कोटा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सुबह दिल्ली मुम्बई सेंट्रल दुरंतो ट्रेन से सुबह 4 बजे कोटा पहुंचे. जहां पर कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा और कई भाजपा नेताओं ने उनकी अगवानी की. मौके पर सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उनके स्वागत को आतुर थे. कार्यकर्ताओं की संख्या ज्यादा होने से बड़ी मुश्किल से बिरला को स्टेशन के बाहर तक लाया जा सका.
बता दें कि महिला भाजपा नेता और पार्षद भी बड़ी संख्या में बिरला का स्वागत करने पहुंची. इस दौरान बिरला का स्वागत करने वालों में भाजपा नेता जगदीश जिंदल, राकेश जैन, विशाल शर्मा, महीप सिंह सोलंकी, बद्री गोचर, कैलाश गौतम, लव शर्मा, अनुसूया गोस्वामी और रेखा लखेरा सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे. ऐसे में भारी पुलिस जाब्ता भी तैनात रहा. बता दें कि बिरला स्टेशन से अपने शक्तिनगर निवास गए हैं.
यह रहेगा बिरला का कोटा दौरे का कार्यक्रम
बता दें कि बिरला रविवार सुबह 8:30 बजे नगर निगम की ओर से दशहरा मैदान स्थित विजयश्री रंगमंच पर आयोजित पौधारोपण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे. इसके बाद बिरला सुबह 10 बजे शक्ति नगर आवास पर आमजन से मिलेंगे.
उसके बाद सुबह 11 बजे श्रीनाथपुरम स्थित नगर विकास न्यास के ऑडिटोरियम में कोटा कर्मचारी सहकारी समिति लि. सभा न. 108 आर के वार्षिक अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. बिरला शाम 4 से 7 बजे तक स्वनिवास शक्ति नगर में आमजन से मुलाकात करेंगे. इसके बाद फिर रात 9 से 10 बजे तक निवास पर ही लोगों से मुलाकात करेंगे. जिसके बाद रात 11 बजे मेवाड़ एक्सप्रेस से बिरला दिल्ली के लिए रवाना होंगे.