ETV Bharat / city

Special: पूरा देश Unlock लेकिन कोटा में Lockdown जैसे हालात - coaching

कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave of Corona) के बाद पूरा देश अनलॉक (Unlock) है, लेकिन शिक्षा की काशी कहे जाने वाले कोटा के कोचिंग एरिया में अब भी 85 फीसदी लॉकडाउन (Lockdown) जैसे हालात हैं. करीब 1 लाख से ज्यादा लोगों का व्यापार प्रभावित हुआ है.

Unlock, lockdown, कोटा, कोचिंग एरिया
कोटा में Lockdown जैसे हालात
author img

By

Published : Jul 21, 2021, 7:37 PM IST

Updated : Jul 21, 2021, 8:17 PM IST

कोटा. देश भर से कोचिंग करने के लिए आए बच्चों की वजह से कोचिंग एरिया का व्यापार सबसे अच्छा चलता है. लेकिन कोरोना काल में 85 प्रतिशत लॉकडाउन जैसे हालात हैं. हालांकि कोटा के दूसरे इलाकों में थोड़े सामान्य हालात हैं. कोचिंग एरिया के फुटकर व्यापारी कहते हैं कि किसी तरह बस रोजी-रोटी चल रही है. कोचिंग बंद होने की वजह से पहले जैसी कमाई नहीं हो रही है. सभी कोचिंग खुलने का इंतजार कर रहे हैं.

कोटा के कोचिंग एरिया में करीब 5000 करोड़ का व्यापार होता है. इसमें छोटे और फुटकर व्यापारी भी शामिल हैं. दरअसल बच्चे सामान्य जरूरत की चीजें यहीं से खरीदते हैं. कोटा में करीब डेढ़ लाख के आसपास बच्चे कोचिंग करने के लिए आते हैं. एरिया में करीब 10,000 से ज्यादा दुकानें हैं. करीब 2000 से ज्यादा ओपन मैस हैं. इनमें 75 फीसदी बंद हैं. 5000 से ज्यादा ऑटो चलते थे, लेकिन अब 100 से 200 ही नजर आ रहे. स्टेशनरी, जनरल स्टोर, जूस, फास्ट फूड, अल्टरेशन, हेयर कटिंग, साइबर कैफे, ई-मित्र, किराना, मोची का व्यापार ठप पड़ा है. करीब 1 लाख से ज्यादा लोगों का व्यापार प्रभावित हुआ है.

कोटा में Lockdown जैसे हालात

पढ़ें: Ground Report: कोटा के हजारों स्टूडेंट्स की टेंशन...Offline Coaching के बिना JEE, NEET में नहीं हो पाएगा सिलेक्शन

राजीव गांधी नगर, न्यू राजीव गांधी नगर लैंडमार्क सिटी, कोरल पार्क, तलवंडी, जवाहर नगर, दादाबाड़ी, महावीर नगर, बसंत विहार, विज्ञान नगर, सुभाष नगर, इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स और इंद्र विहार इलाके में ज्यादातर बच्चे रहते हैं. कोरोनाकाल में इन इलाकों के दुकानदारों की हालत खराब है. इन इलाकों के स्टेशनरी, जनरल स्टोर, जूस, फास्ट फूड, हेयर कटिंग, साइबर कैफे, ई-मित्र, किराना और मोची का व्यापार ठप है. करीब 1 लाख से ज्यादा लोग परेशान हैं.

जनरल स्टोर्स के संचालक सागर का कहना है कि बच्चों का कोई रिस्पांस नहीं मिल पा रहा है. कोचिंग बंद है. व्यापारी जूझ रहे हैं. पहले खर्चा निकाल लेते थे और बचत भी कर लेते थे. अब बचत गायब है और खर्चा जेब से जा रहा है. ऑटो चालक ललित कुमार कहते हैं कि वे 18 साल से कोचिंग एरिया में ही अपना रोजगार चला रहे हैं. अब हालात खराब हैं. सुबह से ऑटो लेकर आते हैं, दोपहर तक इक्का-दुक्का सवारी मिल पाती है. ऑटो का मेंटनेंस और गैस डलवाने के लिए भी पैसा नहीं बचता है.

पढ़ें: SPECIAL : कोटा कोचिंग को अनलॉक करने की मांग...शहर की अर्थव्यवस्था की संजीवनी है कोचिंग व्यवसाय

कोटा के कोचिंग एरिया में करीब 2000 के आसपास ओपन मैस संचालित हो रहे थे. इनमें से करीब 75 फीसदी ओपन मैस अभी बंद पड़े हैं. अधिकांश का स्टाफ भी बाहरी राज्यों से था, जो वापस लौट गया है. जिन मकान मालिकों ने मैस किराए पर दिया हुआ था, वह खाली पड़े हैं. कमल मंगलवानी बताते हैं कि पहले 7 बच्चे एक टाइम खाना खाने के लिए आते थे. अब तीन से चार ही रह गए हैं. कमाई कम है और खर्च पहले की तरह ही हैं.

लॉन्ड्री का काम करने वाले श्याम बाबू का कहना है कि पहले उनके पास 400 बच्चों के कपड़े धोने के लिए आते थे, लेकिन अब यह संख्या 35 से 40 के बीच सिमट गई है. स्टॉफ को भी हटा दिया है. ज्यादातर काम खुद कर रहे हैं. इसके बाद भी बजट मेंटेन नहीं कर पा रहे हैं. उधार लेकर काम चलाना पड़ रहा है. करीब एक हजार के आसपास लॉन्ड्री वाले कोटा के कोचिंग एरिया में काम करते हैं. इनमें से ज्यादातर अब मजदूरी या किसी दूसरी दुकान पर नौकरी करने लगे हैं.

जूस का ठेला लगाने वाले महेश गिरी का कहना है कि वह बिहार के पटना से 10 साल पहले कोटा आए थे, तब सब कुछ सामान्य था. कुछ ही दिन में उनका व्यापार जम गया और घर खर्च चलाने के लिए पैसा बच जाता था, लेकिन अब हालात बिगड़ गए हैं. दिन भर में एक-दो बच्चे ही जूस पीने के लिए उनके पास आते हैं. जिससे खर्चा भी नहीं चल पाता है. मजबूरी में कर्जा लेना पड़ रहा है.

पढ़ें: SPECIAL: कोटा में मकान मालिकों को किरायदारों का इंतजार, करीब 50 हजार मकान खाली

कोचिंग एरिया में ही सिलाई मशीन से कपड़ों के अल्टरेशन का काम करने वाले रामलाल का कहना है कि घर से उनका आने का जो पेट्रोल का खर्चा होता है, उतनी भी कमाई रोज नहीं हो रही है. पहले 300 से 400 रुपए कमा लेते थे. मोबाइल की शॉप चलाने वाले हेमराज सुमन का भी कहना है कि पहले दिन भर में उन्हें फुर्सत नहीं मिलती थी. अब तो ग्राहकों का टोटा है.

कोटा. देश भर से कोचिंग करने के लिए आए बच्चों की वजह से कोचिंग एरिया का व्यापार सबसे अच्छा चलता है. लेकिन कोरोना काल में 85 प्रतिशत लॉकडाउन जैसे हालात हैं. हालांकि कोटा के दूसरे इलाकों में थोड़े सामान्य हालात हैं. कोचिंग एरिया के फुटकर व्यापारी कहते हैं कि किसी तरह बस रोजी-रोटी चल रही है. कोचिंग बंद होने की वजह से पहले जैसी कमाई नहीं हो रही है. सभी कोचिंग खुलने का इंतजार कर रहे हैं.

कोटा के कोचिंग एरिया में करीब 5000 करोड़ का व्यापार होता है. इसमें छोटे और फुटकर व्यापारी भी शामिल हैं. दरअसल बच्चे सामान्य जरूरत की चीजें यहीं से खरीदते हैं. कोटा में करीब डेढ़ लाख के आसपास बच्चे कोचिंग करने के लिए आते हैं. एरिया में करीब 10,000 से ज्यादा दुकानें हैं. करीब 2000 से ज्यादा ओपन मैस हैं. इनमें 75 फीसदी बंद हैं. 5000 से ज्यादा ऑटो चलते थे, लेकिन अब 100 से 200 ही नजर आ रहे. स्टेशनरी, जनरल स्टोर, जूस, फास्ट फूड, अल्टरेशन, हेयर कटिंग, साइबर कैफे, ई-मित्र, किराना, मोची का व्यापार ठप पड़ा है. करीब 1 लाख से ज्यादा लोगों का व्यापार प्रभावित हुआ है.

कोटा में Lockdown जैसे हालात

पढ़ें: Ground Report: कोटा के हजारों स्टूडेंट्स की टेंशन...Offline Coaching के बिना JEE, NEET में नहीं हो पाएगा सिलेक्शन

राजीव गांधी नगर, न्यू राजीव गांधी नगर लैंडमार्क सिटी, कोरल पार्क, तलवंडी, जवाहर नगर, दादाबाड़ी, महावीर नगर, बसंत विहार, विज्ञान नगर, सुभाष नगर, इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स और इंद्र विहार इलाके में ज्यादातर बच्चे रहते हैं. कोरोनाकाल में इन इलाकों के दुकानदारों की हालत खराब है. इन इलाकों के स्टेशनरी, जनरल स्टोर, जूस, फास्ट फूड, हेयर कटिंग, साइबर कैफे, ई-मित्र, किराना और मोची का व्यापार ठप है. करीब 1 लाख से ज्यादा लोग परेशान हैं.

जनरल स्टोर्स के संचालक सागर का कहना है कि बच्चों का कोई रिस्पांस नहीं मिल पा रहा है. कोचिंग बंद है. व्यापारी जूझ रहे हैं. पहले खर्चा निकाल लेते थे और बचत भी कर लेते थे. अब बचत गायब है और खर्चा जेब से जा रहा है. ऑटो चालक ललित कुमार कहते हैं कि वे 18 साल से कोचिंग एरिया में ही अपना रोजगार चला रहे हैं. अब हालात खराब हैं. सुबह से ऑटो लेकर आते हैं, दोपहर तक इक्का-दुक्का सवारी मिल पाती है. ऑटो का मेंटनेंस और गैस डलवाने के लिए भी पैसा नहीं बचता है.

पढ़ें: SPECIAL : कोटा कोचिंग को अनलॉक करने की मांग...शहर की अर्थव्यवस्था की संजीवनी है कोचिंग व्यवसाय

कोटा के कोचिंग एरिया में करीब 2000 के आसपास ओपन मैस संचालित हो रहे थे. इनमें से करीब 75 फीसदी ओपन मैस अभी बंद पड़े हैं. अधिकांश का स्टाफ भी बाहरी राज्यों से था, जो वापस लौट गया है. जिन मकान मालिकों ने मैस किराए पर दिया हुआ था, वह खाली पड़े हैं. कमल मंगलवानी बताते हैं कि पहले 7 बच्चे एक टाइम खाना खाने के लिए आते थे. अब तीन से चार ही रह गए हैं. कमाई कम है और खर्च पहले की तरह ही हैं.

लॉन्ड्री का काम करने वाले श्याम बाबू का कहना है कि पहले उनके पास 400 बच्चों के कपड़े धोने के लिए आते थे, लेकिन अब यह संख्या 35 से 40 के बीच सिमट गई है. स्टॉफ को भी हटा दिया है. ज्यादातर काम खुद कर रहे हैं. इसके बाद भी बजट मेंटेन नहीं कर पा रहे हैं. उधार लेकर काम चलाना पड़ रहा है. करीब एक हजार के आसपास लॉन्ड्री वाले कोटा के कोचिंग एरिया में काम करते हैं. इनमें से ज्यादातर अब मजदूरी या किसी दूसरी दुकान पर नौकरी करने लगे हैं.

जूस का ठेला लगाने वाले महेश गिरी का कहना है कि वह बिहार के पटना से 10 साल पहले कोटा आए थे, तब सब कुछ सामान्य था. कुछ ही दिन में उनका व्यापार जम गया और घर खर्च चलाने के लिए पैसा बच जाता था, लेकिन अब हालात बिगड़ गए हैं. दिन भर में एक-दो बच्चे ही जूस पीने के लिए उनके पास आते हैं. जिससे खर्चा भी नहीं चल पाता है. मजबूरी में कर्जा लेना पड़ रहा है.

पढ़ें: SPECIAL: कोटा में मकान मालिकों को किरायदारों का इंतजार, करीब 50 हजार मकान खाली

कोचिंग एरिया में ही सिलाई मशीन से कपड़ों के अल्टरेशन का काम करने वाले रामलाल का कहना है कि घर से उनका आने का जो पेट्रोल का खर्चा होता है, उतनी भी कमाई रोज नहीं हो रही है. पहले 300 से 400 रुपए कमा लेते थे. मोबाइल की शॉप चलाने वाले हेमराज सुमन का भी कहना है कि पहले दिन भर में उन्हें फुर्सत नहीं मिलती थी. अब तो ग्राहकों का टोटा है.

Last Updated : Jul 21, 2021, 8:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.