कोटा. नगर विकास न्यास के सभागार में बुधवार को न्यास अध्यक्ष और कलेक्टर उज्जवल राठौड़ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. जिसमे शहर में चल रहे विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई. साथ ही यूआईटी के साल 2020-21 का बजट भी पारित किया गया. यूआईटी को इस साल 159 करोड़ रुपए फायदा होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
बता दें कि यूआईटी सभागार में अध्यक्ष राठौड़ की मौजूदगी में बजट बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में साल 2020-21 का बजट पारित किया गया. जिसमें नगर विकास न्यास को इस एक साल में 959 करोड़ रुपए आय का अनुमान लगाया गया है. वहीं 948 करोड़ रुपए के खर्च का अनुमान इस बजट में लगाया गया है. ऐसे में यूआईटी इस साल 159 करोड़ रुपए के फायदे का अनुमान लागाया जा रहा है. साथ ही बैठक के दौरान शहर में चल रहे विकास कार्यों को लेकर प्राथमिकता से चर्चा की गई.
ये पढ़ें: कोटा: डिप्रेशन में आकर किशोर सागर तालाब में कूदी युवती, स्थानीय लोगों ने बचाई जान
नगर विकास न्यास के सचिव राजेंद्र सिंह के मुताबिक इस साल के बजट में न्यास ने शहर में चल रहे विकास कार्यों को समय पर पूरा करने को प्राथमिकता दी है. वहीं उन्होंने कहा कि इस बजट में शहर में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रशासनिक, वित्तीय और तकनीकी स्वीकृति को अध्यक्ष की मौजूदगी में अनुमोदित किया गया है. यह बजट बैठक दोपहर के बाद शुरू हुई और शाम 5 बजे तक चली.
सामुदायिक भवनों के किराए को लेकर राहत
इस बैठक क दौरान धार्मिक कार्यक्रमों के लिए सामुदायिक भवनों के किराए को लेकर चर्चा की गई. कोरोना संकटकाल के दौरान होने वाले धार्मिक समारोह के लिए नगर विकास न्यास के सामुदायिक भवनों को बुकिंग करवाने वाले लोगों को राहत देने की बात कही गई है. साथ ही बुकिंग के निरस्त होने और बुकिंग की तारीख आगे बढ़ाने को लेकर भी मंथन किया गया है.