो बृज की होली कोटा में खेली जा रही हो. ढोल, नगाड़े और सनई की मधुर धुन पर भक्तों ने इस तरह रंगों की रसधार में होली खेली. इस दौरान भगवान के जयकारों से भगवान का मंदिर भी गुंजायमान रहा.

पढ़ें- आय से अधिक संपत्ति के मामले में तीन साल की सजा और 52 लाख रुपए का जुर्माना


घर पर होली खेलने में भी नहीं आता है ऐसा आनंद

रंगबाड़ी एरिया से भगवान के दर्शन करने आई संध्या गौतम ने कहा कि नवी के अच्छे दर्शन होते हैं, इसलिए यहां पर आई हूं. भगवान के साथ होली खेलने पर काफी आनंद आया है. ऐसा आनंद घर पर होली खेलने पर भी नहीं आता है, जितना ठाकुर जी के प्रांगण में आनंद आया है. महिला श्रद्धालु मंजू गौड़ ने कहा कि ठाकुरजी के साथ सभी सखियों ने होली खेली है. अच्छी होली खेली आनंद आया है.

कोटा में साकार हो गया बृज

होली खेलने वाले श्रद्धालु देवेंद्र पुरोहित ने कहा कि आज जो उत्सव हुआ है, यह अद्भुत नजारा था. भगवान के संग होली हम खेल रहे हैंजैसे मथुरा में होली होती है. महिला श्रद्धालु रुकमणी गुप्ता ने कहा कि पाटन पोल के बगीचे में आज दर्शन हुए हैं, बड़ा आनंद आया है, होली खेली गई है. बरसाने जैसी, वृंदावन बांके बिहारी, गिर्राजजी जैसी होली है. बरसाना, नंदगांव बृज और वृंदावन कोटा में समा गया है. बता दें कि पाटन पोल स्थित मथुराधीश भगवान में मंदिर में बसंत पंचमी से लेकर फाग महोत्सव मनाया जाता है. आज रंगों की होली खेली गई. अब एकादशी को फूलों की होली खेली जाएगी.

कोटा. शहर के पाटन पोल में स्थित मथुराधीश मंदिर में बुधवार को फाग महोत्सव की बड़ी धूम रही. परकोटे के अंदर स्थित मथुराधीश भगवान के मंदिर में भक्तों ने जमकर रंगों की होली आस्था और भक्ति भाव के साथ खेली.

मथुराधीश मंदिर में साकार हुई बृज जैसी होली

फाग महोत्सव की नवमी की तिथि होने के कारण भगवान मथुराधीश अपने भक्तों के बीच बगीचे की होली खेलने के लिए बगीचे में पहुंचे. जहां पर रंग, गुलाल और रंगों के पानी की बौछार से भक्त कृष्ण भक्ति में जमकर थिरके और रंग गुलाल की होली खेली. जैसी होली मंदिर में आज खेली गई, उससे लग रहा था कि यहां पर मथुरा, वृंदावन, नंदगांव और बरसाना साकार हो गया है.

पढ़ेंः चाइना से सप्लाई कम होने पर दवाओं की ब्लैक मार्केटिंग पर सरकार अलर्ट, कलेक्टरों को दिए जरूरी निर्देश

श्रद्धालुओं ने कहा कि उन्हें काफी आनंद इस होली में आया है. जिस तरह से बृज में वृंदावन, मथुरा और बरसाने में होली खेली जाती है. उसी तरह से कोटा के मथुराधीश मंदिर में भी होली खेली गई है. जहां भगवान के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई थी, तो वहां पर मंदिर समिति की ओर से भी उन पर रंगों की बौछार की गई है.

सभी श्रद्धालुओं पर पानी की बौछारें की गई और भक्त मथुराधीश भगवान की भक्ति में सराबोर नजर आए. मानो बृज की होली कोटा में खेली जा रही हो. ढोल, नगाड़े और सनई की मधुर धुन पर भक्तों ने इस तरह रंगों की रसधार में होली खेली. इस दौरान भगवान के जयकारों से भगवान का मंदिर भी गुंजायमान रहा.

पढ़ें- आय से अधिक संपत्ति के मामले में तीन साल की सजा और 52 लाख रुपए का जुर्माना


घर पर होली खेलने में भी नहीं आता है ऐसा आनंद

रंगबाड़ी एरिया से भगवान के दर्शन करने आई संध्या गौतम ने कहा कि नवी के अच्छे दर्शन होते हैं, इसलिए यहां पर आई हूं. भगवान के साथ होली खेलने पर काफी आनंद आया है. ऐसा आनंद घर पर होली खेलने पर भी नहीं आता है, जितना ठाकुर जी के प्रांगण में आनंद आया है. महिला श्रद्धालु मंजू गौड़ ने कहा कि ठाकुरजी के साथ सभी सखियों ने होली खेली है. अच्छी होली खेली आनंद आया है.

कोटा में साकार हो गया बृज

होली खेलने वाले श्रद्धालु देवेंद्र पुरोहित ने कहा कि आज जो उत्सव हुआ है, यह अद्भुत नजारा था. भगवान के संग होली हम खेल रहे हैंजैसे मथुरा में होली होती है. महिला श्रद्धालु रुकमणी गुप्ता ने कहा कि पाटन पोल के बगीचे में आज दर्शन हुए हैं, बड़ा आनंद आया है, होली खेली गई है. बरसाने जैसी, वृंदावन बांके बिहारी, गिर्राजजी जैसी होली है. बरसाना, नंदगांव बृज और वृंदावन कोटा में समा गया है. बता दें कि पाटन पोल स्थित मथुराधीश भगवान में मंदिर में बसंत पंचमी से लेकर फाग महोत्सव मनाया जाता है. आज रंगों की होली खेली गई. अब एकादशी को फूलों की होली खेली जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.